Redmi 9 Activ Mobile Full Review?

एक दौर ऐसा था जहां पर Redmi के मोबाइल ने तहलका मचा दिया था जिसको देखो और रेडमी Mobile की ही बातें करता रहता था जाहिर सी बात है कि सभी के पास Redmi का Mobile हुआ करता था। लेकिन समय कैसा गुजरा कि Redmi के Mobile मार्केट से गायब ही हो गए ओर लोग Redmi को नापसंद करने लगे थे।

लेकिन बीते कुछ महीनों में ही Redmi ने ऐसी वापसी की कि सभी की जुबान पर फिर से Redmi का नाम आ गया है जी हां मैं बात कर रहा हूं redmi mobile brand की और redmi mobile brand ने कुछ ऐसे स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं जिसके दम पर मार्केट में फिर से redmi की वैल्यू बढ़ने लगी है।

ऐसे में redmi ने लॉन्च किया है Redmi 9 activ Mobile देखने में काफी ज्यादा लाजवाब है और इसकी कीमत भी आपको बहुत ही कम देखने को मिल रही है। तो आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी के साथ बताया जाएगा कि Redmi 9 Activ Mobile में कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं।

कुल मिलाकर अगर आप इससे फोन को खरीदने का सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ देना चाहिए इस आर्टिकल में आपको Redmi 9 Activ Mobile का फुल रिव्यू देखने को मिल जाएगा।

Redmi 9 Activ Mobile Full Review?

Redmi 9 activ Mobile Full Details?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Redmi 9 activ एक फुल फीचर फोन है।जिसमें आपको ऐसे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। ऐसे-ऐसे कमाल के पिक्चर देखने को मिल जाते हैं जो बाकी स्मार्टफोन में आपको नहीं मिलते हैं। ऐसे में अगर बात करें कि यह फोन आपको कितने रुपए में मिलता है।

तो आपको Online यह 9999 रुपए में मिल जाएगा और साथ में आपको यह mobile full android feature प्रदान करेगा। अगर आप इससे को खरीदने की सोच रहे हो तो आपने सही डिसीजन लिया है Redmi 9 activ ऐसा मोबाइल है जिसकी कीमत कम है। लेकिन फीचर आपको महंगे से महंगे फोन वाले दे रहा है यह 4GB रैम और 64GB रोम के साथ आता है।

उसका कलर कॉन्बिनेशन इतना बढ़िया है हाथ में लेने के बाद में आपको ऐसा लगेगा कि आपने एक premium phone ले लिया हो या फिर एक महंगा फोन ले लिया हो इसका वेट बहुत ही कम है। जिससे कि यह मोबाइल हाथ में लेने से आपको आनंद की अनुभूति होगी और साथ में अगर आप इस मोबाइल की screen को देखोगे तो उस दिन इतनी लाजवाब और समूह बनाई गई है कि इस मोबाइल का इस्तेमाल करने में आपको आनंद ही आ जाएगा।

Redmi 9 activ Mobile कौन-कौन से फीचर ऐड किए गए हैं?


आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Redmi का यह Mobile मार्केट में आते ही धमाका कर चुका है। लोगों के दिलों दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में यह मोबाइल कामयाब हो चुका है। ऐसे में लोग जैसे कैसे करके इस मोबाइल को खरीद रहे हैं क्योंकि इसके फीचर ही इतनी कमाल के हैं कि लोगों को यह खरीदना ही पड़ रहा है ऐसा मैं अब चलिए विस्तार से बात करते हैं कि इसमें आपको कौन-कौन से टीचर देखने को मिल जाते हैं?

कीमत – सबसे पहले हम इसकी कीमत से शुरुआत करते हैं कि यह Mobile कितने रुपए में मिल जाता है तो यह Mobile online और offline लगभग ₹10000 में मिल जाता है। कुल मिलाकर इसको खरीदने के लिए आपको ₹9999 देने पड़ेंगे।

लेकिन एक बार इसकी कीमत online और offline जरूर देख लें क्योंकि हो सकता है कि आपको यह दोनों जगह कम कीमत पर मिल जाए इसलिए इस मोबाइल को खरीदने से पहले एक बार offline और online कीमत जरूर चेक कर ले।

Ram or rom – किसी भी मोबाइल को बढ़िया बताना है या फिर घटिया बताने में लोग Ram और rom को भी एक मुख्य भूमिका की दृष्टि से देखते हैं।तो अगर बात करें Redmi 9 activ Mobile में आपको कितनी Ram और कितना rom मिल जाता है। तो यहां पर आपको 4GB Ram के साथ 64GB rom मिल जाती है जो इस कीमत के फोन के लिए बहुत ही ज्यादा है।

Processor – कोई भी मोबाइल अगर बढ़िया Processor कर रहा है तो कहीं ना कहीं उस मोबाइल का Processor इसके लिए जिम्मेदार है। अगर बात करें कि Redmi 9 activ Mobile में आपको कौन सा Processor मिल जाते हैं।तो यहां पर आपको Octa-core Helio G35 and upto 2.3GHz clock speed Processor देखने को मिल जाता है जो काफी लाजवाब है।

Battery – किसी भी मोबाइल का battery backup अच्छा नहीं है। तो मोबाइल में कितने भी फीचर्स क्यों ना कर दो वह मोबाइल बेकार ही रहेगा Redmi 9 activ में आपको 5000mh की Battery मिल जाती है।जो 10000 की कीमत में आने वाली मोबाइल के लिए बहुत ही ज्यादा है।

5000mh की Battery आपको 40,000 की कीमत में आने वाले मोबाइल में भी नहीं मिलती है।जो इस मोबाइल में मिल रही है साथ में आपको 10 वोल्टेज का चार्जर मिल जाता है जो fast charging के लिए काफी होता है।

Camera – आजकल डिजिटल जमाना है तो लोग अपने मोबाइल से सेल्फी या और फोटो वीडियो रिकॉर्ड करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप Redmi 9 activ mobile खरीद रहे हो तो आपके मन में कैमरे को लेकर भी बहुत सारे सवाल होंगे तो इससे मोबाइल में आपको मिल जाता है 13+2 MP Dual Rear camera AI portrait और साथ में 5 MP front camera जो फोटो के लिए बहुत ही लाजवाब साबित होने वाला है।

निष्कर्ष – अंतिम शब्द के रूप में और निष्कर्ष के रूप में हम सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे कि यह है मोबाइल बहुत ही लाजवाब है और 10000 की कीमत में इतने फिशर आपको बाकी कंपनियों के मोबाइल में देखने को नहीं मिलते हैं यह एक स्मार्टफोन है जिसमें आपको एस एस एफ पिक्चर देखने को मिल जाएंगे ।

जो बहुत ज्यादा कीमत में आने वाले मोबाइल में भी आपको देखने को नहीं मिलते हैं कुल मिलाकर 10000 की कीमत में यह एक बेस्ट फोन है आप इसको आसानी से भेज जब खरीद सकते हो इस जानकारी के बारे में आपके क्या विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment