Shouter Notification Reader app. यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपके मोबाइल पर कॉल या मैसेज आएगा तो वह बोलकर बताएगा कि किस का कोई मैसेज आया है। और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग भी 4.4 की देखने को मिल जायगी।
और अगर आप इसको डाउनलोड करने सोच रहे हो तो निसंकोच डाउनलोड कर सकते हो और इस एप्लीकेशन में क्या-क्या सेटिंग ऑन करनी है वह सभी जानकारियां को नीचे इसी आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी तो चलिए अब जान लेते हैं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करना है यानी कि यूज़ कैसे करना है।