Google pay एक पैसे का लेनदेन करने वाला online application है। जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे का ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हो। इसमें आपको अपना bank account add करना होता है और उसके बाद में आप अपने bank account के माध्यम से किसी को पैसे भेज सकते हो और अगर आपको कोई पैसे भेजना चाहे तो Google pay की मदद से आसानी से पैसे भेज पाएगा।
और वह पैसे आपके bank account में add कर दिए जाएंगे तो आप समझ सकते हो कि Google pay पैसे लेनदेन करने का एक ऑनलाइन सिस्टम है जो Google के द्वारा लांच किया गया है।