जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से ही आपको पता चल रहा है कि यह एक Talkao Translate App है जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर सकते हो। लेकिन इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आपको यह बोलकर वह बताएगा कि उसमें लिखा क्या है मतलब मान लीजिए आपको अगर कोई English में मैसेज करता है।
तो यह एप्लीकेशन आपको आपके भाषा में वह पढ़ कर बताएगा मान लीजिए कोई आपको लिखकर भेजता है। English में How Are You? ऐसे में अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो तो यह एप्लीकेशन आपको How are you का हिंदी मतलब भी लिख कर बताइएगा और साथ में बोलकर भी बताएगा कि उसने आपको English में How are you लिखा है।
ओर आपकी भाषा में इसका मतलब क्या होता है। अगर आप How are you को हिंदी में समझना चाहते हो तो यह बताएगा कि उसने लिख कर भेजा है। How are you और आपकी भाषा में इसका मतलब होता है आप कैसे हो? इसके अलावा आप इस Application में अपनी भाषा में उसका जवाब बोलकर इस Application को बता सकते हो।