नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको सभी को बताने वाले है। कि Play Store पर Account कैसे बनाते है। अगर आप लोग ये जानना चाहते हैं तो हो तो हमारे इस आर्टिकल को शरू से लेकर लास्ट तक देखना होगा।
हेलो दोस्तों Google Play Store Account ही आपका Gmail Account होता हैं, आपको पता हैं जब भी कोई स्मार्ट फ़ोन यूज करते हैं तो किसी भी एप्लीकेशन जैसे यूट्यूब जीमेल गूगल अकाउंट यानी की जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है
. एप को एक्सेस करना चाहते हैं, तो Google Account यानि जीमेल ईडी की जरुरत होती हैं |
जब आप लोग Google Play Store App को ओपन करते हैं, या फिर आप किसी भी aap को इनस्टॉल करने के लिए तो आपको पहले लॉग पड़ता है| तो आज मैं आपको बताऊंगा की Google Play Store Account कैसे बनाते हैं |
Google Play Store का अकाउंट कैसे बनाते हैं ?
- मेरे प्यारे भाइयो Google Play Store अकाउंट बनाना बहुत ही आशान तरीका है। सबसे पहले आप अपने मोबाइल phone पर charom ब्राउज़र पर सर्च करें – Create a google account. आपने सामने सर्च बार में आ जायेगा फिर आप Create an account पर क्लिक करें |
- यूजर नाम – में आपको अपना एक नाम भरना होगा जो आप अपना gmail account को लॉग इन करने के लिए बनाना चाहते हैं.
- फिर आपको लास्ट में Password डालना होगा उसके बाद next पर क्लिक कर देना।
- उसके बाद मेंआपको मोबाइल नंबर, जन्म तारीख, लिंग आदि जानकारी को भरना होगा ! उसके बाद आपको टर्म को एक्सेप्ट करके gmail account बन जायगा जैसे ही आपका gmail account बनता हैं फिर आप अपना जीमेल अकाउंट को Google के किसी भी aap में इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
- Google Play Store App पर account पर लॉग इन करने के लिए आपको Play Store एप्लिकेशन को open करना होगा | ऊके बाद आपके सामने लॉग इन का आप्शन आ जायगा। उस पर आपको अपना Gmail ID और पासवर्ड इंटर करना पडेगा| पासवर्ड लगाते ही आपका Play Store App तुरन्त ओपन हो जायेगा | तो दोस्तो आप इस तरह से गूगल प्ले स्टोर एप्लिकेशन को open करके सभी प्रकार के एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हो।
- तो दोस्तो हम आशा करते है कि हमारे की आर्टिकल की जरिय आप सभी को सब कुछ अछि तरीके से समझ मे आ गया होगा अगर आप सभी को आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ अवस्य शेयर करें |