तो साथियों आज हम आ चुके हैं एक ओर नई जानकारी के साथ इस जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं। कि Mobile charging animation पर फ़ोटो कैसे लगाए। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा जिस एप्लीकेशन का नाम है।
Animation battery charger – Battery Charging Themes. तो यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप जब भी अपने मोबाइल को चार्ज लगाओगे तो तो चार्ज एनिमेशन पर आपकी फोटो दिखाई देगी।
तो साथियो अगर आप भी इस तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने चार्जिंग एनिमेशन पर अपनी फोटो लगाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल में आपको battery charger – Battery Charging Themes Application के बारे में सभी जानकारी मिलने वाली है।
और इस जानकारी का इस्तेमाल करने के बाद आप भी अपने Mobile charging animation पर अपनी फोटो लगा सकते हो।

battery charger – Battery Charging Themes App क्या है?
battery charger – Battery Charging Themes App के साथ यह बहुत ही कमाल के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वालों आप अपना चारजर एनिमेशन पर अपनी फोटो या किसी की भी फोटो लगा सकते हो और फोटो लगाने के बाद अपने मोबाइल का लुक भी अलग ही देखने को मिलेगा।
और गूगल प्ले स्टोर प्रॉपर इसकी अच्छी खासी रेटिंग भी देखने को मिल जाएगी और डाउनलोडर भी आपकी बहुत सारी देखने को मिल जाएंगे अगर आप charging animation पर अपना फोटो लगाना चाहते हो तो एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही कमाल की होने वाली है।
battery charger – Battery Charging Themes App use कैसे करे?
अगर आप भी मोबाइल चार्जिंग एनीमेशन पर फोटो लगाना चाहते हो और आपको इस एप्लीकेशन बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो मैंने आपको कुछ कुछ नीचे स्टेप बताने वाला हूं उनको फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने Mobile charging animation में अपनी फोटो या किसी की भी फोटो लगा सकते हो।
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन लेगा तो उसे अलाउ कर देना है।
- अब हां पर आपको बहुत सारे animations देखने को मिल जाएगा जो भी animations आपको अच्छा लगे उस पर click करना है।
- पहले आपको इनेबल एनिमेशन की सेटिंग को ऑन कर देना है।
- अब आपको ऊपर की साइड में एक राइट का ऑप्सन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करते ही Animation सेट हो जाएगा।
- अगर आप अपना फोटो लगाना चाहते हो तो गैलरी का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आप जिस फ़ोटो को लगाना चाहते हो तो फ़ोटो को स्लेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद आप जब भी चार्ज लगाओगे तो चार्ज एनिमेशन पर आपकी फ़ोटो आएगी।
- ईस तरीके से आप Mobile charging animation पर फ़ोटो लगा सकते हो।
battery charger – Battery Charging Themes App Download कैसे करे?
अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हो तो Google play store पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप को डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उन सभी स्टेप को फॉलो करने बाद आप अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
- सबसे पहले google play store को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें टाइप करना है battery charger – Battery Charging Themes App।
- battery charger – Battery Charging Themes App टाइप करने के बाद पहले ही नंबर पर आपको Battery Charging Themes App देखने को मिल जाएगी।
- अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।
- इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
- तो साथियो इस तरीके से आप google play store से Battery Charging Themes application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आज आपने क्या सिखा?
तो शायद आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा कि कैसे हम अपने मोबाइल के चार्जिंग एनिमेशन में अपनी फोटो कैसे लगा सकते हो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है उस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करना है।
वह कैसे इसको इस्तेमाल करना है यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एकदम आसान भाषा में समझाया गए हैं आशा करते हैं आज कि नहीं जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए यह आज की नई जानकारी आपको कैसी लगी हम मिलते हैं किसी और नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट पर और भी नहीं जानकारी हासिल कर सकते हो तो आज के लिए इतना ही काफी था।