Trending Happy Birthday Status video kaise banaye?

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग खुशियों की तलाश करते रहते हैं और खुशियां कब आ जाए पता नहीं चलता ऐसे में लोग अपनी जिंदगी में सुकून की अनुभूति के लिए Birthday को एक स्पेशल दिन के रूप में सेलिब्रेट करते हैं और आजकल का जमाना social media का जमाना है।

तो लोग अपने Birthday को social media पर भी एक अलग अंदाज में लोगों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। तो इसके लिए वह बनाते हैं Happy Birthday Status video लेकिन कुछ लोगों को दिक्कत यह आती है कि उनको पता नहीं है कि Happy Birthday Status video कैसे बनाएं।

क्योंकि उनको यह लगता है कि Happy Birthday video सिर्फ लैपटॉप या फिर कंप्यूटर से ही बनाया जा सकता है लेकिन यह उनकी गलत सोच है अब मोबाइल से भी आप जिस तरीके का भी वीडियो बनाना चाहो बना सकते हो। अगर आप Happy Birthday video बनाना चाहो तो भी बना सकते हो।

अगर आप भी Happy Birthday video बनाना चाहते हो वो भी अपने मोबाइल के इस्तेमाल से तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना इसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

Trending Happy Birthday Status video kaise banaye?

Happy birthday video banane ke liye kya kya chahiye?

अगर आपHappy birthday video बनाना चाहते हो तो सबसे पहले आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिए इन सभी चीजों के इस्तेमाल से हम अपना एक बढ़िया सा Happy birthday video बना पायंगे। तो सबसे पहले google play store से आपको KineMaster Application को डाउनलोड करना है।

यह एक video editor application है जिसमें आप अपना video edit करोगे। उसके बाद मैं आपको एक background की जरूरत पड़ेगी इससे background video को आप नीचे दिए गए download button पर click करके आसानी से download कर सकते हो।

उसके बाद में आपको कुछ फोटो की जरूरत पड़ेगी जो आपको नीचे download button पर click करके download करनी है। इसके अलावा आपको अपनी खुद की भी एक फोटो की जरूरत पड़ेगी। जो png जी फॉर्मेट में होनी चाहिए।

इसके अलावा आपको कुछ green screen video की भी जरूरत पड़ेगी, कुछ lyrics video की भी जरूरत पड़ेगी तो इन सब को आप नीचे दिए गए download button पर click करके आसानी से download कर सकते हो।

How to edit happy birthday video on kinemaster?

सबसे पहले आपको अपना KineMaster Application ओपन करना है और इसके + के आइकन पर क्लिक करके 9:16 की screen को सिलेक्ट करना है। उसके बाद में आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करके एक background video select करना होगा।जिसको आपने पहले से ही डाउनलोड करके रखा होग।

इस को ऐड करने के बाद में आपको एक PNG photo को ad करना होगा। जो happy birthday PNG photo होगी। इसके लिए lyrics के button पर click करेंगे और इस फोटो को बीच में एडजस्ट कर देंगे। उसके बाद मैं आपको अपनी खुद की एक photo ad करनी होगी। इसके लिए lyrics के button पर click करेंगे।

और अपनी फोटो को ऐड कर देंगे ध्यान रहे की पीछे वाली फोटो के ऊपर आपकी यह photo ad होनी चाहिए। जिससे कि happy birthday photo भी इस फोटो में नजर आए उसके बाद मैं आपको एक lyrics video की जरूरत पड़ेगी। जिसको आपको अपनी फोटो के नीचे की ओर ऐड करना है।

इसके लिए lyrics के button पर click करेंगे और उसके बाद में आपको lyrics video ad कर देनी है। यह एक black screen video है तो इसके ब्लैक स्क्रीन वीडियो के black background को हटाने के लिए आपको Blending वाले ऑप्शन पर click करना है और screen ऑप्शन पर click कर देना है।

उसके बाद में इसको नीचे की ओर एडजेस्ट कर देंगे अब आपको फिर से लेर के बटन पर click करना है और एक tiger green screen video को ad करना है इसके green screen को हटाने के लिए chroma keyके ऑप्शन पर क्लिक करके chroma key को इनेबल कर देना है।

जिससे कि इसकी green screen हट जाए और tiger आपको नजर आए इस tiger को आपको lyrics video के जस्ट ऊपर ऐड कर देना है। वैसे तो आपका स्टेटस बनकर तैयार हो चुका है लेकिन इसमें आपको एक और इसे ऐड करना होगा इसके लिए lyrics के बटन पर क्लिक करेंगे।

और एक नई green screen video ad कर लेंगे।यह एक helicopter green screen video है तो इसकी भी chroma key इनेबल करके green screen को हटा देंगे उसके बाद में आप को ऊपर की ओर इस helicopter green screen video को एडजेस्ट कर देना है।अब आपका पूरी तरीके से वीडियो एडिट होकर तैयार हो चुका है।

इसको आप शेयर के बटन पर क्लिक करके save कर सकते हो ध्यान रहे कि इसको आपको high quality में save करना है। तभी आप का वीडियो देखने में बढ़िया लगेगा।तो इस तरीके से आप KineMaster Application का इस्तेमाल करके happy birthday video बना सकते हो और उसको अपने android mobile में save भी कर सकते हो।

आपने क्या जाना?

आज किस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने android mobile में KineMaster Application का इस्तेमाल करके happy birthday video बना सकते हो। यहां पर अच्छी बात यह होने वाली है कि अगर आपका खुद का जन्मदिन है तो भी आप इस जानकारी से अपने लिए happy birthday video बना सकते हो।

और किसी और का जन्मदिन है तो भी आप उसके लिए happy birthday video बना सकते हो। इस तरह की का वीडियो बनाना बहुत ही आसान है। बस आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए आशा करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी?

Leave a Comment