Photo ko Kaise Bulwaye?

साथियों आपने कई बार देखा होगा कि सोशल मीडिया पर आपको कुछ ऐसी फोटो देखने को मिल जाती है जिनके होठ खेलते हुए नजर आते हैं या फिर वह फोटो आपको बोलती भी नजर आती है। ऐसे में अगर आप भी किसी भी प्रकार की फोटो को बुलवाना चाहते हो उसके होंठ खुलवाना चाहते।

और साथ में उसकी पलकें भी झपकना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे Application के बारे में बताएंगे इस Application की मदद से आप किसी भी फोटो को बुलवा सकते हो। इसके लिए आपको किस Application का इस्तेमाल करना है।

तो उसका नाम है Mug Life. इस Application की मदद से आप किसी भी फोटो में जान डाल सकते हैं और उसके बाद में वह फोटो बोलने लग जाएगी और साथ में वह रिएक्शन भी देना शुरू कर देगी मतलब है पलके झुका ना शुरू कर देगी और भी बहुत कुछ उस फोटो में आपको देखने को मिल जाएगा।

Photo ko Kaise Bulwaye?

Mug Life App Kya hai?

अगर हम फोटो को बुलवाने की बात करते हैं तो उसके लिए Mug Life. Application ही इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप को समझने की जरूरत है कि Mug Life किस तरीके का Application है तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Mug Life एक Ai System वाला Application है।

इसमें आपकी फोटो को और एक्शन देने की ताकत होती है। मतलब ही इस Application की मदद से आप किसी भी फोटो मे एक्शन ऐड कर सकते हैं। उसके बाद में उस फोटो की पलकें जपकने शुरू हो जाएगी और वह मुह से बोलना शुरू कर देगा। इस तरीके से आप समझ सकते हो।

कि अगर आप किसी फोटो में आप पलके झुकाना चाहते हो या फिर फोटो का मुंह हिलाना चाहते हो तो इसके लिए इस Application का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Mug Life App Se Photo Ko Kaise Bulway?

साथियों Mug Life Application का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो में रियेक्सन ad कर सकते हो। अब बात निकल कर आती है कि इस Application का इस्तेमाल कैसे करते हैं या फिर इस Application का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो में रिएक्शन कैसे ऐड करते हैं।

या फिर उस फोटो को कैसे बुलाते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताई गई है तो दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो में रिएक्शन ऐड कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको Google play store से Mug Life App को Download कर लेना है।
  • उसके बाद में इस Application को आप को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद में यह Application आपसे स्टोरेज की परमिशन अलाव करने के लिए बोलेगा तो आपको परमिशन को अलाव करना होगा।
  • उसके बाद में इस Application में आपको फोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है तो आप को सेलेक्ट फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी फोटो को सेलेक्ट करना होगा।
  • आप जिस भी फोटो को बुलवाना चाहते हो उस फोटो को सिलेक्ट कर सकते हो।
  • उसके बाद में आपको इसमें बहुत सारे फंक्शन देखने को मिल जाएंगे बहुत सारे रिएक्शन देखने को मिल जाएंगे जो भी रिएक्शन आपको पसंद आता है उसको आप से स्लेक्ट कर सकते हो।
  • आप सभी को सेलेक्ट करके देख सकते हो कि कौन सा रिएक्शन आपको अच्छा लगता है।
  • जो भी रिएक्शन सबसे अच्छा लगता है उसको आप स्लेक्ट कर सकते हो।
  • उसके बाद में इस फोटो को Save करने की बारी आती है तो आप इस फोटो को Save करने के लिए सेव के बटन पर क्लिक कर सकते हो।
  • Save के बटन पर क्लिक करने के बाद में यह फोटो आपके मोबाइल में Save हो जाएगी

इस तरीके से इस Application का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो में रिएक्शन ऐड कर सकते हो या फिर यूं कह सकते हो कि किसी भी फोटो को आप बुलवा सकते हो इस Application का इस्तेमाल करके।


    आपने क्या सीखा?

    आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आपकी फोटो में रिएक्शन ऐड करना बताया है। आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो में रिएक्शन कैसे ऐड कर सकते हो उसकी पूरी जानकारी आज के हिसा टिकल में दी गई है। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

    अगर अब भी आपके मन में इससे आर्टिकल में दी गई जानकारी से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे।

    Leave a Comment