PayTM Postpaid Credit लोन कैसे लें? PayTM Postpaid Instant Credit loan कैसे Apply करे? 2023

पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए PayTM Postpaid Credit loan सर्विस लॉन्च की हुई है। जिसके तहत वो ग्राहकों को डिजिटल क्रेडिट सेवा प्रदान करती है। अगर आप Paytm यूजर है या आपका Paytm पर अकांउट नहीं है, फिर भी आप अपना अकाउंट बनाकर PayTM Postpaid Instant Credit Loan Apply कर सकते है।

PayTM Postpaid Credit Money Loan का इस्तेमाल बहुत जगह कर सकते है।  पेटीएम भारत की सबसे बड़ी पेमेंट सर्विस कंपनियों मे से एक है, जिसने कुछ महीनो पहले आदित्य बिरला फाइनेंस कंपनी  के साथ मिलकर पेटीएम पोस्टपेड इंस्टेंट क्रेडिट सर्विस लॉन्च की है।

ये क्रेडिट लोन हर वो पेटीएम यूजर ले सकता है, जिन्होने अपने अकाउंट मे केवाईसी कंप्लीट की हुई। इस इंस्टेंट क्रेडिट को लेने के लिए आप ऐप मे जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और इसमें आपको किसी भी तरह की फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

PayTM Postpaid Credit

पेटीएम पोस्टपेड क्या है? What is PayTM Postpaid Credit in Hindi

PayTM Postpaid Instant Credit के जरिए पेटीएम ग्राहकों को डिजिटल रूप से लेनदेन करने की अनुमति देती है। ये “Buy Now pay letter” फॉर्मूला पर काम करता है। इसके तहत पेटीएम आपको आपको 60,000 हजार रुपए तक का इंस्टेंट क्रेडिट दे सकता है।

इस क्रेडिट का इस्तेमाल आप हाउस रेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, फोन बिल, जनरल स्टोर,दूध और बाकी सभी दैनिक उत्पादों के भुगतान के लिए कर सकते है।

इसके अल्वा पेटीएम पोस्टपैड क्रेडिट से आप अपोलो फार्मेसी, क्रोमा, शॉपर्स स्टॉप,हल्दीराम जैसे बड़े स्टोर को भी पेमेंट कर सकते हो और इसके जरिए Myntra, Lenskart, Gaana, Amazon,Pepperfry, HungerBox, Patanjali, Spencers समेत बाकी ई-कॉमर्स कंपनियों से भी सामान की खरीदारी करने पर पेमेंट के वक्त पेटीएम पोस्टपेड का विकल्प चुना सकते है।

PayTM Postpaid Credit मे कितना अमाउंट मिलेगा

पेटीएम आपको कितना Postpaid Credit देगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और फाइंशियल हिस्ट्री पर निर्भर करेगा। लेकिन अधिकतम राशि 60 हजार रूपए ही होगी, जो आपको 0% ब्याज पर मिलेगी।

अगर आपने इससे पहले कभी इंस्टेंट लोन नही लिया है, तो पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता ने बताया कि वो पहले पहली बार लोन लाने वालों लोगो को भी ये सुविधा प्रदान करेंगे। ताकि यूजर्स समय पर बिल पे कर पाए।

पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट कितनों दिनों के लिए मिलेगा

पेटीएम आपको 60 हजार रुपए तक का क्रेडिट खर्च करने के लिए दे सकती है, जिसपर आपको 0% ब्याज दर देना होगा। आपको लोन वापस करने के लिए 30 दिन तक समय मिलेगा, जिस पर आपको कोई ब्याज नहीं लगेगा।

पेटीएम पोस्टपेड का बिल हर महीने के 1 तारीख को जनरेट होता है और उस बिल पेमेंट की डेडलाइन 7 तारीख होती है। अगर आपने ज्यादा रुपया खर्च कर लिया है और किसी कारण से बिल नहीं चुका पा रहे हैं तो आप पेटीएम पोस्टपेड से ईएमआई कंवर्ट भी करा सकते हैं।

जितना भी मंथली बिल आयेगा उसका भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम वॉलेट/UPI/ से कर सकते हैं।

PayTM Postpaid Instant Credit से जुड़ी मुख्य बातें

ये सर्विस उन यूजर्स के लिए भी काफी ज्यादा फायेदेमंद है, जिनके पास पैसो की कमी रहती है। पेटीएम पोस्टपेड सर्विस यूज़ करने के बाद अगले महीने पेमेंट कर सकते हैं और अगर पेटीएम पोस्टपेड का बील अमाउंट ज्यादा है तो इसे EMI में भी बदला जा सकता है।

