Lockeye App Kaise Use Kare? 2022

Lockeye App – हमारी इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग Application को इस्तेमाल करने के बारे में बताया जाता है यहां पर हम जिस भी Application के बारे में आपको बताते हैं उसका कोई ना कोई ऐसा काम होता है जो आपको और आपके मोबाइल को सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे में इंटरनेट पर एक Application काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है जिसका नाम है Lockeye App.

यह Application आपके मोबाइल को सुरक्षा प्रदान करता है। मान लीजिए आप अपने मोबाइल को कहीं पर रख कर भूल जाते हो और उसके बाद में आप की गैरमौजूदगी में कोई अगर उस मोबाइल के साथ किसी भी प्रकार की हरकत करता है तो आपको अलार्म के द्वारा बता दिया जाएगा कि किसी ने आपकी मोबाइल को छूने की कोशिश की है।

कुल मिलाकर यह Application काफी ज्यादा कमाल का हो जाता है इस Application की मदद से अपने मोबाइल में screen lock पर एक अलार्म सेट कर सकते हो जिस तरीके से आजकल के कारों में देखने को मिल रहा है कि अगर आप किसी कार को छूते हो तो उसका अलार्म बजना शुरू हो जाता है।

उसी तरीके से अगर आपके मोबाइल के साथ अलार्म काम करने वाला है तो कुल मिलाकर आज के इस आर्टिकल में आपको Lockeye App के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी कि यह Application क्या है और किस तरीके से इसका इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को सुरक्षा प्रदान कर सकते हो।

Lockeye App Kaise Use Kare? 2022

Lockeye App kya hai?

दोस्तों अगर हम बात कर रही हैं लोग कि Lockeye App के बारे में तो सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार Lockeye App है तो क्या है और किस तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाता है तो यहां पर हम आपको बताएंगे Lockeye App किस तरीके का एप्लीकेशन है साथियों यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में एक अलार्म अलर्ट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने screen lock पर अलार्म सेट कर सकते हो। उसके बाद में अगर कोई भी आपके मोबाइल का रॉन्ग पैटर्न या फिर रॉन्ग पासवर्ड लगाएगा तो एक अलार्म बजना शुरू हो जाएगा और वह अलार्म तब तक बचता रहेगा जब तक कोई उसका सही पासवर्ड ना कर दें मगर आपने पासवर्ड लगा के रखा है।

तो अगर वह बंदा सही पासवर्ड एंटर करेगा तभी मैं अलार्म बजना बंद होगा और अगर आपने पैटर्न लगा के रखा है तो सही पैटर्न लगाने के बाद में अलार्म बंद होगा। कुल मिलाकर इस तरीके से आप अपने मोबाइल को किसी दूसरे बंदे के द्वारा इस्तेमाल करने से बचा सकते हो। अगर कोई आपकी मोबाइल को चोरी करना भी चाहेगा तो इसमें भी आपकी यह मोबाइल मदद कर सकता है जिससे कि आपको चोरी होने से पहले ही उसके बारे में पता चल जाए।

Lockeye App kaise use kare?

ऊपर दी गई जानकारी की मदद से आपने पता कर लिया होगा Lockeye App इस तरीके का एप्लीकेशन है और आपकी किस तरीके से मदद कर सकता है। अब आप को समझने की जरूरत है कि इस एप्लीकेशन का आपको इस्तेमाल कैसे करना है क्योंकि अगर आप इस एप्लीकेशन का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाओगी तो यह एप्लीकेशन किसी काम का नहीं है।

