सच में एक जमाना था जब हमारे पूर्वज अंधेरे में जिंदगी बिता रहे थे और धीरे-धीरे अंधेरों को दूर करने के लिए उन्होंने आग का सहारा लिया और अब जाकर हमें अच्छी खासी बिजली उपलब्ध हो रही है। हम बिजली की मदद से अपने अंधेरे को भी दूर कर पा रहे हैं और बहुत सारी चीजें बनाने के लिए या फिर बहुत सारे कामों में हम बिजली का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में आप सभी को पता होगा कि आप सभी को बिजली का बिल भरना होता है। ऐसे में बहुत सारे लोग बिजली का बिल भरने के लिए बिजली बोर्ड जाते हैं और वहां रुपए देकर बिल का भुगतान करवाते हैं। अगर आप किसी ग्रामीण इलाके में हो तो आप किसी दुकान के माध्यम से बिजली बिल भरवा के होंगे या फिर किसी ऐसे आदमी को रुपए देते होंगे।
जो बिजली बिल भरवाने का काम करता है और वह जितना भी लाख का आया है। उससे कुछ रुपए ज्यादा लेता है बिजली बिल भरवाने का ऐसे में आजकल ऑनलाइन जमाना है।तो आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन ही भर सकते हो। इसमें आपकी बिजली बिल में जितनी रुपए आए होंगे उतनी ही रुपए आपको देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा रुपए देने की जरूरत नहीं है।
ऐसे में बात निकल कर आती है कि आप ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भर सकते हो इसका क्या तरीका है।अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हो। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना इस आर्टिकल में बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरे से से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

बिजली बिल कितना आया है ऑनलाइन कैसे देखें?
साथियों सबसे पहले आपको यह बात जाननी जरूरी है कि आपको ऑनलाइन पता कैसे करना है कि आपका बिजली बिल कितना आया है क्योंकि अगर आपको पता ही नहीं होगा तो आप बिजली बिल भरोगे कैसे सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपके बिजली का बिल आया कितना है।
उसके बाद में ही आप पता कर सकते हो कि आपको कितने रुपए भरने हैं। तो ऑनलाइन बिजली का बिल देखने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे। लेकिन हम आपको बताने वाले हैं google pay के बारे में google pay, google का application है। जिसमें आप ऑनलाइन पैसों का लेनदेन कर सकती हो।
इसमें आप बिजली का बिल भी देख सकते हो कि कितने रुपए आए हैं इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से google pay application को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद में अपना मोबाइल नंबर और gmail id डाल कर इसमें लोगिन कर लेना होगा।उसके बाद में आपको इसमें bank account add करने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको बिजली बिल देखना है हालांकि बिजली बिल भरने के लिए आपको गूगल पर में अपना bank account add करना होगा।लेकिन आपको सिर्फ देखना है तो उसके लिए ऐड करने की जरूरत नहीं है।इसके लिए आपको एक new payment का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
और उसके बाद में आपको बिल पेमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिसके पर आप को क्लिक करना है यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की केटेगरी देखने को मिल जाएगी। जैसे आप मोबाइल का बिल देना चाहते हो पानी का बिल देना चाहते हो बिजली का बिल देना चाहते हो यार फिर किसी अन्य प्रकार का बिल देना चाहते हो।
वह सब कुछ जानकारियां यंहा पर मिल जाएगी। तो आपको बिजली बिल पर यानि इलेक्ट्रिसिटी बिल पर क्लिक करना है। यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की संस्थाएं देखने को मिल जाएगी। जो आपके घर तक बिजली पहुंचाती है। ऐसे में मेरे घर की बात करें तो मेरे घर में जो बिजली आती है।
वह जोधपुर विद्युत निगम संस्था से आती है। तो आपके पास पहले का कोई बिजली बिल पड़ा होगा। उसके ऊपर आपके बिजली बिल के ऑपरेटर का नाम होगा। तो वह नाम आपको देखना है और यहां पर आपको जो बिजली बिल संस्था की लिस्ट देखने को मिल रही है। उन लिस्ट में आपको अपने इलेक्ट्रिसिटी ऑपरेटर का नाम देखना है।
उसके बाद में आपको उस नाम पर क्लिक करना है।उस नाम पर क्लिक करने के बाद में आपको यहां पर अपना अकाउंट लिंक करना होगा मतलब कि आपको अपना बिजली बिल देखने के लिए यहां पर अपने अकाउंट को लिंक करना होगा आपको लिंक अकाउंट पर क्लिक करना है।
और उसके बाद में आपको अपने लिए कोई भी नाम दे देना है जरूरी नहीं है कि आप बिजली बिल में जो नाम है वही दो आप कोई भी नाम दे सकते हो। उसके बाद में आपको K Number देने होंगे यह के नंबर आपके पुराने बिल में देखने को मिल जाएंगे। तो आपको K Number अच्छे से डाल देना है।
K Number को थोड़ा सा अच्छे से समझे तो K Number आप के आपकी बिजली बिल के अकाउंट नंबर होते हैं बिजली बिल नंबर अलग होते हैं और K Number अलग होते हैं। बिजली बिल नंबर हर बार बदल कर आते हैं लेकिन K Number हमेशा एक ही होते हैं। जिस तरीके से आप के मोबाइल का नंबर एक ही है।
उस तरीके से आपके बिजली के कनेक्शन का नंबर भी एक ही होगा। तो उसको K Number बोलते हैं K Number से ही आप आगे की प्रोसेस कर सकते हो। K Number डालने के बाद में आपको लिंक अकाउंट पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आपका अकाउंट अच्छे से लिंक हो जाएगा तो एक बार आपको रिफ्रेश करके देख लेना है।
रिफ्रेश करके देखने के बाद में आपको पता चल जाएगा कि आप का बिल कितना आया है और साथ में आपको यह भी बता दिया जाएगा, कि इस बिल को भरने की आखिरी तारीख कितनी है। तो इस तरीके से आप गूगल पे का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने बिजली बिल को देख सकते हो कि आपको बिजली का बिल कितना भरना है और इस की आखिरी तारीख कितनी है।
गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे?
साथियों ऊपर हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी है कि कैसे आप google pay का इस्तेमाल करके अपने बिजली का बिल देख सकते हो। जिसमें आपने पूरी तरीके से देख लिया है कि आपके बिजली का बिल कितना आया है और कितनी तारीख से पहले पहले आप इस बिल को भुगतान कर सकते हो।
जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की अन्य प्लेंटी देने की जरूरत ना पड़े यहां पर आपको अभी अगर ऑनलाइन बिजली बिल भरना है तो जैसे ही आपने बिल देखा है कि कितना बिल आया है। वहां पर आपको एक pay का बटन देखने को मिलेग।उस बटन पर आपको क्लिक करना है।
और उसके बाद में आपको google pay मैं अकाउंट लिंक करने के लिए बोलेगा। तो जहां पर आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हो। बैंक अकाउंट लिंक करना बहुत ही आसान है। आपको बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है वह जो जिस भी बैंक अकाउंट में आपका खाता खुला हुआ है।
उस बैंक अकाउंट के नाम को सेलेक्ट करना है और उसके बाद में थोड़ी सी और प्रोसेस करने के बाद आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा।यहां पर आपको अपना UPI PIN भी जनरेट कर लेना है। google pay से कोई भी पेमेंट भेजने के लिए आपको इन UPI PIN की जरूरत पड़ेगी। तो आपको उन UPI PIN को याद कर लेना है।
उसके बाद में आप फिर से अपने बिल भुगतान वाले ऑप्शन पर आएंगे और pay के बटन पर क्लिक करे और अपना अकाउंट सेलेक्ट करके जो आपने UPI PIN पहले बनाया था।उस UPI PIN code डालकर payment कर देंगे उसके बाद में आपका payment successfully हो जाएगा।
और आप का बिजली का बिल भुगतान हो जाएगा।तो इस तरीके से आप आसानी से google pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हो।
आज आपने क्या सिखा?
साथियों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पूरी जानकारी दी है कि कैसे आप अपना ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान कर सकते हो।यहां पर सबसे पहले हमने आपको जानकारी दी है कि आप ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे देख सकती हो।
कि आप का बिजली का बिल कितना आया है। उसके बाद में आपको पता चलेगा,कि बिजली बिल का भुगतान करने की आखिरी तारीख कितनी है और उसके बाद में अगर आप ऑनलाइन बिल भरना चाहते हो तो कैसे भरना है। उसकी भी पूरी जानकारी हमने आपको दी है उम्मीद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी