Shazam app आजकल के जमाने में इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसी Application मिल जाएंगे जो आपके काम को आसान बना देते हैं। ऐसे में बहुत सारे Application आपको एंड्राइड मोबाइल के लिए मिल जाते हैं जिनका आप इस्तेमाल करके अपने काम को आसानी से पूरा कर सकते हो। लेकिन दिक्कत का सामना तब करना पड़ता है।
जब हमें उस Application के बारे में ज्ञान ना हो कि वह Application किस तरीके का Application है और उससे क्या क्या काम होता है। ऐसे में मार्केट में एक कमाल का Application मौजूद है जिसका नाम है Shazam app. यह Application अपनी काबिलियत के चलते मार्केट में अपनी जगह बना चुका है और हर एक एंड्रॉयड यूजर्स का इस्तेमाल कर रहा है।
जिस यूजर को अभी तक इस Application के बारे में पता नहीं है उसको छोड़ कर बाकी सारे यूजर इसका इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि यह है डेली यूज़ में काम आने वाला एप्लीकेशन है तो आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानने को मिलेगा की Shazam app क्या है और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर आप भी जानना चाहते हो कि Shazam app क्या है कैसे आपको इसका इस्तेमाल करना है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है। आज के इस आर्टिकल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से लेकर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करना है। उसके भी पूरी जानकारी आपको विस्तार से मिल जाएगी।

Shazam app Kya Hai?
सबसे पहले आपको अच्छे से समझने की जरूरत है कि आखिरकार Shazam app क्या है और यह किस तरीके का एप्लीकेशन है यह हमारी क्या काम आ सकता है। तो साथियों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि Shazam एक Application है जो आपको कोई भी गाना ढूंढ कर दे सकता है।
मान लीजिए आप कहीं जा रहे हो और आपने कहीं पर कोई गाना बजते हुए सुना वह गाना आपको पसंद आ गया। लेकिन आपको इंटरनेट पर कहीं पर भी मिल नहीं रहा है आपने सभी जगह उसके नाम सर्च करके देख लिए या फिर जो भी आपको उस गाने के बोल सुनाई दिए उन गानों के बोल को भी लिख कर सर्च कर लिया है।
लेकिन वह ओरिजिनल गाना आपको कहीं पर भी इंटरनेट पर नहीं मिल रहा है। ऐसे में आप अगर Shazam app का इस्तेमाल करते हो तो Shazam app को आप कोई भी ऑडियो म्यूजिक और गाना सुना कर उस गाने को खोज सकते हो। मतलब Shazam app एक ऐसा Application है जिसमें आप Shazam app को गाना सुना कर के किसी भी गाने को फाइंड कर सकते हो कि वह कौन सा गाना है।
और उसके बाद में उस गाने को आप play करके सुन भी सकते हो। अभी आप समझ गए होंगे कि Shazam एक app है जिसको आप गाना सुना कर किसी भी म्यूजिक सॉन्ग इत्यादि को फाइंड फाइंड कर सकते हो।
Shazam App Kaise Use Kare?
साथियों ऊपर दी गई जानकारी से आपने पता कर लिया होगा कि Shazam app किस तरीके का Application है और यह आपको किस काम को पूरा करने में मदद कर सकता है। अभी बात निकल कर आती है कि आप Shazam app का कैसे इस्तेमाल कर सकते हो और Shazam app का इस्तेमाल करके किसी भी म्यूजिक या फिर किसी भी गाने को कैसे खोज सकती हो।
तो साथियों इसके लिए आपको सबसे पहले Google play store से Shazam app को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद में ही आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको Google play store पर सर्च कर लेना है Shazam app उसके बाद में आपको यह अप्लीकेशन मिल जाएगा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना एकदम फ्री है।
तो आप फ्री में आसानी से Shazam app को डाउनलोड कर सकते हो। डाउनलोड करने के बाद में किस तरीके से इस Application का इस्तेमाल करना है। उसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गई है तो दी गई जानकारी को आपको अच्छे से फॉलो करना है आप अच्छे से Shazam app को इस्तेमाल करना सीख जाओगे।
- सबसे पहले अपने Shazam app को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद में आपको इसमें एक सर्च करने का ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आप किसी भी गाने को सर्च कर सकते हो।
- इसके अलावा इसमें आपको वॉइस सुनने वाला एक आइकन भी देखने को मिल जाएगा जहां पर आप क्लिक करते हो तो आपसे कुछ परमिशन अलाउ करने के लिए बोला जाएगा तो आपको परमिशन को अलाउ कर देना है।
- उसके बाद में आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक Shazam app का आइकन नजर आएगा इस आइकन की मदद से आप किसी भी गाने को फाइंड कर सकते हो।
- उसके बाद में आप चाहो तो आप अपने मोबाइल में कोई गाना बजा सकते हो या फिर कहीं दूसरे मोबाइल में भी गाना बजा सकते हो।
- गाना बजाने के बाद में आपको इस Shazam app के आइकन पर क्लिक करना है यह गाना सुनना शुरू कर देगा।
- लगभग 10 से 15 सेकंड तक यह गाना सुनेगा उसके बाद में वह गाना या फिर म्यूजिक आपको फाइंड करके दे देगा जिसको आपने कुछ देर पहले इसको सुनाया था।
- जो भी आपने गाना सुनाया था वह गाना अभी आपके सामने आ जाएगा जिसको आप पता कर सकते हो कि इसका नाम क्या है अगर आप play करना चाहो तो पहले भी कर सकते हो।
- इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Shazam app का इस्तेमाल कर सकते हो।
ऊपर दी गई जानकारी के मदद से आप Shazam app का इस्तेमाल करके किसी भी म्यूजिक या फिर रिंगटोन या फिर सॉन्ग को आसानी से फाइंड कर सकते हो। अगर आपने हमारी द्वारा बताई गई जानकारी को अच्छे से समझा है और अच्छे से अपने काम में इस्तेमाल किया है तो आप Shazam app का इस्तेमाल करके किसी भी म्यूजिक या फिर गाने को आसानी से तलाश कर सकते हो।
आज आपने क्या जाना?
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे आप Shazam app का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से किसी भी म्यूजिक रिंगटोन गाने को तलाश कर सकते हो। यहां पर सबसे अच्छी बात यह हो जाती है कि Shazam app में आप किसी भी गाने को या फिर म्यूजिक को सुनाकर उस गाने या फिर म्यूजिक को फाइंड कर सकते हो। उम्मीद करते हैं कि आज के इस आर्टिकल में आपको जो जानकारी प्रदान की गई है।
वह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर अभी आपको Shazam app से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल मिलता है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हो। इस जानकारी को अपने चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी Shazam app का इस्तेमाल करना सीख पाए।