दोस्तों अगर हम बात कर रही हैं लोग कि Lockeye App के बारे में तो सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार Lockeye App है तो क्या है और किस तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाता है तो यहां पर हम आपको बताएंगे Lockeye App किस तरीके का एप्लीकेशन है साथियों यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में एक अलार्म अलर्ट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने screen lock पर अलार्म सेट कर सकते हो। उसके बाद में अगर कोई भी आपके मोबाइल का रॉन्ग पैटर्न या फिर रॉन्ग पासवर्ड लगाएगा तो एक अलार्म बजना शुरू हो जाएगा और वह अलार्म तब तक बचता रहेगा जब तक कोई उसका सही पासवर्ड ना कर दें मगर आपने पासवर्ड लगा के रखा है।
तो अगर वह बंदा सही पासवर्ड एंटर करेगा तभी मैं अलार्म बजना बंद होगा और अगर आपने पैटर्न लगा के रखा है तो सही पैटर्न लगाने के बाद में अलार्म बंद होगा। कुल मिलाकर इस तरीके से आप अपने मोबाइल को किसी दूसरे बंदे के द्वारा इस्तेमाल करने से बचा सकते हो। अगर कोई आपकी मोबाइल को चोरी करना भी चाहेगा तो इसमें भी आपकी यह मोबाइल मदद कर सकता है जिससे कि आपको चोरी होने से पहले ही उसके बारे में पता चल जाए।