  • आपको पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट एक्टिवेट करवाने के लिए कोई एक्टीवेशन चार्ज या एनुअल मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना है।
  • लेकिन आपको इसमे न्यूनतम convenience fee लगेगी।
  • पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट का इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेट स्टोर पर कर सकते हो।
  • आप इस पोस्टपेड क्रेडिट अमाउंट को Cash Withdrawal नही कर सकते हैं।
  • पेटीएम पोस्टपेड पर बकाया अमाउंट के आधार पर पेनल्टी चार्ज लगाता है।
  • लेट फीस के तोर पर अधिकतम 500 रुपए चार्ज देने होते हैं।
  • पेटीएम की ये पोस्टपेड इंस्टेंट क्रेडि
  • ये उन लोगो के लिए बहुत फायेदेमंद है जिनके पास पैसो की कमी रहती है।
  • आप ज़रूरत परने पर पोस्टपेड इंस्टेंट क्रेडिट का इस्तेमाल कर सकते है फिर उस पैसे को 30 के अंदर बील अमाउंट अमाउंट जेनरेट होने पर जमा कर सकते है।
  • इसे एक्टीवेट करने का 100% digital process है।
  • PayTM Postpaid Instant Credit अगर आप इस पैसे का इस्तेमाल करके टाइम टू टाइम वापस करते रहेंगे तो आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर बिल्ड हो जायेगा।
  • पेटीएम पोस्ट पैड इंस्टेंट क्रेडिट पाने के लिए किसी भी प्रकार का सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है।
  • आपको इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट मिल जाता है, ये आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है।
  • आपको 250 रुपए से 60 हजार तक लिमिट मिल सकता है।

PayTM Postpaid Credit Benifits

  • PayTM Postpaid के जरीए आप देश भर मे 1 करोड़ से भी ज्यादा दुकानों पर पेमेंट कर सकते है।
  • आप किसी भी दुकान पर सामान खरीद सकते है जहां पर पेटीएम से भुगतान लेने की सुविधा उपल्ब्ध हो।
  • आपको सिर्फ पेटीएम बारकोड या QR Code को स्कैन करके PayTM Postpaid का विकल्प सलेक्ट करके पेमेंट करना होता है।
  • इसके जरिए आप सभी प्रकार के रिचार्ज और बिलों का भुगतान कर सकते है।
  • पेटीएम पोस्ट पैड क्रेडिट का इस्तेमाल करके  बस, ट्रेन, प्लेन के टिकट बुक कर सकते हैं।
  • इसके इस्तेमाल आप होटल मे ठहरने व भोजन वगैरह के लिए, भी कर सकते है।
  • सभी फेमस इकोमर्स साइट जैसे की पेटीएम मॉल, ​अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, Zomato, Myntra, LensKart जैसे सभी साइटों पर सामानों की ऑनलाइन खरीद पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट के जरिए कर सकते है।
  • आप पेट्रोल, डीजल या CNG भरवाने के लिए भी भी PayTM Postpaid Service उपयोग कर सकते है।

PayTM Postpaid Instant Credit Apply कैसे करें

पेटीएम पोस्टपेड इंस्टेंट क्रेडिट पाने के लिऐ नीचे बताए हुए प्रॉसेस को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल मे Paytm इंस्टाल करके ओपन करे।
  2. उसके बाद अगर आपका पहले से अकांउट है तो लॉगिन करे नही तो क्रिएट a account पर क्लिक करके अकांउट बना ले।
  3. अब लॉगिन करने के बाद  Loans and Credit Cards section मे Paytm Postpaid के उपर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अगर आपका Paytm Full KYC कंप्लीट है तो आपको तुंरत Paytm Postpaid Balance मिल जाएगा।
  5. नही तो आपको कुछ जानाकारी भरनी होगी।
  6. अब आपको अपना PAN Card Number और जन्मतिथि (Date of Birth) डालें।
  7. पैन नंबर और जन्मतिथि वैरिफाई होने पर आपका नाम दिखने लगेगा।
  8. इसके बाद आप Proceed के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  9. इसके बाद प्रोसेसिंग मे ये चेक होगा की आपका  आपको यह सुविधा मिल सकती है कि नहीं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहा तो तुरंत मिल जायेगा।
  10. अगर आपने कभी इससे पहले इस प्रकार का लोन नहीं लिया है तो आपका क्रेडिट स्कोर 0 होगा।
  11.  ऐसी मे पेटीएम आपको बहुत कम अमाउंट का पर्सनल क्रेडिट प्रदान करेगा।
  12. सारी जनकारी चेक हों जाने के बाद आपकी Paytm Postpaid Service Active हो जाएगी.
  13. आपकों जितना क्रेडिट लिमिट मिला है वो भी आपको दिखने लगेगा।इस प्रकार आप अपना PayTM Postpaid Instant Credit पा सकते हैं। 

यह भी पढ़े –

Leave a Comment