अगर आप भी One Plus Nord 2 5G Mobile खरीदना चाहते हो तो आपके मन में होगा कि यह One Plus Nord 2 5G Mobile कैसा मोबाइल है? जिसकी कीमत ₹29999 दिखाई गई है। तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि वैसे तो यह मोबाइल बढ़िया है।
लेकिन अगर बात करें इसकी कीमत की तो मैंने इस मोबाइल को इस्तेमाल करके देखा है। जितनी इसकी कीमत बताई जा रही है उतनी रुपए में यह मोबाइल बढ़िया मोबाइल नहीं है। बाकी सब की अलग अलग पसंद होती है। इसमें आपको कमाल के फीचर मिल जाते हैं जो बाकी मोबाइल में नहीं मिलते हैं।