Mobile Me Hindi Me Kaise Likhe? 2022

दोस्तों आजकल मोबाइल में लोग हर एक प्रकार के काम को आसानी से कर लेते हैं। लेकिन एक काम अभी है जो लोगों को मुश्किल लगता है वह है मोबाइल में Hindi में लिखना क्योंकि लोगों को Hindi में लिखने में दिक्कत आती है क्योंकि मोबाइल में जो keyboard आता है उसमें एक Hindi बहुत ही कठिन लिखने में लगती है।

ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हो कि मोबाइल में Hindi में कैसे लिखें तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना तो साथियों मोबाइल में Hindi में लिखने के लिए आपको बहुत सारे keyboard मिल जाते हैं। लेकिन सभी keyboard आपके लिए अच्छे नहीं होंगे कुछ keyboard आपके लिए बनाए ही नहीं गए होंगे।

क्योंकि सभी keyboard आपके लिए सूट नहीं होंगे ऐसे में आपको इस्तेमाल करना चाहिए देश Desh Hindi Keyboard इस keyboard की खास बात यह है कि अगर आप इसमें इंग्लिश में लिखोगे तो भी आप उसको हिंदी में बदल पाओगे मतलब कि अगर आपने लिखा “Aapka Naam Kya Hai”।

तो यह एप्लीकेशन हिंदी में आपको “आपका नाम क्या है” लिख कर दे देगा इस तरीके से इस keyboard का इस्तेमाल करके आप हिंदी में लिख सकते हो इसमें दोनों तरीके हैं मतलब आप अगर आप डायरेक्ट हिंदी में लिखना चाहो तो भी ले सकते हो।

अगर आप इंग्लिश में लिख कर उसको हिंदी में बदलना हो तो वह भी लिख सकते हो और साथ में इसमें आपको वॉइस टाइपिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आप बोल करके भी हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिख सकते हो।

Mobile Me Hindi Me Kaise Likhe? 2022

Desh Hindi Keyboard Kya hai?

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह keyboard है और इसमें हिंदी शब्द का इस्तेमाल किया गया है तो इसका मतलब आप यह समझ सकते हो कि यह एक Hindi Keyboard जिसमें आप हिंदी में लिख सकते हो इसमें आप पर बहुत ही आसानी से आपके जो Einglish में भी लिख सकते हो।

Einglish को Hindi में भी बदल सकते हो। इस एप्लीकेशन की मदद से इंग्लिश में भी लिखना बहुत ही आसान है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप बोल करके भी टाइप कर सकते हो और बोल कर के जो आप टाइप करोगे वह आप Einglish में भी टाइप कर सकते हो अगर आप चाहो तो उसको Hindi में भी टाइप कर सकते हो।

और साथ में अगर आप बोलकर Einglish में टाइप करना चाहो तो भी कर सकते हो।
तो कुल मिलाकर यह Keyboard Application कमाल का Application है।

Desh Hindi Keyboard Se Hindi Me Kaise Likhe?


साथियों हमने आपको बता दिया है कि आपको अगर Hindi में लिखना है अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके तो आपको Desh Hindi Keyboard कोई Download करना चाहिए क्योंकि इस Keyboard में आपको बहुत सारे फंक्शन मिल जाते हैं। अब इस Keyboard का इस्तेमाल करके आप को हिंदी में कैसे लिखना है।

उसकी पूरी जानकारी नीचे आपको विस्तार से बताई गई है तो दी गई जानकारी को आप अच्छे से समझने के बाद भी फॉलो कर सकते हो।

  • सबसे पहले Google play store से Desh Hindi Keyboard को Download कर ले।
  • उसके बाद में इस एप्लीकेशन को ओपन करें और कुछ परमिशन अलाव कर दें।
  • उसके बाद में इसमें कुछ सेटिंग दी गई है जिसमें आप अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हो।
  • लैंग्वेज में आप अपनी मनपसंद की भाषा ऐड कर सकते हो जैसे Hindi Einglish और भी भाषा आप ऐड कर सकते हो।
  • उसके बाद में इससे Keyboard को आपके मोबाइल का Keyboard के रूप में सेट कर देना है।
  • उसके बाद में अगर आप इस Keyboard की मदद से लिखना चाहोगे तो आप आसानी से लिख सकते हो।
  • अगर आप इस Keyboard की मदद से Einglish में लिखना चाहते हो तो आपको Einglish Keyboard मिल जाएगा आप आसानी से लिख सकते हो।
  • अगर आप इस Keyboard की मदद से Hindi में लिखना चाहते हो तो Keyboard के आखिरी में आपको एक ‘अ’ ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आप आप Hindi में लिख सकते हो।
  • Hindi में लिखने के लिए आपको Hinglish में लिखना होगा और Hinglish में जो भी आप लिखोगे वह हिंदी में टाइप हो जाएगा।
  • मतलब कि अगर आप इंग्लिश में लिखते हो कि ” Mera Naam Ram Hai” तो यह एप्लीकेशन आपके उस Einglish में लिखे गए शब्द को Hindi में बना देगा और लिख कर दे देगा कि मेरा नाम राम है।
  • इस तरीके से बड़ी आसानी से आप Hindi और English में दोनों में लिख सकते हो।
  • अगर आपको बोलकर कुछ लिखना है तो इसमें आपको ऊपर की ओर एक माइक नजर आ जाएगा उस माइक के बटन पर क्लिक करना है और आपको बोलना शुरू कर देना है।
  • आप जो भी बोलोगे वह हिंदी में लिखकर आ जाएगा।
  • अगर आप Hindi में ना लिखकर Hinglish में लिखना चाहो तो भी आप लिख सकते हो।
  • जब भी आप माइक पर क्लिक करोगे तो आपको दो बटन देखने को मिल जाएंगे A/अ
  • A/अ इस प्रकार से आपको यह दो बटन देखने को मिल जाएंगे।
  • अगर आप पहले वाले पर क्लिक करके यानी “A” पर क्लिक करके आप बोलना शुरू करते हो तो आपका A/अ में लिखना शुरू हो जाएगा।
  • अगर आप दूसरे वाले बटन यानी “अ” पर क्लिक करके बोलना शुरू करोगे तो Hindi में शुरू हो जाएगा।
  • इस तरीके से आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिख सकते हो अगर आप चाहो तो Hinglish में भी लिख सकते हो।

इस तरीके से आप इस Application का इस्तेमाल करके और इससे Keyboard का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में हिंदी में लिख सकते हो आप को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा।


    आज आपने क्या सीखा?

    साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसमें आपने सीखा के किस तरीके से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में Hindi में लिख सकते हो। इसमें हमने आपको Desh Hindi Keyboard के बारे में बताया है। इस Keyboard की मदद से आप हिंदी इंग्लिश दोनों में लिख सकते हो।

    और भी बहुत सारे फीचर इस एप्लीकेशन और इस Keyboard में आपको देखने को मिल जाते हैं। इन फीचर्स का आपको कैसे इस्तेमाल करना है उसकी जानकारी आज इस आर्टिकल में हमने आपको प्रदान की है। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

    Leave a Comment