Where is my train – दोस्तों आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें कहीं ना कहीं जाना ही पड़ता है और इस समय हम ज्यादातर लोग लंबे सफर के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि लंबे संपर्क के लिए train ही आरामदायक होती है। ऐसे में हमें कभी कभी जरूरत पड़ जाती है यह पता करने की कि कौन सी train कितने बजे कौन से स्टेशन से रवाना होकर कितने बजे कौन से स्टेशन पर पहुंचेगी।
ऐसे में हम बार-बार किसी से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें तो हो सकता है कि सामने वाला बंदा भी परेशान हो जाए और वह हमें सारी जानकारी प्रदान ना करें।ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा रास्ता बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप यह सब कुछ अपने android mobile के इस्तेमाल से ही कर पाओगे।
इसके लिए Where is my train application को डाउनलोड करना होगा और इसके इस्तेमाल से आप train से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी हासिल कर सकते हो। तो कमाल का आर्टिकल आज का यह होने वाला है तो इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ने रहना है।आज के इस आर्टिकल में आपको Where is my train application के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी।

Where is my Train Kya hai?
साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Where is my train एक application है जिसकी मदद से आप train की Location पता कर सकते हो। मतलब कि अगर आपको किसी जगह पर ट्रेन की मदद से जाना है तो आप पहले ही पता कर सकते हो कि आपको जिस स्टेशन से कहीं पर ट्रेन की मदद से जाना है।
उस स्टेशन पर किस-किस समय पर ट्रेन मौजूद रहती है या फिर आपको जहां से जहां तक जाना है उसके लिए आपको कितने बजे की ट्रेन मिल सकती है और जहां पर आपको जाना है उस स्थान पर वह ट्रेन कितने बजे पहुंचेगी। कुल मिलाकर बात यह कि आप इस application की मदद से यह सब कुछ जानकारी हासिल कर सकते हो।
इसके लिए आपको इस application का इस्तेमाल करना होता है और उसके बाद में यह सब कुछ जानकारी आपको आसानी से मिल जाती है। कुल मिलाकर बुकिंग करने वाले लोगों के लिए यह application बनाया है और काफी ज्यादा मदद करने वाला यह साबित हो रहा है।
How to download where is my train app?
अगर आप इसके फीचर के बारे में जानकारी ओर इस application को डाउनलोड करना चाहते हो लेकिन आपको पता नहीं है कि where is my train application कैसे डाउनलोड करते हैं तो यहां पर हमने आपको विस्तार से जानकारी दे रखी है।इसके लिए आपको सबसे पहले अपना google play store को ओपन करना होगा।
और google play store में आपको सर्च करना होगा where is my train उसके बाद में आपको where is my train application पहले ही पहले नंबर पर देखने को मिल जाएगा आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इसको अपने android mobile में इंस्टॉल कर लेना है।
यानी कि इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके आप इसको अपने मोबाइल में download कर सकते हो। कुछ समय के इंतजार के बाद में एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा। उसके बाद में आप का इस्तेमाल कर सकते हो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस application को download करना एकदम फ्री है।
और इसका इस्तेमाल करने के लिए भी आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है कुल मिलाकर यह कपड़े एप्लीकेशन है जिसको download करना भी फ्री है इस्तेमाल करना भी free है। इस तरीके से आप फ्री में इस एप्लीकेशन को आसानी से download कर सकते हो।
How to use where is my train app?
where is my train app को डाउनलोड करने के बाद में बहुत सारे लोगों को इस को इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर चले जाना है।इसको इस्तेमाल करने के लिए यहां पर आपको ऑप्शन मिल जाते हैं।
जिसमें आपको पहले ऑप्शन पर अपने जंक्शन का नाम लिखना है। जहां से आपको ट्रेन चाहिए उसके बाद में जंक्शन का नाम लिखना है यंहा पर आप को जाना है मतलब कि जिस जंक्शन से लेकर दूसरे जंक्शन तक आपको train की जरूरत है जिस train में आप सफर करना चाहते हो पहले आपको अपने पहले जंक्शन का नाम लिखना है।
और उसके बाद में अपने दूसरे जंक्शन का नाम लिखना है। उसके बाद में आप सर्च के बटन पर क्लिक करोगे तो आपको टाइम के साथ बता दिया जाएगा कि यह ट्रेन कितने बजे आपको पहले जंक्शन पर देखने को मिलेगी और दूसरी जानकारी में आपको मिलेगा कितने बजे यह train के जंक्शन पर पहुंच जाएंगे आपको बता दिया जाएगा कि train कौन सी है।
एक्सप्रेस है या अक्सफ्रेस है इस तरीके से आप पता कर सकते हो आप जिस जंक्शन के लिए train की तलाश कर रहे हो उस पर आपको कितने बजे train मिलेगी और साथ में इसकी भी जानकारी दे दी जाएगी कि यह train सफर करने में कितना समय लिया जाता है। अगर आप यहां से online।ticket book करना चाहते हो तो भी यहां पर इंट्रोडक्शन दे दिया जाएगा।
तो यहां पर आप online।ticket book करने की सुविधा का आनंद ले सकते हो। तो इस तरीके से आप इस application का इस्तेमाल कर सकते हो इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
Last word – where is my Train
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको where is my Train application के बारे में हर एक छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। जिससे कि आपको where is my Train के बारे में हर एक जानकारी मिल जाए और अगर आप इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे हो।
तो आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर पाओगे। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी के बारे में आपके क्या विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।