दोस्तों आपने Pixellab App का इस्तेमाल किया होगा और Pixellab App में बहुत सारी फोटो एडिट की होगी। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Pixellab App से plp की फाइल कैसे बनाएं? तो साथियों आप बड़े ही आसानी से Plp file बना सकते हो। Pixellab app में Plp file बनाने के लिए सबसे पहले आप कोई भी फोटो एडिट कर रहे हो, उसके प्रोजेक्ट को सेव करना होगा।
उसके बाद में इस एप्लीकेशन में आपको अपने प्रोजेक्ट में चले जाना होगा। प्रोजेक्ट का आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस प्रोजेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको आपके जितने भी प्रोजेक्ट होंगे, वह देखने को मिल जाएंगे। अब जिस भी प्रोजेक्ट की Plp File बनाना चाहते हो उसके आगे शेयर का icon देखने को मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
जैसे ही आप उस आइकन पर क्लिक करते हो तो इस प्रोजेक्ट की plp file आपके फाइल मैनेजर में सेव हो जाएगी। तो इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप pixellab app की मदद से plp file बना सकते हो।