सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है? Best health Insurance Plan 2023

अगर आप भी अपने लिए Best health Insurance Plan ढूंढ रहे है तो आज हमको इस आर्टिकल के जरिए भारत के प्रमुख स्वास्थ बीमा कंपनियों मे से सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है? आपके लिए इसके संबंधित सभी जानकारी देंगे।

बीते कुछ सालों मे मेडिकल टेक्नोलॉजी में काफी बदलाऊ हुआ अब कुछ ऐसी बीमारियों का भी इलाज हो जाता है जो पहले संभव नहीं था, लेकिन एडवांस मेडिकल ट्रीटमेंट और अच्छे अच्छे हॉस्पिटल खुलने के साथ साथ लोगो का इलाज पर आने वाला खर्च भी पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

ऐसे मे मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों के लिए सही हेल्थ इन्शुरन्स प्लान लेना बहुत ज़रूरी है जिसमे आपको आपरेशन, चिकित्सा प्रक्रियाओं, दवाओं और इलाज से जुड़े सभी दूसरे खर्चों पर बीमा मिल सके। ऐसे मे हर व्यक्ति को एक सही हेल्थ पॉलिसी ज़रूर चुनने की आवश्यकता है।

क्युकी अगर आप गलत health Insurance Plan चुन लेते है तो ये आपके लिए नुकसान साबित हो सकता है लेकिन सही हेल्थ पॉलिसी चुनना एक मुस्किल काम है इसलिए हम आपको इसमें मदद करेंगे कुछ बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स प्लान बता कर

Best health Insurance Plan

Best health Insurance Plan in Hindi

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदना आज के दौर मे बहुत जरूरी है इसलिए आपको Best health Insurance Plan जरूर लेना चहिए अगर आप बीमार हो जाते है तो आपके मेडिकल खर्चे का बोझ आपके उपर नहीं आता। आप किसी भी बड़े हॉस्पिटल मे एक फिक्स्ड अमाउंट तक अपना इलाज करवा सकते है।

आपको अपने और परिवार दोनो के लिए  हेल्थ इन्शुरन्स लेना चहिए यह मेडिक्लेम आपकी बढ़ती स्वास्थ्य लागतों को कवर करने में मदद करेगा।

अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स प्लान क्यों लेना ज़रूरी है?

हैल्थ मेडिक्लेम लेने का सबसे बड़ा लाभ यह है की आपको और आपके परिवार को हॉस्पिटल मे चिकित्सा बिलों और अस्पताल के भर्ती खर्च के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती। जिससे आपके उपर वित्तीय बोझ नहीं पड़ता।

लेकिन जब हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी लेने की बात आती है तो अक्सर लोग कन्फ्यूज हो जाते है, क्युकी बहुत सारी कंपनी की कई तरह के स्कीम्स उपलब्द है। लेकिन आपको ऐसा हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी चुनना है जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करता हो।

एक अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स प्लान मे ये सारी चीज मौजूद होती है, जैसे की पर्याप्त बीमा राशि,Affordability, मेडिकल खर्चों के लिए प्रयाप्त वित्तीय सहायता,ऐड-ऑन लाभ, फास्ट सर्विस आदि तो ऐसे ही क्वॉलिटी वाले 5 Best health Insurance Plan के बारे मे आपको बताने वाला हूं।

5 Best health Insurance Plan in India

आपको निचे 5 Best health Insurance Plan दिए गए है….

1. Star Health Family Health Optima Health Insurance Plan

अगर आप ऐसा हैल्थ पॉलिसी लेना चाहते है जो आपके पूरे परिवार का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कवर करे तो स्‍टार फैमिली हेल्‍थ ऑप्टिमा फैमिली फ्लोटर बेसिस पर पूरे परिवार का हेल्थ इन्शुर करती है। इस प्लान का सबसे बड़ी खास्यत ये है की आपको काफी कम प्रीमियम चुकाना पड़ता है, जिसके बदले आपके परिवार को संपूर्ण मेडिकल कवर मिलता है।

