नमस्कार दोस्तों आज जो मैं आपके लिए एप्लीकेशन लेके आया हूं,इस एप्लिकेशन से आप अपने मन पसन्द tranding status video बना सकते हो।अगर आप भी इस एप्लिकेशन के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा।
क्योंकी में इस आर्टिकल में जो जानकारी में आप को देने वाला हूं वो आज तक किसी ने नही बताई होगी।इसलिए इस आर्टिकल के साथ बने रहिये।तो आइये जानते है। कि वो कोनसी एप्लिकेशन है।जिससे हम comedy,romantic आदि मज़ेदार whatsapp status बना सकते है।

Kinemaster Application kya hai?
दोस्तों Kinemaster Application एक प्रोपेसनल video editing application जिसेसे आप Android और IOS Operating System वाले Device में इनका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो।इस एप्लिकेशन में वीडियो,ऑडियो,इमेज़, Text और Effects की कई सारी Layers मिल जायगी।
इसके अंदर आपको Editing Tools की ऐसी Varity मिल जायगी कि जिससे आप एक High Quality व्हाट्सएप्प Video बना सकते हो।
Kinemaster application ka use kaise kare?
KineMaster. Play Store पर जितने भी video editing application है।उनमें से काइन मास्टर सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक है। इसकी सहायता से आप अपना खुद का वीडियो बहुत ही आसानी से editing कर सकते हो। अगर आप भीअपने खुद का video editing करना चाहते हो। तो आपको नीचे कुछ स्टैप बताने वाला हूं। जिसे फॉलो करके आप भी अपने video editing कर सकते हो।
सबसे पहले आपको नीचे डाउनलोड बटन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए। उसके बाद इसे ओपन करना होगा ओपन होने के बाद ये आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे अलाव कर देना उसके बाद आपके सामने + का आइकन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद अपने वीडियो बनाने के साइज का रेश्यो सेट कर दीजिए आप Ratio के लिए तीन ऑप्शन मिल जायेंगे।
अब Media वाले बटन पर click करे और जैसे वीडियो फ़ोटो आप edting करना चाहते है।उसे सेलेक्ट करले।
सबसे पहले मीडिया पर क्लिक करे और बैकग्राउंड के लिए कोई फ़ोटो या वीडियो सेलेक्ट करले।अब आप Layer वाले Option पर क्लिक करके उस ग्रीन स्टेटस वाली वीडियो को सेलेक्ट कर ले।उसके बाद आपको ऑप्शन से ही Chroma Key का एक ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक् करे।
Chroma Key पर click करे और उस ऑप्शन को Enable कर दे।इनेबल करने के बाद सही से Curves से green color को सेट कर लेवें। सेट करने पर वीडियो से green colour हट जाएगा। उसके बाद आप सही से नाम वगेरा लिख कर वीडियो को चला के देख ले।
अगर आपको सब कुछ सही लगे तो राइट साइड की तरफ ऊपर Exit बटन पर क्लिक करे और बाद में उस वीडियो को इम्पोर्ट कर देवे । इस तरह से आप KineMaster का इस्तेमाल करके आप आसानी से स्टेटस वीडियो बना सकते है।
Aaj aapne kya sikha?
दोस्तों आज आपने सीखा कि KineMaster से video editing कैसे कर सकते हैं।अगर आप भी वीडियो बनाने के शौकीन हो तो इस आर्टिकल में मैंने आपको whatsapp status video editing करने की सभी प्रकार की जानकारी दी गई है। जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना खुद का whatsapp status video बना सकते हो।
आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आ0ने डॉट के साथ शेर जरूर करे। हमें comment करके जरूर बताए कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हम मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक, गुड बाय,