आपने टीवी पर या फिर मोबाइल में कोई वीडियो देखते हुए या फिर टीवी पर कोई खबर या फिर सीरियल देखते हुए zomato का add तो देखा होगा जिसमें वह बोलते हैं कि आप तुरंत ऑर्डर करो और तुरंत आपको आपका खाना मिल जाएगा। ऐसे में जब हम कहीं बाहर गए होते हैं या फिर घर में होते हैं हमारे पास खाना बनाने का टाइम नहीं होता है।
और कुछ लोगों को खाना बनाना नहीं आता हो तो ऐसे में वह लोग सोचते हैं कि क्यों ना मैं भी zomato से खाना आर्डर कर दूं लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब आपको zomato से खाना ऑर्डर करना नहीं आता है। लेकिन आजकल के जमाने में हर चीज का सलूशन आपको इंटरनेट पर मिल जाता है तो आज के इस आर्टिकल में आपको इस प्रॉब्लम का सलूशन मिलेगा कि zomato से ऑर्डर कैसे करते हैं या फिर zomato से खाना कैसे मंगवाते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको zomato के बारे में विस्तार से जानकारी दी है कि zomato क्या है और zomato से खाना ऑर्डर कैसे करते हैं या फिर zomato से खाना कैसे मंगवाते हैं। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के आर्टिकल में हमने आपको zomato के बारे में हर एक छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश की है।

zomato kya hai?
साथियों zomato के बारे में तो आपको अंदाजा हो गया होगा कि zomato क्या है तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि zomato एक भारत कि food delivery company है। जो खाना आपके घर तक या फिर आपकी ऑफिस तक या फिर जहां पर भी आप खाने को मंगवाना चाहते हो वहां तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
zomato ने इसके लिए अपनी application भी market में launch की है जिसकी मदद से लोग उस एप्लीकेशन से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। zomato को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि zomato जो खाना डिलीवरी करने समय अवधि बहुत ही कम है यानी कि आप जैसे ही आर्डर करते हो तो कुछ ही समय में आपको आपका खाना मिल जाता है।
और यह delivery secure भी होती है। मतलब कि जो आपको खाना मिल रहा है वह स्वस्थ और ताजा बना हुआ होता है। इससे लोगों के द्वारा पसंद किए जाने के पीछे एक कारण यह भी है कि यहां पर आपको खाना ऑर्डर करने पर अच्छा खासा केस दिया जाता है। जिससे कि आपको कम कीमत पर आपकी मनपसंद का खाना मिल जाए। तो अब आप समझ गए होंगे कि zomato क्या है तो zomato एक ऐसी food delivery company है जो लोगों को खाना पहुंचाने का काम करती है।
Zomato se khana Order Kaise Kare?
Zomato से खाना ऑर्डर करना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको google play store से Zomato का Application download करना होगा।डाउनलोड कर लेने के बाद मैं आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा।अकाउंट बनाने के लिए आपको चार ऑप्शन मिल जाते हैं। जैसे कि आप यहां पर Facebook से अपना account बना सकते हो।
Googleसे अपना account बना सकते हो और साथ में gmail id से अपना account बना सकते हो आपको मोबाइल नंबर का भी ऑप्शन मिल जाता है तो इन चारों ऑप्शन से आप अपना account बना सकते हो मोबाइल से अगर आपको बनाना है। तो अपना mobile number डालेंगे और mobile number पर आए हुए otp को डाल देंगे जिससे कि आपका इसमें अकाउंट बन जाएगा।
उसके बाद में जिस जगह आप रहते हो उस जगह की लोकेशन आपको सेट कर देनी है। ताकि अगर आप इस Location से खाना ऑर्डर करते हो तो आपको आसानी से आपका खाना डिलीवर किया जा सके। Zomato से खाना ऑर्डर करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के बाद में यानी अकाउंट बनाने के बाद में अपनी Location सेट करने के बाद में एक सर्च का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद में अगर आप अपने एरिया के किसी रेस्टोरेंट यानी होटल से खाना मंगवाना चाहते हो तो उससे होटल का नाम आपको लिख देना है। इसके अलावा आप जिस भी खाने को ऑर्डर करना चाहते हो उस खाने का भी नाम लिखकर सर्च कर सकते हो। एग्जांपल की बात करें तो यहां पर अगर आपको पिज़्ज़ा ऑर्डर करना है।
