दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि आज के जमाने में English आना कितना जरूरी है। अगर आपको English नहीं आती है तो आप अपने काम को अच्छे से नहीं कर पाओगे जहां पर आपको ₹100 की वैल्यू मिलनी चाहिए वहां पर आपको हो सकता है 20 ₹30 की वैल्यू मिले।
ऐसे में अगर आपको English आती है तो पूरी संभावना ही रहती है कि आपको ₹100 की वैल्यू मिल जाए लोगों को ना आने का कारण होता है लोग English से डरते हैं और उनके पास संसाधनों की कमी होती है इसकी वजह से वह इंग्लिश नहीं लिख पाते ऐसे में English ना पढ़ने का जो भी कारण हो सीखने का एक कारण होना चाहिए।
और वह कारण मैं आपको दे देता हूं कि अगर आपको अपनी जिंदगी में कामयाब आदमी बनना है और उस में अड़चन पैदा कर रहा है इंग्लिश नहीं आना तो यही कारण बहुत है English सीखने के लिए ऐसे में अगर आप English सीखना चाहते हो तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके English सीख सकते हो यह इतना आसान है।
कि आप सोच नहीं सकते अगर आपको English सीखना है अपने मोबाइल के इस्तेमाल से तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है कि आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके English सीख सकते हो।

Best App For Learning English
साथियों जैसा की आप सभी को पता है कि मोबाइल से अगर हम कोई चीज सिख रहे हैं तो उसके लिए हम कोई ना कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में English सीखने के लिए भी हम किसी ना किसी application का सहारा लेंगे तो यहां पर आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी application मिल जाएगी जो आपको इंग्लिश सिखाने का दावा करती है। लेकिन सबसे बेस्ट English कौन सा है।
आप लोगों के लिए इंग्लिश सीखने के लिए वह मैं आपको बताना चाहूंगा तो English सीखने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन Hello English English है। यह google play store पर आपको फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाता है। अगर आप इसे उसके बाद में आपको इसकी तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा कि आपको इंग्लिश आती है।
यहां पर आपने इंग्लिश सीखी है तो इससे बढ़िया बात क्या हो सकती है। अभी आप समझ गए होंगे कि इंग्लिश सीखने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन सा है और यहां पर आपको एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा आगे हम जाने वाले हैं कि इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद भी इस तरीके से इस्तेमाल करना है और यहां से English कैसे सीखनी है।
Hello English App Se English Kaise Sikhe?
दोस्तों Hello English application से इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Hello English application को डाउनलोड करना होगा।डाउनलोड करने के बाद में इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए आप अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हो या नहीं कि आप इस एप्लीकेशन में फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर सकते हो।
अगर आपके पास Facebook का अकाउंट नहीं है तो यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर डाल कर भी इसमें लॉगिन कर सकते हो लॉगिन करने के बाद में आपको सबसे पहले यह पूछा जाएगा यानी कि आपको एक छोटा सा सर्वे कंप्लीट करना होगा जिसमें आपको सबसे पहले यह पूछा जाएगा कि आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है या फिर आप शुरुआत से शुरू करना चाहते हो। अगर आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है तो आपको बता देना है कि मुझे थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है। अगर आपको बिल्कुल भी इंग्लिश नहीं आती है तो बता देना है मुझे बिल्कुल भी English नहीं आती है।
उसके बाद में अगर आपने सेट किया है कि आपको थोड़ी बहुत English आती है तो एक छोटा सा टेस्ट देना होगा उसकी मदद से यह पता लगाया जाएगा कि आपके English का स्तर कितना है। अगर आपने यह सिलेक्ट किया है कि मुझे बिल्कुल भी इंग्लिश नहीं आती है तो आप डायरेक्ट होम पेज पर पहुंच जाओगे। अगर आपने थोड़ी बहुत English आती है वाला ऑप्शन सेट किया है।
आपको देने को बोला जाएगा वह टेस्ट आपको देना है और आप पहुंच जाओगे उसके बाद में आप के इंग्लिश के सत्र को देखते हुए रोज के कुछ लेशन आपको दिए जाएंगे कुछ पाठ आपको पढ़ाए जाएंगे जहां पर आपको English सिखाई जाएगी English सिखाने का एक अलग तरीका है। हर रोज 10:15 मिनट आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना है।
जिसमें दिए गए पाठ्यक्रम को पूरा करना होगा यहां पर आपको इंटरेस्टिंग गेम के साथ पहले चीजों को सिखाया जाएगा और उसके बाद में अगर आप उस चीज को सीख गए हो तो आपको उसकी प्रेक्टिस करने का भी मौका दिया जाएगा कुल मिलाकर 1 दिन के अंदर थोड़ी सी इंग्लिश आपको सिखाई जाएगी।
और उसकी पूरी तरीके से आपको करवा दी जाएगी ताकि आगे भविष्य में इसका इस्तेमाल करना हो आपको और आसानी से इस्तेमाल करेंगे थोड़ी-थोड़ी करके पूरी इंग्लिश सीख जाएगी और उसके बाद में आपको English का टेस्ट देना होगा।यहां पर English के टेस्ट में आपको आज तक जितने English सिखाई गई है।उसके हिसाब से उसी में से यहां पर English के टेस्ट दिए गए हैं।आपको टेस्ट को कंप्लीट करना है।
उसके बाद में आपको देखना है कि आपको टेस्ट नंबर मिले हैं अगर आपको टेस्ट में 100 में से 70 प्लस नंबर मिल जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अच्छे काशी English आने लगी है। फिर भी आपको थोड़ी और प्रैक्टिस करने की जरूरत है इसके लिए आपको फिर से इस एप्लीकेशन को डिलीट करना है ।
और डिलीट करने के बाद भी फिर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट ओपन कर लेना है यहां पर आपको फिर से पूछा जाएगा कि आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है या फिर नहीं इस बार आप को मुझे इंग्लिश आती है वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर टेस्ट दे देना है जैसे ही आप टेस्ट देते हो तो आप के इंग्लिश के लेवल के हिसाब से फिर से आपको रोज के कुछ पाठ जहां पर आप को आप के English के सत्र के अनुसार पाठ दिए जाएंगे तो हो सकता है।
कि यह 10 से 15 दिनों के पाठ हो और 10 से 15 दिनों के बाद में आपको अच्छी English में आपने जो चीजें नहीं थी या फिर आपने सीखने के बाद भी उसको अच्छे से नहीं समझा था तो आप इस दौरान सीख सकते हो। उसके बाद मैं आपको फिर से टेस्ट देना है और टेस्ट देने के बाद में आप के जितने भी नंबर आए हैं।उसके हिसाब से आपको से टिकट मिल जाएगा तो इस तरीके से आप Hello English application का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से English सीख सकते हो।
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप लोगों के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लीकेशन लेकर आया हूं जिसकी मदद से आप इंग्लिश सीख सकते हो यहां पर आपको विस्तार से जानकारी दी गई है कि आप कौन सी एप्लीकेशन का कैसे इस्तेमाल करके इंग्लिश सीख सकते हो।
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और इससे आपको इंग्लिश सीखने में बड़ी मदद मिली होगी।हम जल्द ही मिलते हैं आप लोगों के लिए एक नहीं जानकारी लेकर तब तक के लिए आप बने रहिए।