Voice Call Dialer – तो साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक नई जानकारी देने वाले हैं। अगर इस जानकारी के बारे में पहले से जानते हो तो बहुत अछि बात है। लेकिन जो भाई नही जानते हैं उनको में बताने वाला हूँ, कि अगर आप मोबाइल से बोलकर कॉल करे तो आपको कैसे लगेगा । तो है ना अमेजिंग वाली बात।
अगर आपके मोबाईल में बहुत ज्यादा कॉन्टेक्ट लिस्ट है। और आपको अचानक कोई एमर्जेन्सी में कॉल करना हो तो आप इस एप्लिकेशन का सहारा ले सकते हो और इस Application की सहायता से बोलकर भी कॉल लगा कर सकते हो। ओर जो लोग मोबाइल चलाना नही जानते ओर मोबाइल नंबर को पढ़ के नही निकाल सकते यानी कि जो लोग अनपढ़ है। उनके के लिये यह Application बहुत ही फायदे मन्द होने वाली है।
क्योंकि वह बोलकर भी कॉल कर सकते है। वेसे तो इसका आप सभी यूज़ कर सकते हो। लेकि जिन भाईयों को मोबाइल के बारे में कुछ ज्ञान नही है। उनके लिए तो ये बहुत काम की Application है। अब बात निकल कर आती है कि मोबाईल से बोलकर कॉल करने के लिये आपको जिसे कॉल करना है। उसका नम्बर आपके contact list मे number save होना चाहिए। तभी आप उस बन्दे को बोल कर कॉल कर सकते हो, वरना नही कर पाओगे।
अगर आप का भी बोल कर कॉल करने का मन कर रहा है या फिर आपको इस अमेंजिग Application का इस्तेमाल करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप पूरा ध्यानपूर्व पढ़ना होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस Application से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी देने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि हम बोलकर कॉल कैसे कर सकते हैं।

Voice call dialer app kya hai?
तो साथियों अगर आप भी किसी बन्दे को दिन में 10-15 बार फ़ोन केतवे हो और बार बार नंबर डायल कर के बोरिंग हो गये हो तो आज में आपको एक बहुत ही कमाल की Application के बारे में बतानि वाला हूँ जिसका इस्तेमाल कर के आप बोल कर भी कॉल कर सकते हो। तो इसके लिए आपको Voice call dialer Application का इस्तेमाल करना होगा है।
इस Application को कैसे Download करना है और कैसे इसके इस्तेमाल से आप बोल कर कॉल कर सकते हो तो यह सभी जानकारी इस आर्टिकल में आपको पढ़ने को मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं कि कैसे हम बोल कर कॉल कर सकते हैं।
Voice call dialer ka use kaise kare?
अगर आप भी बोल कर किसी को कॉल करना चाहते हो तो इसके लिए मैंने आपको कुछ नीचे स्टेप बताया है। उन सभी स्टेप को एक-एक करके ध्यानपुर पढ़ना है। क्योंकि तभी आप पूरी जानकारी समझ पाओगे इसलिए एक भी स्टेप को मिस मत करना तो चलिए शुरू करते हैं।
- सबसे पहले इस Application को Download कर लेना है।
- उसके बाद इसे ऑपन कर करना है।
- उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे अलाव वगैरा देना है।
- अब आपके सामने एक सेटिंग का ऑप्शन आएगा आ जाएगा उस पर क्लिक करना है।
- बोलकर कॉल करने के लिए उन सभी सेटिंग को on करना जरूरी है।
- ये सब करने के बाद आपको auto call on click कर देना है।
- अब आपको Delay before call पर click करके 1 सेकंड कर देना है।
- बोलकर कॉल करने के लिए आपकी सभी सेटिंग तयार हो चुकी है।
- उसके बाद आपको वापिस बेक आ जाना है और स्टार पर क्लिक करना है।
- अब आप किसी को भि कॉल करोगे तो आपके सामने माइक का आइकन देखने को मिल जायेगा।
- अब आपको उस आइकन पर click करना है।
- और जिस व्यक्ति को कॉल लगाना है। उसका नाम बोलना देना है।
- और उसका नाम बोलते ही ऑटोमेटिक उसके पास कॉल चला जाएगा।
- तो साथियो इस तरीके से आप आसानी से मोबाइल से बोलकर कॉल कर सकते हो।
Voice call dialer app ko Download kaise kare?
इस Application को Download करना एकदम आसान है और यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर भी देखने को मिल जाएगी। अगर आप इस Application को Download करना चाहते हो तो मैं नीचे किस-किस स बता रहा हूं जिसको फॉलो करके आप Download कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपना प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- उसके बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
- आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद फिर सर द्वार में आपको टाइप करना है वॉइस कॉल डायलर।
- उसके बाद उस टाइम के बटन पर क्लिक करना है।
- इंस्टॉल के बटन पर click कर देखिए एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा तो भाइयों इस तरीके से आप वॉइस कॉल डायलर एप डाउनलोड कर सकते हैं।
aaj aapne kya shikha?
साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि हम बोलकर किसी को कॉल कैसे कर सकते हैं। यानी कि हम किसी का नाम बोलेंगे तो उसका कॉल ऑटोमेटिक लग जाएगा। इसके लिए आपको एक Application का सहारा लेना होगा और इस Application को कैसे Download करेंगे और कैसे इस्तेमाल करोगे वह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दे रखे हैं।
अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम आए तो एक बार फिर से इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। आशा करते हैं आज यह नई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। वह कमेंट सेक्शन में कमेंट के जरूर बताइये कि यह जानकारी आपको कैसी लगी। हम मिलते हैं किसी और जानकारी के साथ तक के लिए गुड बाय।