हमारे देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर भारतीय अपनी वीर जवानों की शहादत को याद करता है और देश भक्ति की उमंग से भर जाता है। ऐसे में अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल के इस्तेमाल से रिपब्लिक डे स्पेशल वीडियो एडिट करना चाहते हो, तो आप एलाइट मोशन एप्लीकेशन में आसानी से एडिट कर सकते हो।
इसके लिए आपको Alight motion template की जरूरत पड़ेगी। जिसने template को आप यहां से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। इस Template को डाउनलोड करने के बाद में Flight motion app में आसानी से एडिट करके रिपब्लिक डे स्पेशल वीडियो एडिट किया जा सकता है।