New Trending Full HD 4K Whatsapp Status video editing

तो साथियों सबसे पहले आपको मकरसंक्रांति की बहुत-बहुत शुभ कामनाएँ।आज हम आपको एक अलग ही प्रकार का whatsapp status video बनाना सिखाएंगे ओर वो है 4k Full HD whatsapp status video कैसे बनाना है किस तरीके से आपको एडीटिंग करनी है वो सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगी।

अगर आप भी 4k Full HD whatsapp status बनाने के शौकीन हो और 4k Full HD whatsapp status बनाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक स्टेप बाय स्टेप पढ़ना होगा बिना इस्कीप किये क्योंकि इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक नई जानकारी देखने को मिलेगी।

और आपको अलग-अलग template के जरिए आपको 4k Full HD whatsapp status बनाना सिखाऊंगा।तो आइए जानते है।वह कौन सी एप्लीकेशन है जिसे हम 4k Full HD whatsapp status बना सकते हैं।

New Trending Full HD 4K Whatsapp Status video editing

Kinemaster se Full HD 4K Whatsapp Status video editing kaire?

तो kine master video editing software है। जिसका सभी यूट्यूबर इस्तेमाल करते हैं कुछ लोग व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो बनाने के लिए भी काइन मास्टर का इस्तेमाल करते हैं।ऐसे में अगर आप भी 4K फुल एचडी व्हाट्सएप स्टेटस बनाना चाहते हो।

तो काइन मास्टर से बेहतर आपको कोई भी एप्लीकेशन देखने को नहीं मिलेगी।इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो या फिर नीचे आपको डाउनलोड बटन देखने को मिल जाएगा वहां से भी डाउनलोड कर सकते हो।अगर आपको Kinemaster से जुड़ी सभी जानकारी चाहिए तो नीचे कुछ स्टेप के बता रहा हूं जिसे फॉलो करके आप आसानी से 4K फुल एचडी व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो बना सकते हो।

काइन मास्टर प्ले स्टोर पर जितने भी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है,उनमें से काइन मास्टर सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक है।इसकी सहायता से आप अपना खुद का वीडियो बहुत ही आसानी से एडिटिंग कर सकते हो।

अगर आप भीअपने खुद का वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो। तो आपको नीचे कुछ स्टैप बताने वाला हूं। जिसे फॉलो करके आप भी अपने वीडियो एडिटिंग कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको नीचे डाउनलोड बटन देखने को मिल जाएगा
  • उस पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।
  • उसके बाद इसे ओपन करना होगा।
  • ओपन होने के बाद ये आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे अलाव कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने + का आइकन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अपने वीडियो बनाने के साइज का रेश्यो सेट कर दीजिए आप Ratio के लिए तीन ऑप्शन मिल जायेंगे।
  • अब Media वाले बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप जिस वीडियो फ़ोटो आप एडिट करना चाहते है।उसे सेलेक्ट करले।
  • उसके बाद मीडिया पर क्लिक करे और बैकग्राउंड के लिए कोई फ़ोटो या वीडियो सेलेक्ट करे।
  • अब आप Layer वाले Option पर क्लिक करके आपको एक ग्रीन स्क्रीन वीडियो ऐड करनी है।
  • उसके बाद आपको ऑप्शन से ही Chroma Key का एक ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक् करे।
  • Chroma Key पर क्लिक करे और उस ऑप्शन को Enable कर दे।इनेबल करने के बाद सही से Curves से ग्रीन रंग को सेट कर लेवें।
  • सेट करने पर वीडियो से ग्रीन colour हट जाएगा।
  • उसके बाद आप सही से नाम वगेरा लिख कर वीडियो को चला के देख ले।
  • अगर आपको सब कुछ सही लगे तो राइट साइड की तरफ ऊपर Exit बटन पर क्लिक करे और बाद में उस वीडियो को इम्पोर्ट कर देवे ।
  • इस तरह से आप KineMaster का इस्तेमाल करके आप आसानी से Full HD 4K Whatsapp Status video बना सकते है।

आज आपने क्या सिखा?

तो साथियों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने सीखा कि काइन मास्टर से कैसे हम Full HD 4K Whatsapp Status vide बना सकते है।अगर आप भी 4K Whatsapp Status video बनाने के शौकीन हो तो इस आर्टिकल में मैंने आपको व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो एडिटिंग करने की सभी प्रकार की जानकारी दी गई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना खुद का 4K Whatsapp Status video बना सकते हो।

आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो सबसे पहले इस आर्टिकल को अपने दोस्तो को शेयर करे।ओर हमें comment करके जरूर बताए कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हम मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक, गुड बाय,

Leave a Comment