जीवन बीमा क्या है? Life insurance कैसे लेते है? 2023

क्या आप जानते है जीवन बीमा क्या है? (what is life insurance in Hindi), जीवन बीमा कैसे लेते है ( Life Insurance kaise lete hai) और जीवन बीमा लेने के फायदे क्या होते है और इस जीवन बीमा पॉलिसी को लेने से कैसे आप अपने बाद परिवार को आर्थिक तौर पर प्रोटेक्ट कर सकते है?

आज हम आपसे Jeevan Bima के संभंंधित सारी जानकारी साझा करेंगे वास्ताऊ मे इंश्योरेंस बीमा प्रोवाइडर और किसी व्यक्ति के बीच एक कॉनट्रैक्ट होता है, जिसके तहत वो कोई इंश्योरेंस प्लान लेता हैं तो उसका उद्देश्य अगर वो मुसीबत मे फसे तो इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी द्वारा उसे वित्तीय सहायता मिले।

जरूरत के मुताबिक तो बहुत सारी इंश्योरेंस होती है लेकिन आज हम खास जीवन बीमा के बारे मे बात करने वाले है।

Life insurance

जीवन बीमा क्या है | What is Life Insurance

जीवन बीमा पॉलिसी लेने से आपकी लाइफ को कवरेज मिलती है, अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इस मुश्किल समय में बीमा कंपनी आपके परिवार को मॉनेटरी रिलीफ (रुपये-पैसों) से आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं।

लाइफ इंश्योरेंस आपके और बीमा प्रोवायडर के बीच किया गया एक कॉन्ट्रेक्ट होता है जिसके तहत बीमा कंपनी आपको एक निश्चित अमाउंट का Financial Protection प्रदान करती हैं और उसके बदले मे आपसे मासिक, क्वार्टरली, हाफ ईयरली, या सालाना आधार पर फीस Premium राशि के रूप में लेती है।

 अगर आपने किसी इंश्योरेंस कंपनी से Life Insurance (जीवन बीमा) जीवन बीमा पॉलिसी ले रखा है और अगर आपको कुछ हो जाता है तो  इंश्योरेंस कंपनी आपके द्वारा चुने गए नॉमिनी (परिवार के सदस्य) को आर्थिक सुरक्षा राशि प्रदान करती है।

Types of Life Insurance | जीवन बीमा के प्रकार

जीवन बीमा पॉलिसी आपको लाईफ कवर के साथ-साथ सेविंग्स व निवेश के जरिए भी रिटर्न पाने का भी विकल्प देती हैं फिलहाल हमारे देश मे इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 8 तरह की जीवन बीमा पॉलिसी मौजूद है। आप अपने जरूरत के अनुसर इनमे से किसी भी प्रकार की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी  का चुनाव कर सकते है।

टर्म इंश्योरेंस प्लान

Term insurance plan हम बीमा कंपनी से तय समय के लिए लेते है जैसे 10, 20 या 30 साल इसमें हम जितने साल की टेन्योर चुनते है हमे उतने साल के लिए ही कवरेज मिलता है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बाकी पॉलिसी की तुलना मे सस्ता होता है क्युकी ये सेविंग्स/ प्रॉफिट कंपोनेंट के बिना लाइफ कवर करती है और अगर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी चलने के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो सम एश्योर्ड यानी फिक्स्ड अमाउंट नॉमिनी को दी जाती है।

एंडोमेंट पॉलिसी

Endowment Policy मे बीमा और निवेश दोनों हो जाते है, इसमें भी एक निश्चित अवधि के लिए रिस्क कवर मिलता है और जब पॉलिसी की समय अवधि समाप्त हो जाती है तो सम एश्योर्ड राशि बोनस के साथ पॉलिसीधारक को मिलता है।

मनीबैक इंश्योरेंस पॉलिसी

Moneyback Insurance Policy भी निवेश और बीमा का कॉम्बिनेशन है लेकिन इस पॉलिसी का प्रीमियम सबसे अधिक होता है क्युकी इसमें पॉलिसी को लेने पर सम एश्योर्ड अमाउंट बोनस के साथ पॉलिसी टर्म के दौरान ही आपको वापस कर दीया जाता है और आखिरी किस्त पॉलिसी खत्म होने पर दी जायेगी और अगर आपकी मृत्यु पॉलिसी चलने के दौरान हो जाती है तो पूरा एश्योर्ड सम नॉमिनी को दिया जाता है।

सेविंग्स एंड इन्वेस्टमेंट प्लान्स

Savings and Investment Plans इंश्योरेंस प्लान शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों मे आपके जरूर वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करता है इससे आप अपने और परिवार की भविष्य के खर्चों के लिए एकमुश्त फंड जमा कर सकतें हो साथ ही निश्चित धनराशि का इंश्योरेंस कवर भी पा सकते हो।

यूलिप

ULIP लाइफ इंश्योरेंस मे भी प्रोटेक्शन और निवेश दोनों होते है लेकीन इस वाले पॉलिसी मे रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है क्युकी इसमें जो आप पैसे लगाते है वो बीमा इंश्योरेंस कंपनियां बॉन्ड और शेयर मे इन्वेस्ट करती है और म्यूचुअल फंड के जैसे आपको यूनिट मिलती है और इस पॉलिसी पर रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा।

चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी

Child Insurance Policy बच्चों की ज़रूरत के अनुसार डिजाइन किया गया है जिसमे उनके शिक्षा के खर्च और बाकी जरुरते सामिल है। अगर आप ये चाइल्ड प्लान प्लान अपने बच्चो के लिए लेते हो और आपकी मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी एकमुश्त रकम देती है।

लेकिन आपकी पॉलिसी खतम नहीं होती है अब आपके जगह बीमा कंपनी  भविष्य के सारे प्रीमियम देती है और आपके बच्चे को एक निश्चित अवधि तक पैसा मिलता रहेगा।

आजीवन लाइफ इंश्योरेंस:

Whole Life Insurance Plan लेने पर आपको बीमा कंपनी के तरफ़ से जीवनभर प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें पॉलिसी का कोई समय अवधि नहीं होता। आपके मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमा का राशी प्रदान किया जाता है। बाकी जीवन बीमा प्लान मे मैक्सिमम 65-70 साल तक अगर आपकी मृत्यु नही होती है तो उसका बाद आप लाइफ इंश्योरेंस क्लेम नही कर सकते, लेकिन इस प्लान मे भले ही आपकी मौत 90 साल की उम्र मे हुई हो नॉमिनी इंश्योरेंस कवर के लिए क्लेम कर सकता है।

लाइफ इंश्योरेंस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • लाइफ इंश्योरेंस लेने पर बीमा कवर राशि का भुगतान या तो आपके आपके पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको मिलती है या फिर आपके मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को मिलती है।
  • जीवन बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम कितना होगा ये इस बार पर निर्भर करेगा की आपने पॉलिसी लेने वक्त कितनी कवर राशि चुनी थी उसी के आधार पर
  • निश्चित प्रीमियम राशि मैच्योरिटी तक लिया जाता है
  • जीवन बीमा पॉलिसी के तहत सम एश्योर्ड राशि का भुगतान पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति या नॉमिनी के द्वारा क्लैम किए जाने के बाद फिक्स राशी दिया जाता है।
  • जीवन बीमा पॉलिसि लंबी अवधि लंबे टेन्योर यानी समय अवधि के लिए होती है।
  • जीवन बीमा पॉलिसी मे आप प्रीमियम भुगतान रेगुलर, लिमिटेड व एकमुश्त तरीको से कर सकते हो।
  • जीवन बीमा पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र 18-75 साल के बीच होनी चहिए।

जीवन बीमा लेने के फायदे – Benifits Of Life Insurance

  1. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से हम एक प्रकार का बचत निवेश अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए करते है।
  2. जीवन बीमा पॉलिसी तब आपके काम बहुत आता है जब आप अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाला शख्स है और आपको कुछ हो जाता है तो आप पर निर्भर परिवार के लोगो को आर्थिक सहयाता मिल जायेंगी।
  3. जीवन बीमा पॉलिसि लेने पर आप इनकम टैक्स अधिनियम के तहत टैक्स बचा सकते है।
  4. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप में इस्तेमाल करके आप बैंक से लोन ले सकते हो।
  5. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आप बेहद कम प्रीमियम जमा करके बड़ा कवरेज पा सकते है।
  6. जीवन बीमा दुर्घटना में मृत्यु होने पर आपके  नॉमिनी को बीमित राशि प्रदान करता है।
  7. जीवन बीमा के तहत आपको गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, दिल के दौरे जैसे बीमारी से भी कवर करता है।
  8. जीवन बीमा किसी भी हॉस्पिटल मे भर्ती होने की स्थिति में आपको नॉन मेडीकल खर्चों को पूरा करने के लिए एक भुगतान करता है।
  9. जीवन बीमा के तहत आपको कम से कम 3 लाख से 100 करोड़ रुपए तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।

भारत में जीवन बीमा ऑफर करने वाली कंपनिया | Life Insurance Company in india

हमारे देश मे 24 ऐसी कंपनिया है जो लाइफ इंश्योरेंस प्रदान करती है उनमें से कुछ प्रमुख कंपनिया है जैसे की:

  • Life insurance corporation of India (LIC)
  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस
  • टाटा AIA जीवन बीमा
  • ICICI प्रूडेन्शियल जीवन बीमा
  • आदित्य बिड़ला सन जीवन बीमा
  • बजाज आलियान्ज़ जीवन बीमा
  • PNB मेट लाइफ इन्श्योरेंस
  • HDFC Life जीवन बीमा
  • फ्यूचर जनरली जीवन बीमा
  • रिलायन्स निपॉन जीवन बीमा

जीवन बीमा कैसे लेते है? life insurance kaise le?

वैसे तो एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और पुरानी सरकारी कंपनी है जो विभिन्न तरह के स्कीम के साथ जीवन बीमा प्रदान करती है, जिसके 30 करोड़ों से ज्यादा कस्टमर है। अगर आप एलआईसी से जीवन बीमा लेना चाहते है तो आप बीमा एजेंट से संपर्क कर सकते है या फिर डायरेक्ट ब्रांच और उनकी वेबसाइट पर जाकर जीवन बीमा संबंधित जानकारी हासिल करके life insurance पॉलिसी ले सकते है।

अगर आप एलआईसी के अल्वा किसी और कंपनी से जीवन बीमा लेना चाहते है तो उनके ब्रांच या एजेंट से संपर्क करके ले सकते है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment