आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन आ गए हैं। जिनकी मदद से आसानी से Personal Loan मिल जाता है। ऐसे में True Balance application भी पर्सनल लोन देना शुरू कर दिया है। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आप True Balance application से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हो इसके लिए क्या-क्या जरूरी है।
और कितने प्रतिशत इंटरेस्ट रेट आपको लगने वाली है पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानें को मिल जाएगी। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में आपको True Balance application से Personal Loan कैसे लेते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जाने को मिल जाएगी।
यहां पर हमने True Balance application से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश की है जिससे कि आपको True Balance application से Personal Loan लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़े। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप पूरा पढ़ना चाहिए।
और इसमें जो आपको जानकारी दी गई है।उसको अच्छे से समझ लीजिए उसके बाद में आपको एप्लीकेशन से आसानी से Personal Loan मिल जाएगा।

True Balance app क्या है?
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि True Balance application एक ऐसा application है।जिससे आप किसी भी प्रकार का रिचार्ज कर सकते हो इसमें आपको बहुत सारे तरीके के ऑप्शन मिलते हैं। जिससे आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हो अभी हाल के कुछ दिनों में True Balance application ने Personal Loan देना भी शुरू कर दिया है।
तो कुल मिलाकर आप समझ सकते हो कि True Balance application एक application है। जहां पर आप अलग-अलग प्रकार के मोबाइल रिचार्ज और अलग-अलग प्रकार के रिचार्ज कर सकते हो यहां पर आपको Personal Loan देने की भी सुविधा मिल जाती है। तो आप समझ सकते हो कि यह कितना काम का एप्लीकेशन है।
इस एप्लीकेशन की तरफ से आपको Personal Loan देने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जिससे आप आसानी से Personal Loan ले सकते हो और आपको तुरंत लोन मिल जाता है।
True Balance App से कौन पर्सनल लोन ले सकता है?
साथियों जैसा की आप सभी को पता है कि आजकल मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन आ गई है।उनसे Personal Loan लेना तो बहुत आसान है।लेकिन सभी को उनसे लोन नहीं मिल पाता है उसका कारण है कि उस एप्लीकेशन में कुछ ऐसी शर्ते होती है। जिनको सभी पूरा नहीं कर सकते सिर्फ कुछ लोग ही पूरा कर सकते हैं।
और उनको ही उस एप्लीकेशन में लोन मिलता है। ऐसे में आपको True Balance application में भी करते देखने को मिल जाती है जिनको अगर आप पूरा करते हो तो आपको इस एप्लीकेशन से आसानी से लोन मिल जाता है। अगर पूरा नहीं करते हो तो आपको लोन नही मिलेगा। यहां पर आपको True Balance application में कौन-कौन सी शर्तें देखने को मिलती है चलिए अब हम विस्तार से जान लेते हैं।
True Balance application से लोन लेने के लिए आपको एक भारतीय होना चाहिए यानी कि आपके नागरिकता भारतीय होनी चाहिए और आप एक भारत के नागरिक होनी चाहिए तभी इस एप्लीकेशन से आपको Personal Loan मिल सकता है। इस एप्लीकेशन के लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए अगर इससे कम है तो आपको इस एप्लीकेशन की तरफ से लोन नहीं मिलेगा।
आपके पास एक पहचान पत्र होना चाहिए जिसमें यह प्रमाण किया हो कि आप एक भारतीय नागरिक और जिसमें आपको pan card aadhar card या फिर परिचय पत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपका सिविल स्कोर और भी यहां पर मायने रखेगा तो आपका अच्छा सिविल स्कोर होने पर ही Personal Loan मिलेगा साथ में पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट भी होनी चाहिए! तो यह सब चीजें अगर आप पूरी करते हो तो आपको इस एप्लीकेशन की तरफ से आसानी से Personal Loan मिल जाएगा।
True Balance app se Personal Loan Kaise Le?
True Balance application से Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको google play store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद में इसमें आपको लॉगिन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।
यहां पर आप अपना नाम लिखोगे और उसके बाद में आप अपना मोबाइल नंबर लिखोगे मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को दर्ज करने के बाद में आप इसमें लॉगिन कर पाओगे और इसमें आपका अकाउंट बन जाएगा। उसके बाद में अगर आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेना है तो यहां पर आपको लोन की एक टीम देखने को मिल जाएगी उस पर आपको क्लिक करना है।
जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो तो आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी।पर्सनल डिटेल में आप अपने Aadhar Card Number and Pan Card Number डालने के बाद में अपनी date of birthday के साथ में अपना नाम डाल देंगे। उसके बाद में आपको आगे प्रोसेस कर देना है।
जैसे कि आपकी KYC कंप्लीट हो जाएगी KYC कंप्लीट होने के बाद में आपको अलग-अलग प्रकार के लोन के ऑफर देखने को मिल जाएंगे। जो भी लोन ऑफर को आप लेना चाहती हो उस पर आपको क्लिक कर देना है। उससे पहले आपको देख लेना है कि उसे लोन ऑफर पर आपको कितने अमाउंट का लोन मिल रहा है।
और साथ में कितने प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट लगाई जा रही है। उसके बाद में आपको आगे प्रोसेस कर देना है और प्रोसेस करने के बाद में अपनी कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं। जिससे कि आपको पिछले तीन महीनों का Bank statement भी अपलोड कर देना है।कुछ और जानकारियां भी आपको अपलोड करनी होगी।
उसके बाद में आपकी एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन की टीम के पास पहुंच जाएगी और वह अच्छे से जांच करने के बाद में आपको लोन के लिए अप्रूवल दे देगी। उसके बाद में आपको मैसेज करके बता दिया जाएगा कि आपको लोन दिया जा रहा है।वहां पर आपको अपनी बैंक की डिटेल डाल देनी होगी।
जिस भी bank account में आप लोन के पैसे लेना चाहती हो वह bank account की डिटेल आपको डाल देंगे। उसके बाद में तुरंत आपके bank account में पैसे डाल दिए जाएंगे इन पैसों को निकलवा कर आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।अगर आपको मनाली जाने का मन कर रहा है तो वहां आप जा सकते हो अगर आपको शिमला जाने का मन कर रहा है।
तो वहां आप जा सकते हो आप खाना खाने के लिए भी पैसों का इस्तेमाल कर सकते हो। कुल मिलाकर इन पैसों पर किसी भी प्रकार के इस्तेमाल करने की आपको पाबंदी नहीं दी जाएगी तो आप जहां पर भी चाहो इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हो। ज्यादातर लोग इन पैसों का अपने घर की मरम्मत करवाने कार खरीदने या फिर पहले के लोन को चुकाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। तो आप जहां पर भी करना चाहो करवा सकते हो।
आज आपने क्या सीखा?
जैसा कि आप सभी जानते हो कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आप लोगों को बहुत कुछ सिखाती हैं और हर आर्टिकल में आपको कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता ही है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज के इस आर्टिकल में आप ने जाना है कि कैसे आप True Balance application से Personal Loan ले सकते हो।
इसके लिए क्या-क्या जरूरी शर्ते आपको पूरी करनी होगी और कितने प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट देनी पड़ेगी पूरी जानकारी आज किस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से बताइए है। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। हम जल्द ही आप लोगों के लिए नई जानकारी लेकर आते हैं तब तक के लिए अपना ख्याल रखना।