WhatsApp me number Change kaise kare? 2022 new trick

तो साथियों आज हम आ चुके हैं WhatsApp कि एक और नई ट्रिक लेकर इस ट्रिक में हम आपको बताएंगे कि आप अपने WhatsApp का number कैसे Change कर सकते है। इसके बारे में आप पहले से जानते हो तो कोई बात नहीं है। लेकिन जो बन्दे इस ट्रिक के बारे में नही जानते हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही है कमाल का होने वाला है।

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई नया फ़ोन खरीद कर लाते हैं और उन नंबर से व्हाट्सएप बना बनाते हैं तो हमारी व्हाट्सएप के जो अंदर जो डाटा होती है यानी कि जो फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट कुछ भी हो वह सब डिलीट हो जाता है क्योंकि हम जब दूसरे नंबर से व्हाट्सएप बनाएंगे तो वह सब तो डिलीट होगा।।

लेकिन आज जो मैं आपको trick बताने वाला हूं उस trick का अगर आप इस्तेमाल करोगे तो आपका कोई भी चीज डिलीट नहीं होगा और आपका व्हाट्सएप भी उस उस दूसरे नंबर से बन जाएगा तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस इस आर्टिकल को शुरू से लेकर एंड तक स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है। फॉलो करने बाद आप whatsapp number को आसानी से change कर सकते हो।

WhatsApp me number Change kaise kare? 2022 new trick

why change whatsapp number?

तो साथियों वैसे तो whatsapp का number कोई नहीं Change करता है। लेकिन कभी ऐसी मजबूरी हो जाती है जिसकी वजह से आपको whatsapp number को Change करना होता है और जब आप whatsapp number Change करते हो तो आपके मोबाइल में जितने भी व्हाट्सएप मैं फोटो वीडियो है वह सब डिलीट हो जाती है।

तो इसके लिए आज आपको एक ट्रिक का इस्तेमाल करना है। अगर आप उस ट्रिक का इस्तेमाल करके whatsapp number को Change करोगे तो आपके व्हाट्सएप में से कुछ भी चीज डिलीट नहीं होगी। जैसा आप पहले चलाते थे वैसा का वैसा ही व्हाट्सएप देखने को मिल जाएगा बिना एक भी चीज को डिलीट की हुई तो चलिए जान लेते हैं कि वह कौन सी ट्रिक है।

WhatsApp me number Change kaise kare?

अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते हुए यहां तक आए हो तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप whatsapp number को Change करना चाहते हो तो अब आपको किसी दूसरे website या youtube वीडियो देखने की जरूरत नहीं है यह सब जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

तो इसके लिए मैंने आपको कुछ नीचे स्टेप बता रखा है उन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप whatsapp number आसानी से Change कर पाओगे चलिए शुरू करते हैं

  • सबसे पहले आपको अपना whatsapp update कर लेना है।
  • update करने के बाद ही इसे ओपन करना है।
  • उसके बाद राइट साइड में ही 3 dot का ऑप्सन देखने को मिलेगा उस 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Setting का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस Setting का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • तो आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Setting देखने को मिल जाएगी।
  • बस आपको Change number का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद next के बटन पर क्लिक करना है।
  • next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा।
  • पहले ऑप्शन में आपको जो old whatsapp number थे वह एंटर करना है।
  • और दूसरे नंबर पर वह नंबर एंटर करना है जिसे आप new whatsapp बनाना चाहते हो।
  • उसके बाद next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब  आपका new whatsapp से whatsapp बन कर तैयार हो चुका है अब आप अपने दोस्तों के साथ चैट यह फोटो वीडियो कुछ भी कर सकते हो।
  • तो इस तरीके से आप व्हाट्सएप का whatsapp number Change कर सकते हो जिससे आपके से कुछ भी डाटा डिलीट नहीं होगा।

WhatsApp Update kaise kare?

अगर आप भी अपने WhatsApp Update करना चाहते हो तो आप Google play store में जाकर WhatsApp को आसानी से Update कर सकते हो। अगर आप को Update करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे आपको कुछ स्टेप बता रहा हूं उनसे सभी स्टेप को फॉलो करके WhatsApp को Update कर सकते हो।

  • सबसे पहले Google play को ओपन करना है।
  • तब ऊपर के साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब उसमें टाइप करना है Whatsapp messenger app.
  • टाइप करने के बाद एक नंबर पर ही व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा।
  • उसके बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो ।


    Aaj aapne kya sikha?

    साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है और इस आर्टिकल में आपने जाना कि हम अपने व्हाट्सएप का नंबर कैसे चेंज कर सकते हैं और आप व्हाट्सएप नंबर चेंज करना सीख भी गए होंगे। अगर फिर भी आपको कोई व्हाट्सएप नंबर चेंज करने में कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो।

    हम आपके हर एक सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। आशा करते हैं आज की या नहीं जानकारी आपको पसंद आई होगी।बअगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए कि आज की जानकारी आपको कैसी लगी। हम मिलते हैं किसी और नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए गुड बाय।

    यह भी पढ़े –

    Leave a Comment