26 जनवरी के दिन हमारे देश का संविधान लागू किया गया था।जिसके बाद में हमारे देश का एक कानून बना और उस कानून से हमारा देश चल रहा है हालांकि यह बात अलग है कि ज्यादातर कानून के रखवाले घूसखोर हो गए हैं और हमारी कानून व्यवस्था को खोखला बना लिया लेकिन देश का हर एक नागरिक देश से बहुत प्यार करता है।
और 26 जनवरी के दिन Republic day को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया था।ऐसे में इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग देश के काम आ रहे हैं और देश की तरक्की में अपना योगदान दे रहे हैं नौकरी करने वाले लोगों के पास इतना समय नहीं होता।
कि वह 26 जनवरी के लिए एक अलग से दिन निकाल कर अपनी नौकरी से छुट्टी ले और फिर गणतंत्र दिवस को अच्छे से इंजॉय कर सके ऐसे में नौकरी पेशा लोगों के लिए काम होता है कि वह 26 जनवरी का whatsapp status बनाकर ही अपने देश के प्रति अपनी वफादारी दिखाएं ऐसे में अगर आप भी बनाना चाहते हो।
Republic Day Special whatsapp status video कोई शादी करके शुरू से लेकर आखिरी तक देखते रहना इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी Republic Day Special whatsapp status video कैसे बनाया जाता है।

Republic Day Kyo banaya jata hai?
साथियों के बात करें कि Republic Day यानी गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है। तो इसके बारे में आपको पता होना चाहिए अगर पता नहीं है।तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि 26 जनवरी 1930 को हमारे देश को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में घोषित कर दिया गया था।
लेकिन आपको पता है कि 15 अगस्त 1947 को ही हमारा देश स्वतंत्र रूप से स्वतंत्र हुआ था। ऐसे में 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया। उसी खुशी में Republic Day मनाया जाता है याने गणतंत्रता दिवस मनाया जाता है। अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि गणतंत्रता दिवस याने Republic Day क्यों मनाया जाता है।
तो आप आसानी से कह सकते हो कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। उसी खुशी में हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
How to edit Republic Day whatsapp status?
Republic Day whatsapp status बनाने के लिए आपको एक application को इस्तेमाल करना होगा उस application का इस्तेमाल करके आप आसानी से Republic Day whatsapp status बना सकती हो इस एप्लीकेशन का नाम है Alight Motion. Alight Motion application को आप google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकती हो।
डाउनलोड करने के बाद में आप अपना वीडियो एडिट कर सकते हो Republic Day whatsapp status बनाने के लिए आपको Alight Motion के एक template की जरूरत पड़ेगी। जिस template को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।उस template में आपको एक bitmark project मिलेगा।
जिसमें हमारे project को आपको Alight Motion application में रिपोर्ट करना है।उसके बाद मैं आपको इसमें अपनी फोटो ऐड करनी है और फोटो में effect add करने के लिए आपको इस template में effect project मिलेगा। जिस effect project में आपको अलग-अलग प्रकार के फोटो वाले effect और lyrics वाले effect देखने को मिल जाएंगे।
आपको जिसमें effect को अपनी फोटो और effect में ऐड करना है।आप आसानी से एडिट करके ऐड कर सकते हो अपनी फोटो को अच्छे से ऐड करने के बाद में और उन फोटो में अच्छे से ऐड करने के बाद में आपको lyrics में भी अच्छे से इफेक्ट ऐड कर देना है। जैसे कि आप का वीडियो देखने में बहुत ज्यादा शानदार लगेगा। लेकिन अभी आपका वीडियो एडिट होकर तैयार हो चुका है।
जिसको आप high quality में save करना चाहोगे high quality में save करने का फायदा यह होगा, कि जो भी आपके इस वीडियो को देख लेगा वह आपके इस वीडियो का दीवाना हो जाएगा आपकी वीडियो की क्वालिटी होगी। उतना ही ज्यादा लोगों को वह पसंद आएगा तो अपनी वीडियो को save करने के लिए सबसे पहले शेयर करेंगे।
और यहां पर आपको high quality वाला ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने वीडियो को सेव कर सकते हो। तो होने में थोड़ा सा टाइम लगेगा तो आपको इंतजार करना है और Alight Motion application को बिल्कुल भी बंद नहीं करना है।
अगर आप बंद कर देती हो तो आपका वीडियो सेव नहीं होगा सेव होने के बाद में आप इस वीडियो को कहीं पर भी शेयर कर सकते हो जहां पर भी आपका मन करे।तो साथियों इस तरीके से आप Alight Motion application का इस्तेमाल करके Republic day status video बना सकते हो।
Last word
गणतंत्रता दिवस हमारे देश में हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी को मनाया जाता है जहां पर हमारे सभी देशवासियों को एक अलग प्रकार की अनुभूति का एहसास होता है।गणतंत्र दिवस पर महान हस्तियों को याद किया जाता है जिसमें हमें हमारे देश पर बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि हमारे जो छोटे बच्चे हैं।
वह भी जान पाए कि किस तरीके से हमारे देश को आजादी मिले थे जिसमें हमारे देश के महान हस्तियों के बारे में विस्तार से बताया जाता है।। सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह सरदार वल्लभभाई पटेल इत्यादि महापुरुषों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी जाती है।
ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी वह जानकारी हमारे आने वाले लोगों के द्वारा भी दी जा सके उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जो जानकारी दी है वह आपको पसंद आई होगी।