Money Manager App Kya Hai – Kaise Use Karte Hai?

साथियों इंटरनेट की दुनिया में application एक ऐसी चीज है जिसकी कमी नहीं है। क्योंकि आए दिन नए नए application इंटरनेट पर आते रहते हैं और Money application में आपको कुछ नया-नया देखने को मिलता ही रहते हैं। ऐसे में मार्केट में एक बहुत ही पुराना application मौजूद है।

जिसका नाम है Money Manager अब बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता है और बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। लेकिन जिन लोगों के पास Money Manager application नहीं है। उन लोगों को पता नहीं है कि Money Manager application क्या है।अगर आप भी जानना चाहती हो Money Manager क्या है।

और Money Manager application का कैसे इस्तेमाल करते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज किस आर्टिकल में आपको हम बताने वाले हैं कि कैसे आप Money Manager application को डाउनलोड करोगे और Money Manager application का इस्तेमाल कैसे करते हैं।

यहां पर हमने आपको Money Manager application के बारे में हर एक छोटे बड़े सवालों के जवाब प्रदान किए हैं। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।

Money Manager App Kya Hai - Kaise Use Karte Hai?

Money Manager App Kya Hai?

Money Manager एप्लीकेशन इस्तेमाल करने से पहले आपको जाना होगा कि Money Manager application क्या है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा Money Manager Expense And budget App है। इसका मतलब है कि इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने खर्चे और कमाई का हिसाब रख सकते हो।

इस application में आप अपने द्वारा किए गए खर्च का विवरण देख सकते हो और साथ में आपको कितने रुपए की कमाई हुई है।वह भी आप देख सकते हो एक बहुत ही बढ़िया है। जिसमें आप आसानी से अपने द्वारा किए गए खर्च का विवरण देख सकते हो और साथ में आप ने कितने रुपए की कमाई की है।

उसका विवरण भी आप इस application में रखते हो आप इस्तेमाल करके अपने जीवन में एक प्रकार से अपने खर्चे पर लगाम हासिल कर सकते और आपने कितने रुपए का खर्चा किया है।उसकी जानकारी रख सकते हो जिससे कि आपको फालतू के खर्चे करने से छुटकारा मिल जाए।

Money Manager App Kaise Download Kare?

Money Manager application को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना होता है और उसके बाद में आप आसानी से प्ले स्टोर की मदद से Money Manager application Download कर सकते हो आपको play store पर सर्च करना होगा।

Money Manager उसके बाद में आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इस application को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड होने में थोड़ा समय लग सकता है इस दौरान आपको इंतजार करना है तो थोड़े समय के इंतजार के बाद में आपके मोबाइल में Money Manager application Download और इंस्टॉल हो जाएगा।

अभी आप जिस तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हो आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहूंगा कि Money Manager application को Download करना एकदम फ्री है आप आसानी से और फ्री में google play store की मदद से Money Manager application को Download कर सकते हो डाउनलोड करने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

How to use Money Manager App?

Money Manager application को Download करने के बाद में लोगों को इस को इस्तेमाल करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर आप भी Money Manager application का इस्तेमाल करना जानना चाहते हो तो यहां पर हमने आपको आसानी से बताया है।

कि कैसे आप Money Manager application का इस्तेमाल कर सकते हो मैं आपको अपने खर्च करना होता है सबसे पहले आपको इतने मंथली वाइज अपने खर्चे और बजट का विवरण देना होता है। आपको 1 तारीख के दिन अपना बजट बनाना होता है कि आपको इस महीने कितने रुपए खर्च करने हैं।

और कितने रुपए आप खर्च कर सकते हो मान लीजिए आप ने इस एप्लीकेशन में अपना खर्चा ऐड करने के लिए एक केटेगरी ऐड की जिसमें आपने कैटेगरी में घर का राशन का सामान लिख दिया है। मतलब कि अपने घर के राशन के सामान की एक केटेगरी बना ली।

और आपने महीने के पहले दिन ही डिसाइड कर दिया कि इस महीने मुझे इतने रुपए का राशन का सामान लाना है। मतलब कि आपने पहले से ही उसका बजट बना दिया इस तरीके से आपको महीने में जितने भी जरूरी खर्चे करने हैं उन सभी की कैटेगरी बना लेनी है और उन सभी का बजट फिक्स कर देना है।

कि मुझे इस महीने इस चीज में इतने ही रुपए खर्च करने हैं। इससे ज्यादा नहीं करने हैं। अगर आप इसमें चाहो तो अपने इनकम भी ऐड कर सकते हो जिससे कि आपको पता चलता रहे कि इस महीने आपने कितने रुपए खर्च कर दिए हैं और आपकी कमाई इस महीने कितनी हुई है।

उसके बाद में महीने में जब भी आप कोई खर्चा करो तो उस खर्चे को इस एप्लीकेशन में ऐड कर सकते हो जिससे कि अगर आपको बाद में देखना हो कि आपने कौन से खर्चे के लिए कितने रुपए खर्च किए हैं।

तो वह आप देख सकते हो तो इस तरीके से आप इसमें अपने खर्चे और अपनी इनकम को एक बजट बनाकर रख सकते हो और अपने बजट के अनुसार ही पैसे खर्च कर सकते हो जिससे कि आपको पता चलता सके कि आपने इस महीने कितने रुपए का खर्चा किया है।

इस एप्लीकेशन में बजट बनाकर करने से फायदा यह होगा।कि आप फालतू के खर्चे करने से बच जाओगे।तो इस तरीके से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने पालतू के ऊपर कंट्रोल कर सकते हो।

Last Word – Money Manager App

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Money Manager application के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने आपको विस्तार से बताया है कि Money Manager application किस तरीके का एप्लीकेशन है और Money Manager application क्या है।

साथ में हमने आपको Money Manager application Download करने से लेकर Money Manager application का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करते हैं उसकी भी जानकारी विस्तार से बताई है। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment