सबसे पहले आपको Eyecon Caller Id app के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए उसके बाद में ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से आगे का काम जारी रखो तो बढ़िया रहेगा तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह एक Eyecon Caller Id app है।
जो किसी का भी कॉल आने पर आपको बता देता है कि कॉल करने वाले का नाम क्या है। मतलब कि अगर आप इस Application को एक बार इंस्टॉल कर लेते हो उसके बाद में अगर कोई आपको कॉल करता है चाहे नए नंबरों से करो या फिर पुराने नंबरों से करो उसका रियल नाम क्या है वह आपको बता देगा। इसके अलावा भी बहुत सारी जो चीजें हैं वह आपको इस Application में देखने को मिल जाती है।