Monthly Budget बनाकर पैसे कैसे बचाते हैं?

साथियों जैसा की आप सभी को बहुत है कि आजकल के जमाने में लोगों की कमाई तो होने लगी है। लेकिन लोगों के खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं जिसकी वजह से वह कमाई करते हुए भी गरीबी में जिंदगी बिता रहे हैं या फिर यूं कहें कि बड़ी परेशानी में जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन साथियों यकीन मानिए लोगों के खर्चे ज्यादा नहीं है लोगों की लापरवाही उसे कर्ज में डुबो रही है या फिर यूं कहें कि उनके पैसे ज्यादा खर्च इसलिए हो रहे हैं।

क्योंकि लोग लापरवाही करते हैं जिसमें बहुत सारी लापरवाही नजर आती है। लेकिन एक लापरवाही सबसे बड़ी होती है मंथली बजट ना बनाना अगर आप भी मंथली बजट नहीं बनाते हो तो यकीन मानिए आप महीने के कुछ ऐसे पैसे खर्च कर देते हो जिनको खर्च करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को हम बताने वाले हैं कि Monthly Budget बनाकर आप पैसे कैसे बचा सकते हैं। अगर आप का भी यही हाल है कि आप पैसे तो अच्छे काम लेते हो लेकिन महीने के अंत में आपके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचते हैं या फिर यूं कहें कि आपको किसी से पैसे उधार या फिर कर्ज लेने की नौबत तक आ जाती है।

ऐसे में अगर आज के आर्टिकल को आप ध्यान पूर्वक पढ़ लेते हो तो यकीन मानिए आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको हर महीने में कुछ ना कुछ बचाने की आदत पड़ जाएगी और आप किसी से कर्ज फिर उधार लोगे नहीं किसी को कर्ज या फिर उधार देने लग जाओगे तो क्या है वह तरीका Monthly Budget का जिसको बनाकर हम अपने पैसे बचा सकते हैं। वह आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानने को मिल जाएगा।

Monthly Budget बनाकर पैसे कैसे बचाते हैं?

Monthly Budget Kya Hai?

साथियों सबसे पहले हमें यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार Monthly Budget क्या है या फिर Monthly Budget किसे कहते हैं।इसको उदाहरण के माध्यम से मैं आप को समझाना चाहूंगा कि मान लीजिए आप कोई व्यापार शुरू करना चाहते हो लेकिन समस्या यह है कि आपके पास सिर्फ ₹100000 ही है।

तो ऐसे में आप ऐसा व्यापार शुरू करना चाहते हो जो ₹100000 में अच्छे से हो जाए जाने कि आपके पास जो ₹100000 हैं वह आपका बजट है बजट को आप क्षमता भी कह सकते हो कुल मिलाकर आपकी कैपेसिटी कितनी है कि आप ₹100000 तक व्यापार में खर्च कर सकते उससे ज्यादा नहीं खर्च कर सकते वह जो ₹100000 है।

वह आप का मतलब आपको ऐसा व्यापार शुरू करना चाहते हो जिसमें ₹100000 तक का ही खर्चा हो।तो इस तरीके से Monthly Budget से तात्पर्य हो जाता है कि आपका एक महीने में खर्च कितनी है उसको ही Monthly Budget कहा जा सकता है।

कुल मिलाकर आप पहले से यह डिसाइड कर लेते हो कि आपको इस महीने कितने रुपए खर्च करने हैं और कार्य में किस पैसों को खर्च करना है या फिर किस किस काम में उन पैसों का खर्च कर सकते हो।

Monthly Budget क्यो बनाये?

ऊपर दी गई जानकारी से आप नहीं समझ लिया होगा कि Monthly Budget किसे कहते हैं। अभी आपके मन में सवाल आया होगा कि Monthly Budget क्यों बनाते हैं। क्योंकि इसके पीछे कोई कारण होगा इससे हमें कोई फायदा होगा तभी हम Monthly Budget बनाते होंगे वरना Monthly Budget बनाने का हमारा मकसद कुछ हो या नहीं और बिना मकसद के इंसानों की फितरत यही है कि वह कुछ करते नहीं है।

जहां पर उनको कुछ फायदा दिखता है या फिर वह वही काम करते हैं जिनमें उनको कुछ फायदा हो रहा हो। ऐसे में सवाल निकल कर आता है कि Monthly Budget क्यों बनाए तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि मान लीजिए आपकी कमाई महीने की ₹20000 है। ऐसे में अगर आप अपना एक Monthly Budget बना लेते हो कि मुझे महीने में इतने रुपए खर्च करने हैं।

और इतने रुपए को सेव करना है मान लीजिए आपने डिसाइड कर लिया कि मेरी कमाई ₹20000 होती है मैं इसमें से ₹15000 खर्च कर दूंगा जिसमें आपका घर खर्चा भी हो गया और आप के ऊपर लगने वाले खर्च हो गए हो।कुल मिलाकर आपके पूरे परिवार पर लगने वाले खर्चों को आपने ₹15000 तक सीमित कर दिया कि मुझे ₹15000 ही खर्च करनी है।