तो आप पिज़्ज़ा लिखकर सर्च करोगे उसके बाद में आपको पिज़्ज़ा देखने को मिल जाएगा आपको ऐड के बटन पर क्लिक करके इस को add कर लेना है। यहां पर आपको पिज़्ज़ा का जो साइज है वह पूछा जाएगा कि कितना बड़ा आपको पिज्जा मंगवाना है जितना बड़ा पिज़्ज़ा आप मंगवा होगे और उसमें कुछ एक्स्ट्रा ऐड करो पाओगे तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे अगर आपको रोटियां मंगानी है।
तो आप रोटियों की संख्या लिखोगे कि आपको कितनी रोटी चाहिए और इस तरीके से आपको आपके खाने के अनुसार वहां पर उससे देखने को मिल जाएंगे। आपको जिस प्रकार का खाना मंगाना है और जितना खाना मंगवाना है वह आप सेलेक्ट कर सकते हो स्थाई कैसे आप आर्डर की डिटेल डाल दोगे कि आपको कितना खाना या फिर कितने लोगों का खाना वगैरा वगैरा मंगवाना है।
उसके बाद में आपको इसे एक कार्ड में ऐड कर देना है और उसके बाद में व्यूकार्ट पर क्लिक करके आप इसको आर्डर का सकते हो। वँहा पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि इसके लिए आपको delivery charge कितना देना पड़ेगा और इसके लिए आपको पैसे कितने देने पड़ेंगे यहां पर आपको बता दिया जाएगा कि आपको Discount कितने रुपए का मिला है।
और भी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी अभी यहां पर आपको personal details डाल देनी है और आर्डर को सक्सेसफुली करने के लिए अपने मोबाइल नंबर डाल देनी है और मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाल देना है। जिससे कि यहां पर वेरीफाई किया जा सके कि आपने रियल में यह आर्डर किया है ।
हां पर आपको बता दिया जाएगा कि आप जिस Location पर हो उस Location पर आपका जो ऑर्डर को डिलीवर किया जा सकता है या फिर नहीं किया जा सकता है।अगर आपकी Location के हिसाब से order delivery किया जा सकता है तो आपको आगे बढ़ जाना है। अगर नहीं किया जा सकता तो आपको थोड़ा बहुत एड्रेस चेंज कर देना है।
जिससे कि delivery वाले आदमी को आप तक पहुंचने में प्रॉब्लम नहीं हो मतलब कि अगर आपके घर पर वह खाना delivery नहीं किया जा सकता तो आप अपने पास वाली किसी दुकान का या फिर कोई पास के किसी स्पेशल जगह का एड्रेस दे सकते हो वहां पर जाकर आप उस खाने को ले सकते हो यहां पर आपको अपने एड्रेस को अच्छे-अच्छे डाल देना है।
जैसे कि अगर आप किसी बिल्डिंग में रहते हो तो सब बिल्डिंग का पता और साथ में बिल्डिंग के कौन से फ्लोर पर और कितने नंबर घर में या फिर आपका घर का नंबर वहां पर डाल सकते है। अगर आप कोई सिंपल घर में रहते हो तो आपको वहां पर यह जानकारी डालने की जरूरत नहीं है।
अभी आखरी में आपको आपके उधर का payment करना होगा payment करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे net banking हो upi id हो या Paytm इत्यादि का ऑप्शन मिल जाएगा। अगर आप online Paytm नहीं करना चाहते हैं तो यहां पर cash on delivery का भी ऑप्शन मिल जाएगा जिससे कि आपको जब खाना मिले तब आपको delivery करने वाले बंदे को पैसे देने हैं।
एक बार पूरी तरीके से order confirm होने के बाद में आपको delivery boy की पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे कि उसका नंबर उसकी लोकेशन और उसका नाम जैसे कि आप पता कर सकते हो कि आपका ऑर्डर कहां तक पहुंचा और किस तरीके से आप तक पहुंच रहा है। order confirm होने के बाद में कुछ ही समय में डिलीवरी ब्वॉय आपके पास आपका order लेकर आ जाएगा।
और आपको खाना देकर कंफर्मेशन करके आपका पेमेंट ले लेगा। अगर आपने cash on delivery सेलेक्ट किया है।तो इस तरीके से आप आसानी से Zomato से खाना ऑर्डर कर सकते हो।
आपने क्या सीखा?
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Zomato के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और यहां पर हमने आपको Zomato के बारे में हर एक छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है, ताकि अगर आप Zomato से खाना मंगवाने के बारे में सोच रहे हो तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े उम्मीद करते हैं।
आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी एक बार हमारी द्वारा दी गई जानकारी के बारे में कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं जिससे कि हम आप लोगों के लिए ऐसी ही नई नई जानकारी आगे भी ला आये।