अगर आप इस एप्लीकेशन का अच्छे से इस्तेमाल करना सीख गए तो आप अपने मोबाइल की screen lock में अलार्म अलर्ट सेट कर सकते हो। तो कुल मिलाकर यह एप्लीकेशन कैसे इस्तेमाल करना है उसकी भी आपको जानकारी होनी चाहिए नीचे दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Lockeye App का इस्तेमाल कर सकते हो तो दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको google play store का इस्तेमाल करके Lockeye App को डाउनलोड कर लेना।
  • यह एप्लीकेशन फ्री में google play store पर उपलब्ध है तो आप फ्री में इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद में आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपके सामने तीन ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे तीन ऑप्शन का इस्तेमाल करना है।
  • सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन में एक Activities का ऑप्शन देखने को मिलता है जहां पर आपको पता चल जाएगा कि आपने कितने दिन में कितनी Activities की है मतलब कि यहां पर आपको पता चलेगा कि आपने या फिर किसी और ने आपके मोबाइल को कितनी बार ओपन किया है पासवर्ड डालकर।
  • उसके बाद में आपको अलार्म अलर्ट का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर आपको पता चलेगा कि कितनी बार यह अलार्म अलर्ट बजा है या फिर आप समझ सकते हो कि कितनी बार आपने या फिर किसी और ने आपके मोबाइल का rong password या फिर rong pattern enter किया है टाइम के साथ आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा।
  • उसके बाद में इसमें आपको एक सेटिंग का ऑप्शन दिया गया है जहां पर आप अपने मोबाइल की सेटिंग को एडजेस्ट कर सकते हो।
  • यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा activate alarm tone इसको आप को ऑन कर देना है।
  • इसको ऑन करने का फायदा यह होगा कि अगर कोई आपके इस स्क्रीन लॉक का पासवर्ड दर्ज एंटर करता है तो अलार्म बजना शुरू हो जाएगा और जब तक वह आपके मोबाइल का सही पासवर्ड एंटर नहीं कर देता यह अलार्म बजता रहेगा।
  • यहां पर दो प्रकार की टोन दी गई है जिसको आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हो जो भी रिंगटोन आपको पसंद आती है उसको आप अलार्म टोन के रूप में सेट कर सकते हो।
  • उसके बाद में आपको इसमें एक नया ऑप्शन मिलता है सेटिंग के ही अंदर जिसका नाम है Number of Attempt इसमें आपको उतने नंबर को सेट करना है कि कितनी बार रॉन्ग पासवर्ड इंटर करने पर आपका यह अलार्म बजना शुरू हो जाएगा।
  • यहां पर आप 1, 2 ,3 कितना भी सेट कर सकते हो लेकिन आप की सिक्योरिटी के लिए आपको एक सेलेक्ट करना चाहिए।
  • उसके बाद में आपको इस एप्लीकेशन को एक्टिवेट करना होगा एक्टिवेट करने के बाद में यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में काम करना शुरू कर देगा
  • इस एप्लीकेशन को activate करने के लिए इसमें activate सेक्शन पर क्लिक करना है जहां पर आपको एक switch off phone करने का बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप उस पर क्लिक करोगे तो आपसे कुछ सेटिंग करने के लिए बोला जाएगा आपको आपके को on कर देना है।
  • setting on कर देने के बाद में यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में काम करना शुरू कर देगा और उसके बाद में अगर कोई बंदा है या फिर आप खुद भी गलत पासवर्ड एंटर करते हो तो अलार्म बजना शुरू हो जाएगा।

इस तरीके से बड़ी आसानी से आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने एंड्राइड मोबाइल में सिक्योरिटी सिस्टम ऐड कर सकते हो और उसके बाद में अगर आपके द्वारा भी गलत पासवर्ड एंटर किया जाता है तो अलार्म बजना शुरू हो जाएगा। अगर कोई दूसरा भी आपके मोबाइल में screen lock पर Password गलत एंटर करता है।

तो अलार्म बजना शुरू हो जाएगा और इस अलार्म को बंद करने के लिए सही Password enter करना होगा तभी जाकर यह अलार्म बंद होगा। तो इस तरीके से आप अपने मोबाइल में एक सिक्योरिटी ऐड कर सकते हो और अपने मोबाइल को किसी दूसरे के द्वारा इस्तेमाल किए जाने से बचा सकते हो। अगर कोई चोर भी आपके मोबाइल को चुराने की कोशिश करता है।

तो एक ना एक बार वह आपके मोबाइल का पासवर्ड या फिर pattern देखेगा और जैसे ही वैसे करेगा। आपके मोबाइल में अलार्म बजना शुरू हो जाएगा जैसे कि आपको पता चल जाएगा कि आपके मोबाइल के साथ कोई ना कोई कुछ ना कुछ हरकत कर रहा है।


    आज आपने क्या सीखा?

    अगर आप अपने मोबाइल में अलार्म लोक ऐड करना चाहते हो तो आज का यह आर्टिकल आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन लॉक पर एक अलग प्रकार का अलार्म सेट कर सकते हो।

    जिसके तहत अगर आपके मोबाइल में गलत पासवर्ड इंटर किया जाता तो अलार्म बजना शुरू हो जाएगा जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि आपके मोबाइल के साथ कोई ना कोई किसी ना किसी प्रकार की हरकत कर रहा है जिसे की आपकी सिक्योरिटी बनी रहेगी।

    और आप अच्छी तरीके से अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर पाओ आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके जीवन में किसी ना किसी प्रकार से मददगार साबित होगी। इस जानकारी को अपने तक ही सीमित ना रखें अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    Leave a Comment