और ₹5000 सेविंग करनी है। ताकि भविष्य में मुझे किसी काम को करने में रुपए की जरूरत हो तो मैं ₹10 को इस्तेमाल कर सकूं जब आपने बजट बना लिया है और बजट के अनुसार जितने भी आपके खर्चे होते हैं उनको अगर आप नोट कर लेते हो तो आपको पता रहता है।इस महीने मेरी कमाई कितने रुपए की है और मैंने खर्चा कितने रुपए का कर लिया है।

अब जैसे-जैसे महीने के दिन बीतते जाएंगे आपके खर्चे भी होते जाएंगे और आपने पैसे भी खर्च करने शुरू कर दिए होंगे।कोई फालतू खर्चा करने की सोचोगे उस टाइम आप अपने बजट को देखोगे कि मेरा बजट इतना रुपए हैं और यह जो खर्चे हैं वह मैं कर रहा हूं ऐसे में आपको अपने बजट के बारे में पता होगा पहले से कि मेरा बजट ₹15000 हैं और इस महीने मेरा इतना खर्चा हो गया है।

ऐसे में अगर आप कोई फालतू खर्चा करने की सोच रहे हो तो आप वहीं पर रुक सकते हो।क्योंकि आपको पहले से पता है कि इस महीने मेरा पहले से इतना खर्चा हो चुका है और मेरा बजट इतना नहीं है। ऐसे में आप फालतू खर्च ना करके अपने जरूर हिसाब से जो खर्च करते हैं उनको करोगे इससे यह होगा कि आपने जो बजट बनाकर रखा है।

उसी के अनुसार आप खर्च करोगे तो जो आपने सोचा है कि ₹5000 में बचाओं वह बचा पाओगे कुल मिलाकर बनाने का फायदा यह है कि आप फालतू खर्चे नहीं करोगे जो जरूरी खर्च हैं वही करोगे जिससे होगा यह अपनी कमाई से कुछ पैसे बचा पाओगे भविष्य में कभी आपको उन पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप उन पैसों को अपनी मुसीबत के समय में इस्तेमाल कर सकते हो तो आपको किसी से पैसे उधार लेने की जरूरत नहीं है।

और पैसे कर्ज पर लेने की जरूरत नहीं है। इससे आपके और आपके परिवार की स्थिति बढ़िया रहेगी और आपने जो सपने देखते हैं। उन सपनों को साकार कर पाओगे। Monthly Budget बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पता रहता है कि आपने कितने रुपए खर्च कर दिए हैं और आप कितने रुपए बचते हैं।

उसी के अनुसार आप पैसे खर्च करते हो अगर आप उनको बचाकर पैसे खर्च नहीं करते हो तो यकीन मानिए अगर आपकी कमाई ₹20000 हैं तो आप महीने के ₹40000 खर्च कर दोगे क्योंकि आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपने कितने रुपए खर्च किए हैं। जब हमें पता नहीं चलता है कि हमने कितने रुपए खर्च किए हैं तब हमारा दिमाग यही कहते हैं कि इस चीज को भी फालतू की जिससे कि आप जाते हो और से निकलने में कितना समय लगता है।

यह बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर एक बार कर लिया तो अगर आप बजट नहीं बनाते हो तो कर्ज चुका नहीं पाओगे। क्योंकि आपके खर्चे बेलगाम हो जाएंगे आपके ऊपर आपका नियंत्रण नहीं रहेगा ऐसे में Monthly Budget बनाना बहुत जरूरी है। अभी आप समझ गए होंगे कि Monthly Budget बनाना क्यों जरूरी है।आगे आपको विस्तार से बताया जाएगा कि Monthly Budget कैसे बनाया जाता है वह भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके।

Monthly Budget कैसे बनाए मोबाइल से

दोस्तों Monthly Budget बनाने के लिए आपको थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए उसी के बाद में आप Monthly Budget बना सकते हो यह पहले की बात थी लेकिन जब से smartphone आया है तो मोबाइल आपके पास हर समय रहता है। ऐसे में आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके बजट बना सकते हो और जब भी आप कोई खर्चा करते हो तो उस खर्चे को अपने मोबाइल में लिख सकते हो। जिससे कि आपको पता चल जाए कि आपने इतने रुपए का Budget बनाया था।

वह इतने रुपए आपने खर्च कर दिए हैं और साथ में आप यह भी पता कर पाओगे कि आपने कौन-कौन से रुपए किस चीज को खरीदने में या फिर इस काम को पूरा करने में खर्च किए हैं। ऐसे में अगर आप मोबाइल से Budget बनाना चाहते हो मोबाइल से Monthly Budget बनाना चाहते हो तो google play store से Isave Money नाम का Monthly Budget App डाउनलोड करना होगा।

यह एप्लीकेशन आपको google play store पर फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाएगा जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।डाउनलोड करने के बाद में इस एप्लीकेशन के होम पेज पर आप आ जाओगे यहां पर आपको Monthly Budget बनाने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है।

