My photo phone dialer app. तो यह एक ऐसी Application है जिसके इस्तेमाल से आप आने वाले कॉल पर उस बंदे की फोटो लगा सकते हो आपके पास जितने भी कांटेक्ट है। उन सब पर आप अलग-अलग दोस्त के कांटेक्ट पर अलग अलग फोटो ऐड कर सकते हो।
जब भी आपके उस दोस्त का कॉल आएगा तो उसकी फोटो स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी जिससे आपके मोबाइल का लुक भी एक अलग अंदाज में देखने को मिलेगा तो अगर आप भी किसी कांटेक्ट पर फोटो ऐड करना चाहते हो तो यह Application आप लोगों के लिए सबसे बेस्ट Application है।
तो इसको कैसे डाउनलोड करना है वह कैसे इस्तेमाल करना है यह सभी जानकारि आपको इसी आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं।