दोस्तों अगर मैं आपसे कहूं कि आपको photo editing करना बहुत पसंद आया या फिर आपको अपनी photo editing करना बहुत ज्यादा पसंद है।ऐसे में अगर आप अपनी फोटो को एडिट नहीं करते हो तो कहीं ना कहीं आप की फोटो में कुछ कमियां नजर आ ही जाती है। लेकिन अगर आप अपनी फोटो को एडिट कर लेते हो तो आप उन कमियों को दूर कर सकते हो।
और अपनी फोटो को और भी बढ़िया बना सकते हो। ऐसे में मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं Snapseed application ओर Snapseed application का इस्तेमाल करके आपको बहुत ही आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हो। यहां पर आप अपनी फोटो में effect add कर सकते हो जो आप laptop या फिर Computer के इस्तेमाल से डाल पाते हो।आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Snapseed क्या है।
और Snapseed application से कैसे आप photo editing कर सकते हो कुल मिलाकर आज के इस आर्टिकल में आपको Snapseed से जुड़ी हर एक छोटे बड़े सवालों के जवाब मिलने वाले हैं। अगर आपको Snapseed के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक देखते रहना आज के आर्टिकल में इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।

Snapseed kya hai?
साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा किस Snapseed एक photo editing application है। इस application के पावरफुल होने के पीछे आप यह समझ सकते हो कि यह Google के द्वारा लांच किया गया application और Google के सारे प्रोडक्ट कितने पावरफुल होते हैं।
और उपयोगी होते हैं यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। मैं आपको इस एप्लीकेशन में ऐसे ऐसे tolls मेंल जाते हैं जो आपको मोबाइल में मिलना संभव नहीं है। इस application में आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हो इस application में आपको बहुत सारे कमाल के tolls जायंगे।
अगर आप अपनी फोटो में जान डालना चाहते हो। यानी कि अपनी फोटो को देखने में और भी ज्यादा बढ़िया बनाना चाहते हो तो आप application को इस्तेमाल कर सकते हो। क्योंकि आप application में color correction बहुत ही अच्छी तरीके से कर सकते हो। मतलब कि अपनी फोटो में कलर डालने के लिए आप Snapseed application का इस्तेमाल कर सकते हो।
और अपनी फोटो को अलग तरीके से एडिट करने के लिए Snapseed application का इस्तेमाल कर सकते हो आप लोग जानते ही होंगे कि जब भी हम photo click करते हैं तो उस photo में बहुत सारी कमियां रह जाती है। जैसे कि उस photo की lighting सही नहीं है।कहीं पर हमारे चेहरे पर blur effect आ जाता है।
अपनी फोटो को अच्छे से हम click करने के बाद में भी उसको अच्छी तरीके से प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में आप Snapseed application का इस्तेमाल कर सकते और अपनी फोटो को बहुत ही बढ़िया Retouch कर सकते हो।
Snapseed App kaise download kare?
Snapseed application का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Snapseed application को download करना होगा। इसको download करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपना google play store open करना होगा और google play store पर सर्च करना होगा।
Snapseed पहला ही पहला एप्लीकेशन आपको Snapseed ही देखने को मिलेगा जो गूगल के द्वारा लांच किया गया है। आप इंस्टॉल के बटन पर click करके इसको इंस्टॉल कर सकती हो। इस को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है
एक बार डाउनलोड होने के बाद में आप इस एप्लीकेशन का आसानी से इस्तेमाल करके अपनी photo को editing कर सकते हो अगर आप अपनी photo में color correction करना चाहती हो तो आप Snapseed application में आसानी से कर सकते हो। कुल मिलाकर आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन को google play store से download कर सकते हो।
Snapseed app se photo editing kaise kare?
Snapseed application से photo editing करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और ओपन करने के बाद में + के आइकन पर click करके आपको उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है जिस फोटो को आप एडिट करना चाहते हो फोटो सेलेक्ट होने के बाद में इतने आपको बहुत सारे tolls मिल जाएंगे जिसमें आपको सबसे पहले cropping tolls का इस्तेमाल करना है।
जैसे कि आप अपनी फोटो को एक सही तरीके से cropp कर पाओ और फालतू के पार्ट को आप cropp कर पाओ।उसके बाद में आपको इसमें एक color correction का ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आप अपनी फोटो की brightness बढ़ा सकते हो और brightness को कम भी कर सकते हो brightness कितनी करनी है ।वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि अगर आपकी फोटो में brightness कम है।
तो आप brightness बढ़ा सकते हो और brightness ज्यादा है तो आप कम कर सकते हो इसके अलावा यहां पर आपको Saturation में Contrast जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। जिससे आप अपनी फोटो में एक अलग प्रकार की जान डाल सकते हो। अगर आप पहले की फोटो देखोगे और उसके बाद में अपने फोटो को एडिट किए हुए देखोगे तो आप अपनी फोटो को देख कर चौक जाओगे।
अभी यहां पर आप अपनी फोटो को और भी तरीके से edit कर सकते हो जिसमें कि यहां पर आपको और भी tolls मिल जाते हैं जिस tolls का आपको इस्तेमाल करना है वह आप इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप अपनी फोटो के किसी पार्ट को रिमूव करना चाहते हो या नहीं ऐसा पार्ट आपकी फोटो में नजर आ रहा है।
जिसको आप अपनी फोटो में नहीं रखना चाहते हो तो उसको भी आप और रिमूव कर सकते हो।। इसके लिए आप Snapseed के remove tool का इस्तेमाल कर सकते हो और जिसको आप को remove करना है उसको आपको सेट करना है। उसके बाद में आपको आपकी फोटो से वह part remove होकर मिल जाएगा आप अपने फेस पर ला सकते हो या नहीं कि आप अपने फेस को face and clean कर सकते हो।
इसके अलावा भी इस application में आपको ऑप्शन मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपनी photo को edit कर सकते हो। जैसे कि अगर आपको अपनी फोटो को black and white made it करना है तो वह भी आप कर सकते हो। इसमें कुछ पहले से डिजाइन किए हुए template भी मिल जाते हैं।
वह template का इस्तेमाल करके आप एक click में अपनी फोटो को एडिट कर सकते हो।लेकिन हमारी सलाह यही रहेगी कि आप मैनुअली सब कुछ करो तभी आप की photo बढ़िया तरीके से edit हो जाएगी तो इस तरीके से एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को एडिट कर सकते हो।
Last word – Snapseed app kya hai?
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके बहुत ही बढ़िया तरीके की photo edit करना चाहते हो तो आज का ही आर्टिकल आप लोगों के लिए काफी ज्यादा हेल्प ले रहा होगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Snapseed application के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है।
किसने application किस तरीके का application है और कैसे आप इस application का इस्तेमाल करके अपनी photo को बहुत ही बढ़िया तरीके से edit कर सकते हो।उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी के बारे में आपके क्या विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।