साथियों Instagram पर आपने बहुत सारी वीडियो देखे होंगे और बहुत सारी वीडियोस में आपको कुछ नया-नया देखने को मिला होगा ऐसे में आपका भी मन करता होगा कि आप भी Instagram का एक बढ़िया सा वीडियो बनाई लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप Instagram पर कौन सा वीडियो बनाए।
ताकि लोगों को वह पसंद आए ऐसे में आज के साथ ही कल मैं आपको एक Instagram Like Status बनाना सिखाया जाएगा जिसमें आपको अपनी फोटो का इस्तेमाल करना है और अपनी फोटो के इस्तेमाल से आप Instagram Like Status बना सकते हो यहां पर अच्छी बात यह है।
होने वाली है कि यह जो Status video बनाओगे आप अपनी फोटो के इस्तेमाल से बनाओगे और इसके लिए आपको अपने mobile का इस्तेमाल करना है आपके पास laptop या फिर Computer होना जरूरी नहीं है कुल मिलाकर आप अपने android mobile का इस्तेमाल करके Instagram Like Status video बना सकते हो।
अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए इसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताइए।

New Instagram Like Status banane ke liye kya kya items chahiye?
साथियों जैसा की आप सभी को पता है कि कोई भी वीडियो अगर आप edit कर रहे हो तो आपको कुछ आइटम की जरूरत होती है। जिन आइटम का इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को अच्छी तरीके से बना सकते हो अभी बात करते हैं कि आपको Instagram Like Status का वीडियो बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
तो सबसे पहले एक application की जरूरत पड़ेगी जिस application का नाम है kinemaster को आसानी से google play store से download कर सकते हो।उसके बाद मैं आपको जरूरत पड़ेगी कुछ फोटो कि यह फोटो आपकी भी हो सकती हैं।
या फिर आप जिस शख्स की वीडियो बनाना चाहते हो उसकी भी फोटो हो सकती है। कम से कम आप के पास 7 से 8 photo होनी चाहिए। उसके बाद मैं आपके पास एक like black screen video भी होना चाहिए। उसके बाद में आपके पास एक colorful video template भी होना चाहिए जो जो चीजें आपके पास है वह तो अच्छी बात है।
और जो जी आपके पास नहीं है वह आप नीचे दिए गए download button पर क्लिक करके आसानी से download कर सकते हो। अभी चलिए हम विस्तार से बात करते हैं कि इन चीजों का इस्तेमाल से आप कैसे अपनी video को edit करोगे?
How to edit instagram like status video in kinemaster?
instagram like status video edit करने के लिए सबसे पहले आपको अपने kinemaster application को ओपन करना है और इसके editing action में आ जाना है उसके बाद में आपको मीडिया के बटन पर क्लिक करके कम से कम 7-8 फोटो ऐड कर लेनी है।
उसके बाद में आपको अपनी फोटो के बीच में कुछ transaction effect add कर देने हैं जिससे कि आपका वीडियो और भी अच्छा लगेगा उसके बाद में आपको layer के बटन पर क्लिक करना है और आपने जो like black screen video download किया था उसका वीडियो को यहां पर add करके एडजेस्ट कर देना है।
अभी इस वीडियो में black screen को हटाने के लिए आप screen option को ऑन करें गे और blending mode में black add पर क्लिक कर देंगे। उसके बाद मैं आप का वीडियो बनकर तैयार हो चुका है इसमें आपको कुछ effect डालने की जरूरत है।
इस डालने के लिए फिर से लेकर के बटन पर क्लिक करेंगे और आपने जो कलर full black screen video download किया था उसका वीडियो को ऐड करके full screen में एडजेस्ट कर देंगे उसके बाद में इसका भी black screen background हटाने के लिए आपको blending section को ऑन करना है।
और यहां पर भी आपको इस screen option पर click कर देना है अभी आपका पूरी तरीके से वीडियो बनकर तैयार हो चुका है।इसमें आपको एक गाना ही ऐड करना है गाना ऐड करने के लिए अगर आपके पास पहले से एक बढ़िया सा गाना है।तो ऑडियो के बटन पर click करके आप यहां पर गाना ऐड कर सकते हो।
या फिर आपने जो हमारी द्वारा दिए गए सॉन्ग को डाउनलोड किया है तो आप उस सब को भी ऐड कर सकते हो अभी आपका पूरी तरीके से वीडियो बनकर तैयार हो चुका है। इसमें आपको एक white border add करना होगा। इसके लिए लेर के बटन पर क्लिक करेंगे और आपने जो white border png download की है।
उसको यहां पर ऐड कर देंगे। इसको आप को full screen में एडजस्ट कर देना है और उसके बाद में इस फोटो की लेंथ को अपने स्टेटस के लेंथ जितनी कर देनी है।अभी आपका वीडियो पूरी तरीके से edit होकर तैयार हो चुका है।आपको इस वीडियो को अपने मोबाइल में save करना होगा।
इसके लिए शेर के बटन पर क्लिक करेंगे और high quality में इस वीडियो को अपने मोबाइल में save कर लेंगे सेव होने में थोड़ा सा टाइम लगेगा। तो आपको इंतजार करना है और थोड़े से इंतजार के बाद में आप का वीडियो पूरी तरीके से आपके मोबाइल में save हो जाएगा।
अभी जहां पर भी आप इस वीडियो को शेयर करना चाहते हो कर सकते हो जैसे instagram, whatsapp, facebook इत्यादि।
आपने क्या जाना?
आज के सब वीडियो में हमने आपको एक नई प्रकार की वीडियो एडिट करने सीखाई है जिसमें हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने android mobile में kinemaster application का इस्तेमाल करते हुए Instagram Like Status video को edit कर सकते हो।
यहां पर आपको पूरी विस्तार से जानकारी दी गई है। तो आपको इस तरीके का video edit करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।उम्मीद करते हैं यह नई जानकारी आपको पसंद आई होगी