जब भी हमें कोई कहता है कि Monthly Budget बजट बना लिया है या फिर तुम्हें भी Monthly Budget बनाना चाहिए तो हमारी मन में सवाल आता है कि क्यों मैं Monthly Budget बनाओ तो साथियों इस को आसान भाषा में समझने के लिए इतना कर सकते हो कि अगर आप महीने के पहले दिन ही Monthly Budget बना लेते हो तो उसके बाद में आप अपने बजट के अनुसार ही पैसे खर्च करोगे।
फालतू के खर्च करने से आप बच पाओगे। अगर आप Monthly Budget नहीं बनाते हो तो ऐसे में आपको पता नहीं चलेगा कि आपने इस महीने कितने रुपए खर्च कर दिए हैं और अगर आप कोई फालतू का खर्चा करते हो तो भी आप उसको निसंकोच कर पाओगे। लेकिन अगर आपने पहले से Monthly Budget बना कर रखा है और अपने बजट के अनुसार आप अपने हर खर्चे को अपने बजट में लिख रहे हो।
इससे आपको पता चलेगा कि आपने इस महीने कितने रुपए का खर्चा कर दिया है। तो आप इससे फालतू के खर्चे करने से बच सकते हो तो इसलिए Monthly Budget बनाना बहुत जरूरी है।