Trending Paper Wipe Status Video Editing Kaise kare?

आज कल साथियो इंटरनेट का जमाना है। और बात करते है। मोबाइल से New Trending Paper Wipe Status Video Editing की तो आपको इस तरह का वीडियो बना के दिखाना है।तो सबसे पहले बात आती है। कि आपको वीडियो एडिटिंग आनी जरूरी है।

तो इसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ने वाली है तो आजकल लोग मोबाइल से ही वीडियो अच्छा खासा एडिट कर लेते हैं इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन का सहारा लेना होगा जिसका नाम है कॉइन मास्टर जो हर वीडियो एडिटर के दिलों मैं धूम मचा रखी है

जी हां मैं बात कर रहा हूं काइन मास्टर की जिसने हर एडिटर को अपना दीवाना बना कर रखा है अब ऐसे में जो लोग पहली बार काइन मास्टर का नाम सुनते हैं वह तो यही बोलते हैं,की भाई काइन मास्टर क्या है और काइन मास्टर का हम इस्तेमाल क्यों करें यह सवाल आना भी अति आवश्यक है।

क्योंकि किसी भी नई या पॉपुलर चीज के बारे में हम सुनते हैं। तो सबसे पहले हम उसके बारे में यही जानना चाहते हैं कि यह चीज असल में क्या है।अगर आपके मन मे भी यह सवाल बार-बार खटक रहा ह है तो इससे आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ते रहिये।

इसमें आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में देने की पूरी की पूरी कोशिश करेंगे। तो आइए जानते हैं काइन मास्टर एप्लीकेशन से New Trending Paper Wipe Status Video Editing कैसे करें।

Trending Paper Wipe Status Video Editing Kaise kare?

Kinemaster in New Trending Paper Wipe Status Video Editing?

Kinemaster में Paper Wipe Status Video Editing करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले Kinemaster application को google play store से डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के लिए आप google play store को open करेंगे और गूगल प्ले स्टोर में सर्च करेंगे Kinemaster उसके बाद में पहले ही पहले एप्लीकेशन आएगा।

इसको आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।इंस्टॉल करने के बाद में इस application को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद में इसके editing वाले section में आ जाना है।। यहां पर आपको एक Media का ऑप्सन दिखाई देगा। इससे मीडिया के ऑप्सन पर क्लिक करना है।

जिससे कि इसका जो black screen है। वह हट जाए और इसका lyrics रह जाए। उसके बाद में आप का वीडियो बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन इस वीडियो को आप कुछ अलग तरीके से बनाना चाहते हो तो आपको कुछ effect डालने होंगे। यह effect डालने के लिए lyrics के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद में मीडिया के बटन पर क्लिक कर देंगे और एक black screen template effect video है।

उसको यहां पर आपको ad कर देना है।ऐड करने के बाद में इसको full screen कर देंगे और उसके बाद में इसको भी blending mode में लेकर जाएंगे blending mode को ऑन करने के बाद में इसको भी आपको blending mode पर सेट कर देना है ताकि इसका effect effect ऑफ़ के वीडियो में रहे।

इसकी blending mode चली जाए अब आप का वीडियो बनकर तैयार हो गया है। अगर इसको आप चाहो तो सेव कर सकते हो सेव करने के लिए सबसे पहले आप कौन शेयर के बटन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद में आप चाहो उस क्वालिटी में सेव कर सकते हो।

तो इसमें आपको high quality सेलेक्ट करनी है और अपने वीडियो को save कर लेना है। save होली में थोड़ा बहुत टाइम लग सकता है अपने मोबाइल के साथ छेड़खानी नहीं करनी है और सेव होने तक इंतजार करना है और अपने मोबाइल को ऑफ नहीं करना है और नहीं रखना है।तो इस दौरान आपको अपने मोबाइल को ऑन ही रखना है।

उसके बाद आप चाहो तो व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा सकते हो।तो इस तरीके से आप kinemaster में New Trending Paper Wipe Status Video Editing कर सकते हो बिना किसी दिक्कत का सामना किए।

Kinemaster Kya hai?

ऊपर वाला पैराग्राफ पढ़कर आपको यह तो पता लग गया होगा कि kinemaster एक application है जो Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है अब आप समझ गए होंगे कि kinemaster एक viseo Editor application है।

जिसको आप Android mobile और IOS दोनों में इस्तेमाल कर सकते हो यह application दोनों प्लेटफार्म पर free में उपलब्ध है लेकिन kinemaster का watermark हटाने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं अगर आपको kinemaster का इस्तेमाल करना है

और वाटर मार्क से आपको कोई प्रॉब्लम नहीं है तो आप इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन अगर आप चाहते हो कि kinemaster का watermark आपके वीडियो में दिखाई ना दे तो इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे कुल मिलाकर kinemaster free भी है और Paid भी है। तो आप जो चाहो वो इस्तेमाल कर के वीडियो एडीटिंग कर सकते हो।

Aaj aapne kya sikha?

तू साथियों आज किस आर्टिकल में आपको एक नई जानकारी देखने को मिली इस जानकारी के माध्यम से आप kinemaster का इस्तेमाल करते हुए.New Trending Paper Wipe Status Video Editing करना सिखाया है।

आज की जानकारी आपको अच्छी लगी हो और आप लोगो को कुछ नया जानने को मिला है। आशा करते हैं आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।अगर पसंद आया हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइए और अपने दोस्तों को शेयर करना मत भूलिये।

और आपको एडिटिंग में कोई भी प्रॉब्लम है हमें तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो। हम मिलते हैं किसी और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए

Leave a Comment