Picsart app. यह photo editing application है और इस एप्लीकेशन में आपको बाकी और अप्लीकेशन से ज्यादा फीचर देखने को मिल जाएगा और इसमें आपको बहुत ही tool देखने को मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल से आप फोटो को ब्राइटनेस बढ़ा सकते हो फोटो को क्रॉप कर सकते हैं बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो।
और भी बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप खुद देखते हैं। वैसे तो Google play store पर आपको फोटो एडिटिंग से जुड़े बहुत सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी। लेकिन मुझे तो फोटो एडिटिंग में Picsart ही सबसे बेस्ट एप्लीकेशन लगी तो चलिए जान लेते हैं Picsart application का इस्तेमाल कैसे करें।