तो साथियों वैसे तो whatsapp का number कोई नहीं Change करता है। लेकिन कभी ऐसी मजबूरी हो जाती है जिसकी वजह से आपको whatsapp number को Change करना होता है और जब आप whatsapp number Change करते हो तो आपके मोबाइल में जितने भी व्हाट्सएप मैं फोटो वीडियो है वह सब डिलीट हो जाती है।
तो इसके लिए आज आपको एक ट्रिक का इस्तेमाल करना है। अगर आप उस ट्रिक का इस्तेमाल करके whatsapp number को Change करोगे तो आपके व्हाट्सएप में से कुछ भी चीज डिलीट नहीं होगी। जैसा आप पहले चलाते थे वैसा का वैसा ही व्हाट्सएप देखने को मिल जाएगा बिना एक भी चीज को डिलीट की हुई तो चलिए जान लेते हैं कि वह कौन सी ट्रिक है।