साथियों हमने आपको अपने मोबाइल से बहुत अलग अलग प्रकार की वीडियो एडिट करना सिखाया है ऐसे में आज हम आपको सिखाने वाले हैं,कि कैसे आप Photo in mobile वाली video edit कर सकते हो। यह आजकल काफी देखने को मिल ररहा है और लोग इसको बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि यह सब वीडियो में होता है कि आपको वीडियो में एक mobile frame देखने को मिलता है।वह इस mobile frame में आपको अलग-अलग photo slide करती हुई नजर आती है।तो अगर आप भी एडिट करना चाहते हो।तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है।
इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस जानकारी के माध्यम से आप आसानी से आप भी Photo in mobile video edit कर सकते हो। और अपने दोस्तों से इसके बारे में तारीफ भी सुन सकते हो। तो चलिए हम विस्तार से जान लेते हैं कि इस तरीके का video आप को कैसे editing करना है?

Photo in mobile video editing kaise kare?
साथियों Photo in mobile video editing करने के लिए आपको एक Applications का सहारा लेना होगा। इस Applications में आप फ्री में और आसानी से Photo in mobile video editing कर सकते हो। तो इस Applications का नाम है। kinemaster kinemaster आपको google play store पर आसानी से free में download करने को मिल जाएगा।
तो सबसे पहले आपको इसे download कर लेना है। download करने के बाद में इस एप्लीकेशन open करना है और इसमें video editing करने के लिए + के आइकन पर click करना है ।उसके बाद में आपको 9 अनुपात 16 इस screen select कर लेनी है।उसके बाद में इसके editing section में आप आ जाओगे।
यहां पर आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद में आपको अपनी 10 या फिर 10 से ज्यादा फोटो सेलेक्ट कर लेनी है। फोटो सेलेक्ट करने के बाद में आपको इन 10 की 10 फोटो को अच्छी तरीके से full screen में एडजस्ट कर देना है। उसके बाद में यहां पर आपको अपनी फोटो के बीच में transaction effect add करना होगा।
transaction effect add करने के लिए आपको इसके transaction effect वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और जो भी transaction effect आपको पसंद आता है।उस transaction effect को आप ऐड कर देंगे।अब इतना कुछ होने के बाद में आपको इस वीडियो को save कर लेना है। save करने के लिए शेर के बटन पर क्लिक करेंगे और high quality में इस वीडियो को save कर लेंगे।
उसके बाद मैं फिर से आपको kinemaster की Home screen पर आना है और Home screen पर आने के बाद + के आइकन पर क्लिक करना है।उसके बाद में फिर से आपको 9 अनुपात 16 की screen select कर देनी है। उसके बाद में आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करना है और एक black background select कर लेना है।
इस black background की link को आपको 30 सेकंड तक कर देनी है क्योंकि आपका वीडियो 30 सेकंड तक ही edit होगा। उसके बाद में आपको रिसिव के बटन पर क्लिक करना है और layer के बटन पर क्लिक करने के बाद में आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करना है और आपने कुछ देर पहले जो video edit किया था।
उसका वीडियो को सेलेक्ट कर लेना है।ओर उस वीडियो को अपनी स्क्रीन पर एडजेस्ट कर देना है। उसके बाद में फिर से आपको layer के बटन पर क्लिक करना है और एक mobile frame png को सेलेक्ट करना है।आपने अभी जो mobile frame को सेलेक्ट किया है। इसको आपको अपनी फोटो वाली वीडियो के ऊपर अच्छी तरीके से एडजस्ट कर देना है।
अब आपका वीडियो बम कर तैयार हो चुका है। बस आपको इस mobile frame photo की लेंथ को आपकी अपनी वीडियो की लेंथ है जितनी ही कर देनी है अब इसमें आप कुछ और effect add करना चाहते हो तो कर सकते हो।अब इसमें आपको एक गाना ऐड करना है इसके लिए ऑडियो के बटन पर क्लिक करेंगे।
और जो भी आपको गाना पसंद आता है।उसको आप ऐड कर लेंगे वीडियो को save करने के लिए फिर से save के बटन पर क्लिक करेंगे और आपका वीडियो high quality में आप अपने मोबाइल में save कर लेंगे।इस तरीके से आप Photo in mobile video edit कर सकती हो।
How to download photo in mobile kinemaster template?
साथियों जैसा की आप सभी को पता है कि हमने आपको video edit करना तो सिखा दिया है। लेकिन इस वीडियो को एडिट करने के लिए हमने आपको kinemaster template के बारे में बताया मतलब कि इस वीडियो को एडिट करने के लिए कुछ template की जरूरत पड़ती है।
जिस template का इस्तेमाल करके हमने इस तरीके का video edit किया है उससे template को कैसे डाउनलोड करना है।अगर आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आपको बताना चाहूंगा इस आर्टिकल में आपको एक download button देखने को मिलेगा।
उस download button पर क्लिक करने के बाद भी इस वीडियो में इस्तेमाल करके सारी template आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इस तरीके से आप इस वीडियो को एडिट करने के लिए जितने भी template की जरूरत पड़ती है। template free में आसानी से download कर सकते हो।
आपने क्या जाना?
आज के इस आर्टिकल में आपको एक नई तरीके की वीडियो एडिट करना दिखाया गया है। जिसमें आपने जाना कि किस तरीके से आप अपने android mobile का इस्तेमाल करते हुए और अपने मोबाइल में KineMaster Application का इस्तेमाल करते हुए photo in mobile वाली video edit कर सकते हो।
इस तरीके की वीडियो आजकल Internet पर काफी ज्यादा पसंद की जा रही है और इस तरीके की video edit करने के बाद भी लोगों के दिलों में आपकी एक बढ़िया छवि बन जाएगी। तो इस तरीके का video edit करना बहुत ही आसान है। इसके बारे में पूरी जानकारी आज की इस आर्टिकल में आपको जानने को मिली है।