दोस्तों कभी कभी हमें अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कुछ data transfer करना होता है।जैसे फोटो भेजनी होती है वीडियो भेजना पड़ता है या फिर कोई document भेजना पड़ता है। ऐसे में अगर हमारे पास इंटरनेट है तो आसानी से उसको बहुत सारी तरीकों से भेज सकते हैं। लेकिन वहां पर भी प्रॉब्लम आती है कि file जब भी हम भेजते हैं तो उसका साइज कम हो जाता है।
और उसकी क्वालिटी भी कम हो जाती है। तो ऐसे में original quality में और ओरिजिनल साइज में उसका file या फिर वीडियो फोटो को भेजने के लिए हम offline तरीका इस्तेमाल करते हैं और offline तरीका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी न किसी एप्लीकेशन का सहारा लेना होता है।
file transfer करने के लिए ऐसे में आप लोगों ने Shareme का नाम सुना होगा Shareme एक ऐसा एप्लीकेशन है जो google play store पर काफी ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल और डाउनलोड किया गया है तो आज के आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि Shareme में application क्या है।
और Shareme application को डाउनलोड करने के बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।

Shareme kya hai?
सबसे पहले आपको जानना चाहिए कि Shareme क्या है और किस तरीके का यह application है। तो आपको पता चल गया होगा कि Shareme एक application है।जो file transfer करने का काम करती है।इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक फाइल को दूसरे मोबाइल में transfer कर सकते हो तो जान गए होंगे कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में file transfer का काम आप Shareme में application के माध्यम से कर सकते हो।
इस application की मदद से आप photo video audio document इत्यादि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ्री में भेज सकते हो। कुल मिलाकर Shareme application एक file sharing application है और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह application free ।है इसका इस्तेमाल करना फ्री है और आप इसको फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हो।
Shareme app kaise downlod kare?
अगर आप sharing application downlod करना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप फ्री में इसे डाउनलोड कर सकते हो इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको अपना गूगल प्ले स्टोर या फिर अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल ना होकर Iphone है। तो तो आपको अपना एप स्टोर ओपन करना है।
उसके बाद में आपको वहां पर सर्च करना होगा sharing application और उसके बाद में आपको पहला ही पहला application sharing देखने को मिल जाएगा आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।
कुछ समय के बाद में यह application आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा यानी डाउनलोड हो जाएगा।अब आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो। तो इस तरीके से आप sharing में application को आसानी से downlod कर सकते हो।
Shareme app kaise use kare?
साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि sharing application इस्तेमाल करने के लिए आपको दोनों मोबाइल में sharing application downlod करना होगा और downlod करने के बाद में ओपन करना होगा जिस मोबाइल से आपको file भेजनी है।
उस मोबाइल में आपको sharing application को ओपन करने के बाद में send के बटन पर क्लिक करना है और जिस मोबाइल में फाइल आपको लेनी है।उस मोबाइल में sharing application को ओपन करने के बाद में रिसीव के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद में जिस मोबाइल से आप file भेजना चाहती हो उस मोबाइल में आपको उस file को सेलेक्ट करना है।
जिस file को आप भेजना चाहते हो और उसके बाद में send के बटन पर फिर से क्लिक कर देना है और उसके बाद में आपको उस मोबाइल में रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेनी है।जिस मोबाइल में यह file आप लेना चाहते हो एक बार रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद में वह file transfer होनी शुरू हो जाएगी और थोड़े से समय का इंतजार के बाद में जो file आप भेजना चाहते थे।
वह दूसरे मोबाइल में भेजी जा चुकी होगी। तो इस तरीके से आप कोई भी photo video document इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेज सकते हो। यहां पर आपको किसी भी प्रकार का चार्ज देने की जरूरत नहीं है। कुल मिलाकर आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो।
Last word – Shareme app kaise use kare
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Shareme के बारे में पूरी डिटेल प्रदान की है कि आखिरकार यह Shareme application क्या है ओर यह किस तरीके का application है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।Shareme application से जुड़े हर एक छोटे बड़े सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में हमने आपको देने की कोशिश की है।
उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी के बारे में आपके मन में जो भी विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।