Sim Ka Malik Kaun Hai Kaise Pata Kare?

कभी-कभी हमारी मोबाइल पर हर किसी नंबर स से कॉल आ जाता है जो हमारी मोबाइल में पहले से सेव नहीं होते हैं मतलब कि हमें पता नहीं होता है कि कॉल करने वाला कौन है कोई नया नंबर से कॉल आता है ऐसे में अगर आप उन नंबर के इस्तेमाल से पता करना चाहते हो कि सिम का मालिक कौन है। Sim का Malik कौन है।

या फिर जिसने आपको कॉल किया है उसका नाम क्या है।अगर आप पता करना चाहते हो तो आपको एक Application का इस्तेमाल करना चाहिए जिस Application का नाम है Eyecon Caller Id app. इस Application की मदद से आप पता लगा सकते हो कि Sim का Malik कौन है।

या फिर अगर आप पता करना चाहते हो कि जिस नए नंबर से आपको कॉल आया है उस कॉल करने वाले का नाम क्या है तो आप इस Application की मदद से आसानी से पता कर पाओगे आज इस आर्टिकल में में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहो।

Sim Ka Malik Kaun Hai Kaise Pata Kare?

Eyecon Caller Id app Kya Hai?

सबसे पहले आपको Eyecon Caller Id app के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए उसके बाद में ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से आगे का काम जारी रखो तो बढ़िया रहेगा तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह एक Eyecon Caller Id app है।

जो किसी का भी कॉल आने पर आपको बता देता है कि कॉल करने वाले का नाम क्या है। मतलब कि अगर आप इस Application को एक बार इंस्टॉल कर लेते हो उसके बाद में अगर कोई आपको कॉल करता है चाहे नए नंबरों से करो या फिर पुराने नंबरों से करो उसका रियल नाम क्या है वह आपको बता देगा। इसके अलावा भी बहुत सारी जो चीजें हैं वह आपको इस Application में देखने को मिल जाती है

Eyecon Caller Id App Se Sim Ka Malik Kaun Hai kaise Pata Kare?

साथियों हमने आपको बताया कि अगर आप sim के मालिक का पता करना चाहते हो कि सिम का मालिक कौन है तो आपको Eyecon Caller Id App का इस्तेमाल करना चाहिए तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कैसे पता कर सकते हो किस कॉल करने वाले का नाम क्या है।

या फिर जिस सिम से आपको कॉल आया है उसका मालिक कौन है। यह सब पता करना चाहते हो तो इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गई है दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से Eyecon Caller Id App का इस्तेमाल कर सकते हो।

  • सबसे पहले गूगल Google play store से Eyecon Caller Id App को Download कर ले।
  • उसके बाद में इस Application को ओपन करें और कुछ परमिशन अलाव करने के लिए बोलेगा वह परमिशन आपको अलाव करनी होगी।
  • अब आपको इस Application में बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हो।
  • इस Application में आपको किसी भी प्रकार की कोई सेटिंग चेंज करने की जरूरत नहीं है।
  • आपको सिर्फ इस Application को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके रखना है।
  • उसके बाद में अगर आपको कोई कॉल करता है तो उसका नाम आपको इस स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा।
  • मतलब कि अगर कोई नए नंबर से आपको कॉल करता है तो कॉल के साथ ही उसका नाम आपको दिखाई देगा।
  • अगर आप किसी नंबर का पता करना चाहती हो कि उसका सिम का मालिक कौन है तो आप उस नंबर को कॉपी करके भी ऐसा कर सकते हो।
  • Eyecon Caller Id App को ओपन करना होगा और उसके बाद में आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपने जो नंबर कॉपी किए हैं वह नंबर आप डाल सकते हो और उसके बाद में सर्च कर सकते हो।
  • सर्च करने के बाद में उस नंबर का मालिक कौन है उस सिम का मालिक कौन है आपको नाम के साथ पता चल जाएगा।
  • ज्यादातर नंबरों की फोटो भी आपको देखने को मिल जाती है तो इसका मतलब यह है कि आप नंबर के साथ उसकी फोटो भी देख सकते हो।

इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Eyecon Caller Id App का इस्तेमाल करके पता कर सकते हो कि Sim का Malik कौन है और साथ में आपको उसकी फोटो भी देखने को मिल जाएगी।


    आज आपने क्या जाना?

    आज हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है कि अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आता है और आप पता करना चाहते हो कि अनजान नंबर से कॉल करने वाला बंदा कौन है। उसका नाम क्या है और उसकी फोटो भी आप देखना चाहते हो।

    तो आप Eyecon Caller Id App का इस्तेमाल करके कैसे पता कर सकते हो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। आशा करता हूं कि आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

    Leave a Comment