Telegram kya hai kaise use kare?

दोस्तों अपनी कहीं ना कहीं Telegram का तो नाम सुना ही होगा। ऐसे में आपके मन में सवाल आया होगा कि Telegram क्या है वह किस तरीके से इसका इस्तेमाल करते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपके ही सभी सवालों के जवाब आपको मिलने वाले हैं जिसमें हमने आपको Telegram के बारे में विस्तार से जानकारी प्रधान कि है। साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा।

आज इंटरनेट के जमाने में Telegram बहुत ज्यादा लोगों के द्वारा Telegram का इस्तेमाल किया जाता है।साथियों आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जो इंटरनेट पर काम करके पैसे कमाते हैं वह लोग Telegram का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं कि Telegram पर आपको ऐसे फीचर मिल जाते हैं।

जो whatsapp पर आपको नहीं मिलते तो कौन से फीचर की वजह से लोग Telegram का इस्तेमाल करते हैं।वह भी हम आपको बताएंगे और साथ में हम आपको इसके बारे में हर एक छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करेंगे जिससे कि आपको भी इसके feature के बारे में पता चल सके और अगर आपका भी काम Telegram पर आसानी से हो पाए तो आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हो।

Telegram kya hai kaise use kare?

Telegram kya hai?


दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Telegram एक messaging application है।जिसमें आप एक दूसरे को मैसेज भेज सकते हो लेकिन यह बाकी सारे messaging application से अलग है क्योंकि इसमें आपको ग्रुप बनाने से लेकर चैनल बनाने तक की सुविधा मिल जाती है और इसमें आपको अलग-अलग extra feature add हुए मिल जाते हैं।

व्हाट्सएप में आपको ग्रुप बनाने पर कुछ ही लोगों को सदस्य बनने के लिमिट मिलती है यानी कि वहां पर आपको लिमिट दी जाती है कितने बंदे ही ग्रुप में ऐड कर सकते हो लेकिन Telegram पर आप कितने भी बंदे ऐड कर सकते हो इसके लिए आपको कोई लिमिट नहीं दी जाती है।

और अगर आप Telegram पर Channel बनाते हो तो वहां पर आप कितनी भी चीजें शेयर कर सकते हो जितने बंदे आपके Channel को subscribe करना चाहिए या join करना चाहिए तो आसानी से कर सकते हैं।Telegram पर आपको फोटो वीडियो या फिर कोई फाइल भेजनी है।

तो यहां पर आप उसे ओरिजिनल साइज में ओरिजिनल क्वालिटी में भेज सकते हो और साथ में आप को कोई लिमिट नहीं है कि आप इतने बड़ी फाइल को यहां पर नहीं भेज सकते है। जितनी बड़ी फाइल है आप उतनी को आसानी से भेज सकते हो यहां पर आपको दो ऑप्शन मिल जाते हैं।

जिससे कि आप यहां पर आसानी से अपनी भेजने वाली फोटो की क्वालिटी भी सेट कर सकते हो। जैसे कि जो चीज आप भेज रहे हो उसकी क्वालिटी को थोड़ा कम प्रेस करना है या फिर original quality में आपको भेजना है वह सब आप यहां पढ़ सकते हो।

Telegram kaise Download kare?

साथियों सबसे पहले Telegram का इस्तेमाल करने से पहले आपको Telegram application को डाउनलोड करना होगा google play store से आप आसानी से Telegram application का डाउनलोड कर सकते हो। डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना google play store ओपन करना होगा और google play store ओपन करने के बाद में आपको किसी gmail id चाहिए google play store में लोगिन कर लेना है।

उसके बाद में यहां पर आपको एक सर्च बार देखने को मिलेगा उस सर्च बार में आपको क्लिक करना है और वहां पर आपको लिखना है Telegram जैसे ही आप Telegram लिखते हो और उसके बाद में सर्च करते हो तो आपको Telegram application पहले ही पहली पोजीशन पर देखने को मिल जाएगा आपको Telegram application के आगे एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।

उसे इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके आप आसानी से Telegram application को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो। यहां पर यह इंस्टॉल भी हो जाएगा उसके बाद में आप इसमें ID बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

Telegram Kaise Use kare?

सबसे पहले आपको google play store से Telegram application को डाउनलोड करना है।डाउनलोड कैसे करना है उसकी जानकारी हमने आपको पहले ही दे दी है।तो Telegram application को डाउनलोड कर लीजिए डाउनलोड करने के बाद में इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।उसके बाद में आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा।

अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज कर देना है और जैसे आप अपने मोबाइल नंबर को डालते हो आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP number को यहां पर आपको डाल देना है जिससे कि आपका account verification हो जाए और उसके बाद में आपको अपने account का एक नाम डाल देना है।

और इतना करने के बाद में आपका Telegram account बन जाएगा अब इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।यहां पर आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी नंबर होंगे वह देखने को मिल जाएंगे। अगर आपके कांटेक्ट में से कोई टेलीग्राम का इस्तेमाल करता है तो उसकी फोटो और उसका नाम देखने को मिल जाएगा आपको जिस से Telegram पर बात करनी है।

मैसेज वीडियो कॉल या फिर ऑडियो कॉल के साथ उस पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद में आप उससे मैसेज करके चैट से बात कर सकती हूं वीडियो कॉल कर सकते हो फोटो मीडिया इत्यादि सेंड कर सकते हो। इस तरीके से यहां पर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते हो।

इसके अलावा आप Telegram पर कोई ग्रुप भी बना सकते हो ग्रुप बनाने के लिए create group के बटन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद में आपको ग्रुप का नाम या फिर फोटो आदी डाल देनी है।उसके बाद में आप अपने ग्रुप में किसी बंधु को ऐड कर सकते हो और अपना ग्रुप बना सकते हो आपको अपने ग्रुप की लिंक भी मिल जाएगी जिस लिंक को आप कस्टमाइज भी कर सकते हो और पहले से जो लिंक मिलती है।

उसका भी इस्तेमाल कर सकते हो इस लिंक के माध्यम से कोई भी बंदा आपके ग्रुप पर आ सकता है। उसके बाद में ज्वाइन भी कर सकता है इसी तरीके से आप Telegram पर Channel भी बना सकते हो Channel पर क्लिक करेंगे और उसके बाद में आप आसानी से यहां पर अपने Channel का नाम और फोटो डालकर इस में आसानी से अपना Channel बना सकते हो।

उसके बाद में आपको इस Channel की एक लिंक मिलेगी इस लिंक के माध्यम से कोई भी बंदा आपके चैनल पर आकर ज्वाइन कर सकता है और आपके चैनल को देख सकता है। तो इस तरीके से आप Telegram application का इस्तेमाल कर सकते हो मिल जाते हैं और आपको मिल जाते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी जिंदगी को और बेहतर बना सकते हैं।

निष्कर्ष – आपने क्या सीखा?

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की है जिससे आपको पता चल गया होगा कि Telegram application क्या है और Telegram का इस्तेमाल कैसे करते हैं। आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

इस जानकारी के बारे में आपके मन में क्या विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताएं कोई भी आपके मन में सवाल है तो हमें कमेंट करके बताइए आप के सवाल का जवाब दिया जाएगा।हम आपसे जल्दी मिलते हैं किसी नहीं आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम?

Leave a Comment