और बटन पर क्लिक करने के बाद में यहां पर आपको अपनी Budget का नाम दे देना है। Budget का नाम आप महीने का नाम दे सकते हो जिससे कि आपको पता चल सके कि इस महीने आप ने कितने रुपए खर्च किए हैं या फिर अगर बाद में आप किसी महीने का Budget फिर से देखना चाहोगी उस महीने में कितने रुपए खर्च हुए थे।

तो आपका नाम से आसानी से पता कर पाएंगे यहां पर आपको समय अवधि भी सेट करने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप महीने की 1 तारीख से लेकर महीने की आखिरी तारीख को सेट कर सकती हो और इस दौरान किए जाने वाले खर्चों का विवरण आप दे सकते हो।एक बार Budget बनाने के लिए यह सब कुछ करने के बाद में आपको महीने की 1 तारीख को ही डिसाइड कर लेना है कि आपको कौन-कौन से काम के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं।

जैसे कि आप यहां पर पहले से एक लिस्ट बना सकते हो कि मुझे घर का राशन लाने के लिए इतने रुपए खर्च करने हैं। वह पहले से आप Budget में लिख सकते हो।इसके अलावा अगर आपको कोई और खर्चा महीने में करना है वह आप यहां पर लिख सकते हो जो जरूरी खर्च हैं वहां पर आपको लिखने हैं। उसके बाद में आपको एक-एक करके अपने खर्चों की लिस्ट बना लेनी है।

और उस खर्चे के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा रुपए कितने खर्च करनी है वह भी लिख देने हैं। इसके अलावा कुछ अदर खर्चे भी होते हैं जो हमें पता नहीं चलता लेकिन वह खर्च करने जरूरी होते हैं। जैसे कि हम कहीं पर जा रहे हैं वाहन आदि की मदद से तो उसमें लगने वाला किराया पहले से हम सेट नहीं कर सकते हमें कितना रुपया का किराया देना पड़ेगा।

क्योंकि हमें कभी भी कहीं पर जाने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में उसको पहले से डिसाइड नहीं किया जा सकता उसमें आपको कितने रुपए खर्च करने पड़ेंगे तो ऐसे में आप ए कदर खर्चे की लिस्ट बनाई जिसमें आप कुछ बजट क्योंकि मुझे ₹2000 अन्य खर्चों में भी इस्तेमाल करने से आप उनको भी लिख सकते हो, जैसे कि आप की लिस्ट बन जाएगी उसके बाद मैं आपका Budget बनकर तैयार हो चुका है।

इस Budget को इस्तेमाल करने के लिए आप इतना कर सकते हो आप कोई चीज खरीदी हो या फिर किसी भी प्रकार का खर्चा करते हो तो आप उसका विवरण आप अपने मजाक में डाल दोगे आपने खा लिया है और उसमें आपके ₹4000 खर्च हो गए हैं। ऐसे में आप अपने एप्लीकेशन को ओपन करो और जो आपने Budget बनाया है।

Budget में घर के खर्चे वाली लिस्ट निकालो गे और उसमें आपने जो जो खर्च किए हैं वह खर्चे लिखोगे और उसमें कितने रुपए खर्च किए हैं। उसके बाद में आपको पता चल जाएगा कि आप घर खर्च के लिए या फिर के लिए कितने रुपए का Budget बनाया था और आपका असल में कितना रुपए का खर्चा आ गया है जो भी आप करते हो उसके हिसाब से आपको यहां पर लिखते जाना है।

जब भी आप फालतू का खर्चा करने की सोचो उस टाइम आप अपने बजट को देखो कि मेरा बजट कितने रुपए का था और मैंने इस महीने कितने रुपए खर्च कर दिए हैं। अगर कोई जरूरी काम से पैसे खर्च नहीं कर रहे हो फालतू के खर्च में पैसे खर्च कर रहे हो तो पहले अपने बजट को देख लो कि मैंने क्या-क्या काम कर लिए हैं और कर सकते हैं।

और मेरा Budget क्या है इससे आप फालतू के करने में ओके और आप फालतू के खर्चे करने से मना कर सकते हो।इस तरीके से आप बजट बनाकर फालतू के खर्चे करने से बच सकते हो जैसे ही आपका एक महीना पूरा हो जाता है तो अगले महीने का फिर से आपको Budget बनाना है।

और इस तरीके से आप को हर महीने का Budget बनाकर अपना काम चलाना है। जिससे कि आप पैसे बचा सकते हो और मुसीबत के समय में उन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसमें हमने आपको Monthly Budget के बारे में बताया है कि Monthly Budget क्या होता है और कैसे आप Monthly Budget बनाकर अपने पैसों को बचा सकते हो और बचाये पैसों को आप अपनी मुसीबत के समय में इस्तेमाल कर सकते हो।

जैसे कि आप किसी भी प्रकार का कर्जा लेने से बच सकते हो और अपनी जिंदगी को खुशहाल बना सकते हो। आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment