Twitter एक Social Networking application है। आपने Facebook का तो इस्तेमाल किया होगा बिल्कुल वैसे का वैसा ही यह एप्लीकेशन है। इस पर भी आप अपने दोस्तों या किसी से भी से जुड़ सकते हो। वैसे तो Twitter का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं।
इस पे आप हैप्पी बर्थडे विश कर सकते हो एनिवर्सरी विश कर सकते हैं। फोटो अपलोड कर सकते हो और भी कुछ लिखकर अपने दोस्तों तक पहुंचा सकते हो तो अब इसका इस्तेमाल कैसे करना है ओके Twitter का Account कैसे बनाना है। यह सभी जानकारी आप उनसे देखने को मिलता है तो चलिए शुरू करते हैं।