अगर हम Pixellab App की मदद से फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना सीख रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत होगी कि आखिरकार Pixellab App क्या है। तो साथियों Pixellab App एक ऐसा Application है जहां से आप फोटो एडिटिंग कर सकते हो।
लेकिन खासकर की Pixellab Application को इसलिए डिजाइन किया गया है । इसलिए बनाया गया है ताकि लोग मोबाइल में आसानी से अपनी पोस्टर को डिजाइन कर पाए मतलब की पोस्टर डिजाइन करने के लिए Pixellab Application का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को अच्छे से एडिट भी कर सकते हो।
तो अब आप समझ गए होंगे कि अगर आपको पोस्ट एडिट करना है पोस्टर बनाना है किसी भी प्रकार का Application का इस्तेमाल कर सकते हो