जिससे आपको हॉस्पिटल की मेडिकल बिल की चिंता करने की ज़रूरत नही पड़ेगी। आप Star Health Family Health Optima Health Insurance Plan को मात्र 973 रुपए प्रति महीने के प्रीमियम के साथ ख़रीद सकते है। जिसपर आपको कई तरह के लाभ देखने को मिलेंगे जैसे की

  • अफॉर्डेबल प्रीमियम अमाउंट पर पुरी फैमिली का हेल्थ कवर प्रदान करता है।
  • अगर बीमाधारक दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो इंश्‍योर्ड सम अपने आप 25 फीसदी कूल 5 लाख रूपये तक बढ़ जाता है।
  • इस मेडीकल पॉलिसी मे अस्‍पताल के सभी खर्च सामिल होते है जैसे कमरे का किराया, मेडिसिन  सभी दवाएं और डे केयर प्रक्रियाएं का कवर भुगतान कंपनी करती है।
  • इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स को लेने पर प्रीमियम का कैलकुलेशन 2 बड़े वयस्कों की उम्र 30 वर्ष मानकर की जाती है।
  • स्‍टार फैमिली हेल्‍थ ऑप्टिमा प्लान मे 1 वर्ष की पॉलिसी अवधि के साथ 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
  • पॉलिसी के सम इंश्‍योर्ड के दस फीसदी का भुगतान इमरजेंसी एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस चार्जेज के लिए करती है।
  • ये मेडिकल पॉलिसी अस्पताल में भर्ती होने से 60 दिन पहले तक के सभी प्री- हॉस्पिटलाइजेशन खर्च को कवर करती है।
  • डॉमिसिलियरी हॉस्पिटलाइजेशन यानी घर पर लिया जाने वाला उपचार भी इस बीमा पॉलिसी मे कवर होता है।

2. HDFC ERGO Health Suraksha Silver Medical Insurance plan 

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा सिल्वर प्लान को आप मात्र 621 रुपए प्रति महीना की प्रीमियम देकर ख़रीद सकते है, इस पॉलिसी को लेने पर आप हॉस्पिटल मे कोई भी कमरा ले सकते है। इसके अल्वा इस पॉलिसी मे मातृत्व और गंभीर बीमारी पर भी कवरेज प्राप्त होता हैं।

  • एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा सिल्वर प्लान मे 1 साल मे 5 लाख रूपये तक का हेलैथ कवर मिलता है।
  • एचडीएफसी एर्गो हेल्थ प्लान के अंदर हॉस्पिटल में भर्ती होने पर सारे खर्च पर बीमा कवर मिलता है जैसे कमरे का किराया, ऑपरेशन चार्ज, आईसीयू चार्ज आदि।
  • डिस्चार्ज होने के बाद 180 दिनों तक Post Hospitalisation का खर्च कवर हो जाता है, जैसे डायग्नोस्टिक्स, जांच आदि
  • अगर आपने हैल्थ पॉलिसी का सारा sum assured अमाउंट यूज कर लिया है तो आप  Sum Insured rebound फीचर का लाभ उठाकर इलाज के लिए समाप्त हो चुके स्वास्थ्य कवर को रिचार्ज करवा सकते है।
  • एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा सिल्वर प्लान मे जब आप किसी साल अपनी पॉलिसी बीमा राशि पाने का दावा नहीं करते हैं तो कंपनी आपको अतिरिक्त बीमा राशि प्रदान करती है।
  •  ये पॉलिसी mental illnesses के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर खर्च भी कवर करते हैं।

3. Max Bupa Health Companion Insurance Plan

मैक्स बूपा जो अब निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस बन गया है इसका Health Companion Insurance प्लान आपके और आपके परिवार दोनो को कवर करता है। इसे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को आप मात्र 5085 रूपये सालाना प्रीमियम देकर ले सकते हो। इस पॉलिसी के अंदर कैशलेस मेडिकल सर्विस और फास्ट क्लेम सेटलमेंट का फायदा मिलता है।

  • हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड इंश्योरेंस अमाउंट 1 वर्ष की पॉलिसी अवधि पर मिलता है।
  • ये हेलथ प्लान भी हॉस्पिटल के सारे खर्चों को कवर करती है।
  • इस पॉलिसी के अंदर कोई रूम रेंट कैप नहीं है यानी की हॉस्पिटल मे आप कोई भी प्रीमियम रूम मे रह सकते हों
  • इस पॉलिसी के अंदर अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले तक का pre Hospitalisation कवर मिलता है।
  • वही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के 60 दिन बाद तक का पोस्ट- हॉस्पिटलाइजेशन खर्च कवर होता हैं
  • इस प्लान मे सभी डे केयर प्रोसिजर और ऑपरेशन कवर होती हैं।
  • Health Companion इंश्योरेंस प्लान मे 3 वेरिएंट देखने को मिलते है।
  • Health Companion इंश्योरेंस प्लान का 3rd वेरिएंट 15 लाख से 1 करोड़ों रूपये तक का मेडीकल कवर देता है।

4. ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy

आईसीआईसीआई लोमाबार्ड के साथ देश भर मे 6,500 से ज्यादा अस्पताल जुड़े हुए है और ICICI Lombard Complete Health Insurance plan एक लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है। ये  कॉम्प्रिहेन्सिव हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान है इसे आप अपने और परिवार दोनो लोगो के लिए ले सकते हो।

  • इस पॉलिसी को लेने पर 45 साल तक के पॉलिसीहोल्‍डर को प्री-मेडिकल चैकअप करवाने की आवश्यकता नहीं है.
  • आईसीआईसीआई लोमाबार्ड कंप्लीट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी शुरू होने की तारीख से दो साल पहले तक की सारी बीमारी को इस प्‍लान में कवर किया जाता है.
  • अगर हेल्थ पॉलिसी लेने के बाद आपने या परिवार के सदस्य ने हेल्थ पॉलिसी क्लेम करके सम एश्योर्ड बेलेंस यूज कर लिया है तो Reset Benifit का लाभ उठाकर फिर से उतना ही सम एश्योर्ड प्लान ला सकते हो।
  • आप हॉस्पिटल मे जैसा चाहो वैसा रूम ले सकते हो।
  • अगर आप प्रीवियस पॉलिसी ईयर मे कोई मेडिकल क्लेम नहीं करते तो कंपनी आपको 10% सम एश्योर्ड अमाउंट अधिक देगी।
  • तेज़, सुविधाजनक कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस फीचर इस प्लान मे मिलती है।
  • अगर आप आईसीआईसीआई लोमबर्ड के नेटवर्क हॉस्पिटल में इलाज करवाओगे तो 60 मिनट के भीतर कैशलेस प्राधिकरण और डिस्चार्ज प्राधिकरण प्रदान कर दिया जायेगा।

5. Aditya birla Activ Health Platinum Essential  Insurance Plan

ये हेल्थ पॉलिसी आपके और परिवार के सभी स्वास्थ्य  जरूरतों को पूरा करने के लिए कवर प्रदान करता है। इस पॉलिसी मे Comprehensive कवरेज मिलता है और पॉलिसीधारक को अच्छा हेल्थ बनाए रखने के लिए रिवार्ड भी मिलता है। इस पॉलिसी को आप ₹6,780* /year प्रीमियम अमाउंट देकर ले सकते हो।

  • इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर 1 वर्ष की अवधि के साथ मिलता है।
  • एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम एसेंशियल प्लान मे आपको स्वास्थ्य बीमा, कल्याण लाभ और Chronic Care Management तीनो का लाभ मिलता है।
  • ये प्लान अस्पताल में भर्ती होने के बाद सभी खर्चों को कवर करता है।
  • हॉस्पिटल मे भर्ती होने से 30 दिन पहले तक के Pre hospitalization कवर भी देता है।
  • अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पोस्ट  hospitalization कवर मिलता है।
  • इस प्लान मे 527 दिन का day care procedures भी कवर होती है।
  • घर पर लिया जाने वाला मेडिकल ट्रीटमेंट भी कवर होता है।
  • इस प्लान को लेने पर 10 हजार से ज्यादा हॉस्पिटल मे Cashless facility का लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment