Mivita kya hai? Kaise Use karte hai?

साथियों कभी ना कभी आपने Mivita का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि मैं Mivita आजकल काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोगों को यह काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है।ऐसे में सवाल निकल कर आता है कि Mivita क्या है Mivita किसे कहते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं साथ में आपको यह भी जानना चाहिए कि Mivita इतना वायरल क्यों हो रहा है।

और लोग Mivita का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं। इन्हीं सवालों के जवाब देने के लिए यह आर्टिकल लिख रहे हैं ताकि इन्हीं सभी सवालों के जवाब आपको मिल सके। अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर देखना क्योंकि Mivita आजकल के लोगों के लिए काफी हेल्प साबित हो रहा है।

और लोग मौज मस्ती करने के लिए भी Mivita का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Mivita क्या है और Mivita का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। यहां पर जो भी जानकारी आपको मिलेगी वह जानकारी विस्तार से बताई गई है ताकि आपको Mivita के बारे में कहीं और से जानने की जरूरत ना पड़े और Mivita के बारे में जितने भी सवाल आपके मन में है उन सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाए। तो आइए इन सभी सवालों के जवाब हम जान लेते हैं।

Mivita kya hai? Kaise Use karte hai?

Mivita kya hai?

सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि Mivita क्या है उसके बाद में ही Mivita से जुड़ी बातें सवालों के जवाब जाने चाहिए! तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Mivita एक application है जो आजकल काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। अभी आप को समझना होगा कि Mivita किस प्रकार का एप्लीकेशन है तो Mivita एक video editing application है।

इस application की खास बात यह है कि अगर आपको video editing नही आती है तो भी आप आसानी से इतनी video editing कर सकते हो, क्योंकि Mivita में पहले से वीडियो बनाए हुए आपको मिलते हैं। बस आपको अपनी फोटो ऐड करनी है उसके बाद में आप तैयार हो जाता है।अभी आप समझ गए होंगे कि Mivita एक ऐसा application है जिसमें आप अपनी photo से video बना सकते हो। कुल मिलाकर Mivita एक video editing application है।

Mivita Kitna Popular kyo hai?

सच में सबसे ज्यादा पूछे जाना सवाल है कि Mivita इतना वायरल क्यों है क्योंकि video editing application आपको बहुत सारे मिल जाएंगे तो Mivita मैं ऐसा क्या खास है जिसकी वजह से लोगों के दिलों दिमाग पर यह छाया हुआ है, और इतना ज्यादा पॉपुलर Mivita हो गया है। तो साथियों आपको बताना चाहूंगा कि Mivita में एक ऐसा feature add किया गया है।

जिसकी मदद से आप किसी के भी चेहरे को बदल कर उसकी जगह अपना चेहरा लगा सकते हो या फिर किसी दूसरे का चेहरा लगा सकते हो।इसका मतलब यह हुआ कि Mivita एक Face Swap Video Maker App है। इसमें आपको पहले से बनी हुई कुछ और वीडियो मिलते हैं उनका वीडियो में जो भी लड़का या फिर लड़की का करैक्टर होता है उसकी जगह आप अपनी फोटो लगा सकते हो। कुल मिलाकर इसके वायरल होने का कारण यह भी है।

इसमें एक ऐसा feature है जिसमें आप वीडियो में देख रहे लड़के या फिर लड़की की शक्ल बदल सकते और उसकी शक्ल की जगह आप अपना चेहरा लगा सकते हो यही वजह है कि Mivita का आजकल काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है और इसी वजह से यह वायरल हो गया है।

Mivita App कैसें Download करें?

जैसे ही लोगों को Mivita application के बारे में पता चलता है और इसके खास feature के बारे में पता चलता है तो लोगों का एक ही सवाल होता है कि क्या हम भी Mivita पर किस को डाउनलोड कर सकते हैं अगर हां तो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।तो साथियों मैं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

सबसे पहले आपको अपना google play store को ओपन करना होगा। Mivita आपको google play store आसानी से मिल जाएगा अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद मे यह आपके मोबाइल में इंस्टॉल और डाउनलोड हो जाएगा। उसके बाद में आप आसानी से इसको इस्तेमाल कर सकते हो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Mivita एक फ्री एप्लीकेशन है।

इसका मतलब यह है कि इसको डाउनलोड करने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है तो इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से Mivita application को डाउनलोड कर सकते हो।

How to use Mivita App?

Mivita application से जुड़े हुए बाकी सवालों के जवाब के बाद में आखिरी में सवाल आता है कि मैं Mivita application को कैसे इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले आपको Mivita application को डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद में ओपन करना होगा। उसके बाद में इसके होम स्क्रीन पर आपको बहुत सारी वीडियो देखने को मिलेंगे यह असल में पहले से डिजाइन की वीडियो टेंप्लेट है।

इसमें आप अपनी फोटो ऐड करके वीडियो बना सकते हो। इसमें आपको एक Popular का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा जिस बटन पर click करके आपको वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले template देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा इसमें आपको कैटेगरी भी देखने को मिल जाएगी जिसमें केटेगरी पर वीडियो बनाना चाहते हो उस केटेगरी को आप सेलेक्ट कर सकते हो।

उसके बाद में जो भी video template आपको पसंद आता है उस पर आपको क्लिक करना होता है और उस पर क्लिक करने के बाद मैं आपको अपनी photo add करने का ऑप्शन मिल जाता है। उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी photo को add कर सकते हो और जैसे ही आप अपनी photo add कर दो तो आपकी फोटो से उस तरीके का वीडियो बन कर तैयार हो जाता है।

इसके अलावा इसमें आपको एक प्रकार की फीचरमिल जाती है जिसमें आप किसी दूसरे के चेहरे पर अपना खुद का चेहरा लगा सकते हो या फिर किसी और का चेहरा लगा सकते हो, उसको सेट करना होता है और उसके बाद मैं आपको अपनी फोटो सेट करना होता है। उसके बाद में वीडियो बना कर तयार कर देगा। इस वीडियो को आप आप seve भी कर सकते हो तो इस तरीके से आसानी से Mivita App इस्तेमाल कर सकते हो।

Last Word – Mivita App Kya hai

साथियों वर्तमान समय में Mivita application काफी ज्यादा वायरल चल रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के मन में Mivita application से जुड़े हुए सवाल ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि मैं Mivita application क्या है और यह वायरल क्यों चल रहा है इसको डाउनलोड कैसे करना है।

और Mivita application का इस्तेमाल कैसे करना है ।उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में आप Mivita application से जुड़े हर एक छोटे बड़े सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर अब भी कोई सवाल Mivita application से जुड़ा हुआ आपके मन में है तो कमेंट कमेंट करके जरूर बताएं सवाल का जवाब भी जल्द ही आपको दिया जाएगा।

Leave a Comment