Whatsapp status kaise edit kare?

अगर आप भी Whatsapp इस्तेमाल करते हो तो आपको व्हाट्सएप स्टेटस के बारे में जरूर पता होगा। Whatsapp status एक ऐसा Feature है जहां पर लोग अपनी फोटो या फिर वीडियो डाल सकते हैं। ऐसे में कभी-कभी हमें देखने को मिलता है कि हमारा दोस्त अपनी फोटो से बना हुआ video status के रूप में डाल रहा है।

ऐसे में सवाल आता है कि हमारे दोस्त ने यह वीडियो कैसे बनाया या फिर Whatsapp status कैसे बनाते हैं।तो अगर आपके भी मन में यह सवाल आ रहा है।तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर देखना है।

इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया गया है कि आपको कैसे अपनी फोटो से एक वीडियो बनाना है या फिर आप भी अपनी फोटो से कैसे गाने के साथ Whatsapp status बना सकते हो।

Whatsapp status kaise edit kare?

Best app for making whatsapp status?

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए Whatsapp status बनाना चाहते हो या फिर Whatsapp status edit करना चाहते हो। तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन का सहारा लेना होगा यह एप्लीकेशन कोई video editing application हो सकती है।

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर का सहारा लेना होगा वँहा से आपको एक video editing application download करनी होगी। लेकिन गूगल प्ले स्टोर परआपको video editing application देखने जाओगे तो आपको बहुत सारे वीडियो एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां पर आप अपनी वीडियो एडिट कर सकते हो।

लेकिन इनमें से एक अच्छा video editing application तलाश करना बहुत ही मुश्किल है। तो इस मुश्किल का समाधान में आप लोगों को दे देता हूं, कि आपको कौन सा एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहिए अपना Whatsapp status बमाने के लिए तो साथियों यहां पर आपको इस्तेमाल करना चाहिए।

Kinemaster एप्लीकेशन Kinemaster एप्लीकेशन में फोटो से वीडियो बनाना या फिर वीडियो एडिट करना बहुत ही आसान है।आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Kinemaster एप्लीकेशन एक अपनी एप्लीकेशन है जिसको आप google play store से आसानी से download कर सकती हो।

और उसके बाद में इसमें आप अपना वीडियो एडिट कर सकती हो। अभी चलिए हम विस्तार से जानते हैं कि Kinemaster application मैं व्हाट्सएप स्टेटस कैसे बनाते हैं।

Kinemaster app me whatsapp status kaise banaye?

Kinemaster application में अपना whatsapp status बनाने के लिए सबसे पहले आपको Kinemaster application को ओपन करना होगा।उसके बाद में इसके editing section में आपको आ जाना होगा।यहां पर आपको एक मीडिया का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आप को click करना है।

इस पर click करने के बाद में आपको अपनी एक बढ़िया सी फोटो सेलेक्ट करनी होगी ध्यान रहे कि आपकी फोटो अगर HD quality में होगी।तो आपका स्टेटस बहुत ही बढ़िया बनेगा इसलिए HD quality photo कोई सेट करें उसके बाद में आपको जितनी सेकंड का whatsapp status बनाना है उतनी सेकंड तक आपकी फोटो की लेंथ कर दीजिए।

अगर whatsapp status बनाने की बात आ रही है तो आप 30 सेकंड का ही whatsapp status बनाई क्योंकि व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा 30 सेकंड तक का ही वीडियो अपलोड किया जा सकता है।उसके बाद मैं आपको ऑडियो के बटन पर क्लिक करके अपने whatsapp status के लिए बढ़िया सा गाना सेलेक्ट करना है।

जो गाना आपको सबसे ज्यादा बढ़िया लगता है। उसी गाने को सेलेक्ट करें यह आपकी फोटो पर गाने के रूप में बजता रहेगा। वैसे तो आपका नॉर्मल सा स्टेटस बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन अगर आप इसमें कुछ effect डालना चाहते हो तो आपको layer के बटन पर click करना है। उसके बाद में आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करना है।

और एक border photo add कर देनी है। जिससे कि आपकी फोटो पर एक बॉर्डर आ जाए इस बॉर्डर फोटो को आप नीचे दिए गए download button पर click करके डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपको अभी भी कुछ इसमें ऐड करना है तो आपको layer के button पर फिर से click करना है।

और उसके बाद में मीडिया के बटन पर click करके एक colorful video template add कर लेना। अगर इस colorful video template को download करने की बात करें। तो इसको भी आप नीचे दिए गए download button पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। उसके बाद में blending section में आपको जाना है।

और screen option पर click कर देना है। जिससे कि यह effect आपकी वीडियो में चला जाए और देखने में आपका वीडियो बढ़िया लगे ओर आपको इस वीडियो की आवाज कम कर देनी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो आपका स्टेटस बेकार हो जाएगा और जो आपने स्टेटस में गाना लगाया है।

वह सही तरीके से सुनने को नही मिलेगा।इसलिए इसकी आवाज को एकदम कम कर दें उसके बाद में आप इस वीडियो को save करेंगे। save करने के लिए आपको शेयर का बटन देखने को मिलेगा उस बटन पर क्लिक करेंगे और high quality में अपनी वीडियो को save कर लेंगे।

थोड़े से इंतजार के बाद में आपका whatsapp status जो आपने अभी अभी Kinemaster application से edit किया है। वह आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा उसके बाद में आप इससे whatsapp status को कहीं पर भी अपलोड कर सकते हो।

Aapne kya jana?

अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर हो तो आप लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी है।इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के लिए आपको बता दूं कि इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि कैसे आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अपनी फोटो के इस्तेमाल से एक बढ़िया सा whatsapp status video बना सकते हो।

whatsapp status video बनाने के लिए हमने Kinemaster application का इस्तेमाल किया है क्योंकि Kinemaster application इस्तेमाल करने में बहुत ही बढ़िया है और इसमें आसानी से वीडियो को एडिट किया जा सकता है इस जानकारी को सिर्फ और सिर्फ आप ही ना जाने अपने चाहने वालों को भी जरूर बताएं?

Leave a Comment