मान लीजिए आप कहीं जा रहे हो और आपने कहीं पर कोई गाना बजते हुए सुना वह गाना आपको पसंद आ गया। लेकिन आपको इंटरनेट पर कहीं पर भी मिल नहीं रहा है आपने सभी जगह उसके नाम सर्च करके देख लिए या फिर जो भी आपको उस गाने के बोल सुनाई दिए उन गानों के बोल को भी लिख कर सर्च कर लिया है।
लेकिन वह ओरिजिनल गाना आपको कहीं पर भी इंटरनेट पर नहीं मिल रहा है। ऐसे में आप अगर Shazam app का इस्तेमाल करते हो तो Shazam app को आप कोई भी ऑडियो म्यूजिक और गाना सुना कर उस गाने को खोज सकते हो। मतलब Shazam app एक ऐसा Application है जिसमें आप Shazam app को गाना सुना कर के किसी भी गाने को फाइंड कर सकते हो कि वह कौन सा गाना है?