तो साथियों आज हम फिर आ चुके हैं एक और नई जानकारी के साथ इस जानकारी में हम आपको बताएंगे photo editing application के बारे में वैसे तो google play store पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसे आप photo editing कर सकते हो।
लेकिन आज जो मैं आपको बताने वाला हूं वह सबसे बेस्ट application है जिससे मैंने अपनी खुद की फोटो को एडिटिंग करके देखा है इस application का नाम है Picsart इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे बहुत सारे टोल देखने को मिल जाएंगे।
जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपकी फोटो और भी ज्यादा प्रोफेशनल दिखने लगेगी अगर आप भी फोटो क्लिक करने की शौकीन हो और अपनी फोटो की एडिटिंग करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा।
क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Picsart app से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाले हैं। इसलिए आप एक भी पैराग्राफ हो मिस मत करना तो चलिए जान लेते हैं Picsart application क्या है और इसका इस्तेमाल कर सके हम photo editing कैसे कर सकते हैं।

Picsart app Kya Hai?
Picsart app. यह photo editing application है और इस एप्लीकेशन में आपको बाकी और अप्लीकेशन से ज्यादा फीचर देखने को मिल जाएगा और इसमें आपको बहुत ही tool देखने को मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल से आप फोटो को ब्राइटनेस बढ़ा सकते हो फोटो को क्रॉप कर सकते हैं बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो।
और भी बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप खुद देखते हैं। वैसे तो Google play store पर आपको फोटो एडिटिंग से जुड़े बहुत सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी। लेकिन मुझे तो फोटो एडिटिंग में Picsart ही सबसे बेस्ट एप्लीकेशन लगी तो चलिए जान लेते हैं Picsart application का इस्तेमाल कैसे करें।
Picsart app ka use kaise kare?
Picsart app. अगर आप Picsart application का इस्तेमाल करके अपनी फोटो की एडिटिंग करना चाहते हो तो नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उन सभी स्टेप को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है। फॉलो करने के बाद आप एक क्लिक में अपनी फोटो की एडिटिंग कर पाओगी तो चलिए शुरू करते हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से पिक्स आर्ट एप्लीकेशन को अपडेट कर लेना है।
- उसके बाद इसे ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो उसे अलाव कर देना है।
- अब Picsart application का होम पेज ओपन हो जाएगा तो सबसे पहले आपको प्लस का निशान देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने गैलरी ओपन हो जाएगी अब आप जिस फोटो की एडिटिंग करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे या फिर फोटो एडिटिंग करने के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
- उन सभी टीचर का यूज करके आप अपनी फोटो की एडिटिंग कर सकते हो।
- अब ऊपर के साइड में शेयर का बटन देखने को मिलेगा।
- शेर के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने एडिट की हुई फोटो को सेव कर सकते हो।
- और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहती हो तो शेयर भी कर सकते हो।
- तो साथी इस तरीके से आप Picsart application का इस्तेमाल करके फोटो की एडिटिंग कर सकती हो।
Picsart app Download kaise kare?
तो साथियों अगर आप Picsart application को Download करना चाहते हो तो आप google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपको डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो नीचे मैं आपको कुछ स्टेट बताने वाला हूं उन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आवास आने से डाउनलोड कर पाओगे।
- सबसे पहले google play store को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें टाइप करना है Picsart app।
- Picsart app टाइप करने के बाद पहले ही नंबर पर आपको Picsart app देखने को मिल जाएगी।
- अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।
- इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
- तो साथियो इस तरीके से आप google play store से Picsart application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Aaj aapne kya jana?
तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है और इसमें हमने आपको बताया है कि Picsart application क्या है और Picsart application का इस्तेमाल करके हम फोटो एडिटिंग कैसे कर सकते हैं और कैसे Picsart application को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हुई है और हमें पूरा विश्वास है कि आपने फोटो एडिटिंग कर लिया होगा और फोटो एडिटिंग में कोई प्रॉब्लम आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हो हम आपके हर एक सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आशा करते हैं आज की या नहीं जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें हम मिलते हैं किसी और नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट से और भी नई नई जानकारी पा सकते हो।