नमस्कार दोस्तों Whatsapp ने कुछ समय पहले new update आया था, उससे उससे हम सब भी अपने Whatsapp में डार्क मोड चालू कर सकते है।
दोस्तो आप को अभी तक Whatsapp Dark Mode के फीचर्स का आपको पता नही चला है।,आप ये भी नही जानते कि Whatsapp में डार्क मोड कैसे चालू होता है।तो हमारे इस आर्टिकल में आप को सब कुछ बताउंगा।तो आप इस आर्टिकल को शरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा।
दोस्तों आप भी Whatsapp का लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहे हो या फिर रात को बहुत देर तक Whatsapp का इस्तेमाल करते हो तो, तो आपको whatsapp में डार्क मोड का इस्तेमाल करना चाहिए ।उससे मोबाइल के स्क्रीन की रोशनी आपके आँखों के ऊपर कोई इफ़ेक्ट भी नहीं करेगी.
आपने अभी तक Whatsapp Dark Mode का इस्तेमाल नहीं किया है।हो या आपको करना नही आता है तो आज हम Whatsapp me dark mode kaise enable kare तो आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को फोलो करे ओर आप भी अपने फ़ोन पर Whatsapp Dark Mode Featurse का यूज कर सकते हो.
Whatsapp Dark Mode कैसे Enable करे:-
दोस्तो आप Whatsapp में डार्क मोड को चालू करना चाहते हो।सबसे पहले Whatsapp को Play Store में न्यू वर्जन को अपडेट कर लेना है. अपडेट करने के बाद निचे दिए हुए स्टेप को धयान से पढ़ना होगा।
- दोस्तो Whatsapp को अपडेट करने के बाद आपको व्हाट्सएप्प ओपन कर लेना है।
- ओपन करने के बाद आपको राईट साइड में थ्री डॉट का ऑप्सन मिलेगा, वहा पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद वहा पर Setting आप्शन आ जायेगा,आपको Setting पर क्लिक करना है.
- सेटिंग में जाने के बाद आपको Chat का आप्शन मिलेगा।आपको Chat पर क्लिक कर देना है।
- चेट पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे आप्शन आपके सामने आ जायेगा, आपको ऊपर बाले Theme आप्शन पर क्लिक करना देना.
- Theme आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो न्यू आप्शन आयगा Light और Dark.
- अगर आप को डार्क मोड चालू करना है। तो Dark पर क्लिक करके Dark Mode को Enable कर सखते हो.
- अगर आपको डिफ़ॉल्ट थीम चालू करना हो तो Light पर क्लिक करके आप उसको चालू भी कर सखते हो.
Whatsapp में Dark Mode के फाईदे :-
.Whatsapp में डार्क मोड चालू करने के आपके बहुत फाईदे भी है, वो सब आपको निचे बहुत ही आसान तरीके से बताने वाला हूं। जिससे आप Dark Mode फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।
- .तो दोस्तों आप रात को ज्यादातर मोबाइल का इस्तेमाल करए हो ।तो आपके लिए डार्क मोड इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आपकी आँखों पर कोई इफेक्ट नही पड़ेगा, दोस्तो आपने कभी महसूस किया होगा कि रात को मोबाइल का इस्तेमाल करने से आपकी आँखों पर दर्द होना होने लगता है।
- . Dark Mode इस्तेमाल करने का एक ओर फायदा आपके इन्टरनेट डाटा भी बहुत ही कम खर्च होत है।.जिससे आप ज्यादा देर तक इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो.
दोस्तो में उमीद करता हु की ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा।और आप जान गये होंगे कि Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करते है।तो दोस्तो आप भी Dark Mode इस्तेमाल करे और अपने दोस्तो को भी बताये।
