दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि आखिरकार Instagram Story कहते किसे हैं या फिर Instagram Story है क्या तो साथियों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि जिस तरीके से आप व्हाट्सएप पर स्टेटस अपलोड करते हो।
उसी तरीके से आप Instagram पर Story upload कर सकती हो। जो 24 घंटे के लिए दिखाई देती है। अगर आप चाहो तो अपनी Instagram Story को save करके भी हाईलाइट के रूप में रख सकते हो। लेकिन कुल मिलाकर आप Instagram Story को 24 घंटे तक ही दिखा सकते हो ।
24 घंटे के बाद में आप Instagram Story को अपनी फ्रेंड या फिर फुल ओवर को नहीं दिखा सकते 24 घंटे के बाद में यह अपने आप गायब हो जाएगी। Instagram Story में आप टेक्स्ट अपलोड कर सकते हो कोई वीडियो लगा सकते हो फोटो लगा सकते हो।
और Instagram Story edit करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिस तरीके से आप एडिट करना चाहो उस तरीके से आप Instagram Story को edit कर सकते हो अभी आप अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि इंस्टाग्राम एक इंस्टाग्राम का फीचर है जिस पर आप व्हाट्सएप की तरह स्टेटस अपलोड कर सकते हो।